Sunday, 29 September 2019

कंचना ३ की हीरोइन बॉलीवुड मे


मामूली बजट में बनी, फिल्म कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेता राघव लॉरेंस की  तमिल फिल्म मुनि (२००७) की ब्लॉकबस्टर सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक उनकी इस फिल्म के तीन सीक्वल मुनि : कंचना, मुनि ३: कंचना २- गंगा और मुनि २: कंचना ३ काली प्रदर्शित हो चुके हैं। मुनि सीरीज की फिल्मों की इस सफलता से उत्साहित हो कर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने, न केवल मुनि: कंचना का हिंदी रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब बनाने का फैसला किया, बल्कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी राघव लॉरेंस को सौंप रखी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार खुद किन्नर लक्ष्मी की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। मुनि सीरीज की फिल्मों की अखिल भारतीय सफलता का फायदा इस सीरीज की अभिनेत्रियों को भी हो रहा है। मुनि सीरीज की चौथी फिल्म मुनि २: कंचना ३ काली, इस साल १९ अप्रैल को प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में नायक राघव उर्फ़ काली की तीन बहने हैं। इन तीन बहनों की भूमिका वेदिका, ओविया और निक्की तम्बोली ने की है। वेदिका और ओविया दक्षिण की कई फिल्मों की जानी पहचानी हैं। लेकिन, कंचना ३, निक्की तम्बोली की डेब्यू फिल्मों में से एक है। हालाँकि, उनकी एक तमिल फिल्म कंचना ३ से पहले रिलीज़ हो चुकी थी। लेकिन, कंचना ३ की निक्की की शोहरत बॉलीवुड तक पहुँच गई है। वह लेखक और निर्देशक राजेश बजाज की फिलहाल अनाम फिल्म से बॉलीवुड को अपनी प्रतिभा से परिचित कराने जा रही हैं। राजेश बजाज ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली फिल्म चिल्लर पार्टी को लिखा है।  खबर है कि राजेश बजाज की फिल्म बोल्ड विषय पर होगी। इस फिल्म से किसी सितारे के बच्चे का डेब्यू भी हो सकता है। लेकिन, निक्की तम्बोली को हिदायत दी गई है कि वह सख्त डाइटिंग करें, ताकि उनकी सेक्सी फिगर बन सके। इस हिदायत से इतना तो साफ़ हो जाता है कि निक्की तम्बोली का बॉलीवुड डेब्यू बोल्ड एंड ब्यूटीफुल होने जा रहा है। 

No comments: