Sunday, 15 September 2019

पहले भी बंद की गई हैं फ़िल्में


संजय लीला भंसाली द्वारा अपनी सलमान खान के साथ फिल्म इंशाल्लाह को बंद किये जाने के बादअनुमानों का बाज़ार गर्म है। भंसाली ने क्यों बंद कर दी सलमान खान के साथ फिल्म सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का दबंग माना जाता है। संजय लीला भंसाली भी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता समझे जाते है। ऐसे में इन दोनों की फिल्म का बंद हो जाना चौंकाऊ लगता है। लेकिनबॉलीवुड में ऐसा होता रहता है। याद कीजिये १९८० के दशक को। सुभाष घई नेअमिताभ बच्चन के साथ अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म देवा का धूम-धडाके वाले महूरत के साथ ऐलान किया था। लेकिनएक दिन उन्होंने इस फिल्म को बंद किये जाने का ऐलान कर दिया। पता चला कि अमिताभ बच्चन अपने देवा लुक को इंडस्ट्री के दूसरे लोगों के सामने खोले दे रहे थे। कुछ ऐसा ही दस साल पहले नासिर हुसैन नेदिलीप कुमार के साथ भी किया था। दिलीप कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ज़बरदस्त की ज़बरदस्त चर्चा थी। इस फिल्म में धर्मेन्द्रऋषि कपूरजीनत अमान और अमजद खान को भी लिया गया था। लेकिननासिर हुसैन की दिलीप कुमार के साथ बात बिगड़ गई। फिल्म बंद हो गई।  अमिताभ बच्चन की जेपी दत्ता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म बंधुआ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ अमिताभ बच्चन की जोड़ी बनाई जा रही थी। एक दिन फिल्म के सेट पर किसी बात पर बड़ा झगड़ा हुआ। दत्ता ने फिल्म बंद कर देने का ऐलान कर दिया। यह वाकया३ इडियट्स से पहले का है। मणि रत्नमइस्मत चुगताई की विभाजन से पहले के भारत पर एक संगीतमय फिल्म लज्जो में आमिर खान और करीना कपूर को लेकर शुरू करना चाहते थे। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले अनुराग कश्यप लिख रहे थे। परन्तुइस फिल्म को भी बिना किसी कारण बताये बंद कर दिया गया। 

No comments: