इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त के अलावा मनीषा
कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली ज़फर और
सत्यजीत दुबे की भूमिकाएं अहम् है। लेकिन, प्रस्थानम
की सफलता की ऎसी आवश्यकता किसी दूसरे एक्टर को नहीं होगी। ऐसा नहीं कि संजय दत्त
की रिलीज़ होने वाली आखिरी फिल्म है प्रस्थानम ! प्रस्थानम के बाद,
इसी साल संजय दत्त की एक ऐतिहासिक फिल्म पानीपत भी रिलीज़ होगी। अगले साल
उनकी तीन फ़िल्में सड़क २, केजीएफ़ चैप्टर २ तथा भुज: द प्राइड ऑफ़
इंडिया भी रिलीज़ होनी हैं। उन्होंने कुछ दूसरी फ़िल्में भी साइन कर ली है। जिनका
ऐलान होना बाकी है। इसके बावजूद, संजय दत्त
को प्रस्थानम की सफलता की आवश्यकता है। क्योंकि, बॉम्बे
सीरियल बम ब्लास्ट में मिली अपने हिस्से की सज़ा पूरी करने के बाद जेल से निकले
संजय दत्त को फ़िल्में तो तत्काल मिल गई। लेकिन संजय इन फिल्मों को सफलता नहीं दिला
सके। उनकी पहली वापसी फिल्म भूमि बुरी तरह से असफल हुई। अभी तक तिग्मांशु धुलिया
की सफल हो रही सीरीज साहब बीवी और गैंगस्टर की तीसरी कड़ी भी बुरी तरह से असफल हुई।
इस साल रिलीज़ हुई बड़े बजट की सितारों से भरी फिल्म कलंक भी पिट गई। ऐसे में अगर
प्रस्थानम भी फ्लॉप हो गई तो फिल्मों में संजय दत्त की उपयोगिता पर सवाल होने
लगेंगे। इसलिए संजय दत्त के लिए प्रस्थानम की सफलता सबसे ज़रूरी है। लेकिन,
बड़ा सवाल यह है कि एक फ्लॉप फिल्म की रीमेक फिल्म कैसे सफल होगी ! बताते
चलें कि प्रस्थानम, २०१० में रिलीज़ उस तेलुगु फिल्म का रीमेक है,
जो बॉक्स ऑफिस पर लागत तक नहीं कमा पाई थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 15 September 2019
Sanjay Dutt के लिए ज़रूरी है Prasthanam की सफलता
Labels:
Sanjay Dutt,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment