Sunday 15 September 2019

Zee Studios की आठ फ़िल्में


ज़ी स्टूडियोज, बड़े ही व्यवस्थित ढंग से, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओँ की फिल्मों का निर्माण और वितरण करता जा रहा है। यह स्टूडियो, इस साल अभी तक मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी, केसरी, द ताशकंद फाइल्स और आर्टिकल १५ जैसी हिंदी फिल्मों तथा पंजाबी फिल्म काला शाह काला और मराठी फिल्म आनंदी गोपाल का निर्माण और वितरण कर चुका है। आगामी दिसंबर तक, इस स्टूडियो द्वारा हिंदी, इंग्लिश, मराठी और पंजाबी में ८ और फ़िल्में निर्मित और वितरित की जाएंगी। आगामी रिलीज़ फिल्मों में सरगुन मेहता और गुरनाम भुल्लर की पंजाबी फिल्म सुर्खी बिंदी के अलावा  सनी देओल निर्देशित बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास, हॉलीवुड की अन्थोनी मारस निर्देशित फिल्म होटल मुंबई के नाम उल्लेखनीय हैं।  जब तक लेख प्रकाशित होगा किच्छा सुदीप और सुनील शेट्टी की कन्नड़ फिल्म पहलवान पांच भाषाओँ हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलायलम में रिलीज़ हो चुकी होगी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की दो फिल्में विक्की कौशल अभिनीत हॉरर फिल्म भूत तथा अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज़ भी ज़ी स्टूडियोज द्वारा वितरित की जाएंगी। ज़ी स्टूडियोज द्वारा दो मराठी फ़िल्में भी रिलीज़ की जानी है। इनमे संजय जाधव की फिल्म खारी बिस्कुट और समीर विद्वांस की फिल्म धुराला के नाम शामिल हैं। ज़ी स्टूडियोज, इस साल जितनी फिल्में रिलीज़ कर चुका है, वह सभी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। उम्मीद की जा सकती है कि दिसंबर तक यह स्टूडियोज अपनी सफलता के मुकुट पर आठ पंख और जोड़ लेगा। 

No comments:

Post a Comment