Friday, 27 September 2019

Martin Scorsese की एक और गैंग वॉर फिल्म The Irishman



अमेरिकी पृष्ठभूमि पर संगठित अपराध पर प्रशंसित और यादगार फ़िल्में बनाने वाले अमरीकी इटालियन फिल्म निर्माता मार्टिन स्कॉर्सेज़, द वुल्फ ऑफ़ वॉल स्ट्रीट (२०१३) के छह साल बाद, फिर अपराध फिल्म से वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म साइलेंस पीरियड ड्रामा फिल्म थी।

रॉबर्ट डि'नीरो, अल पचीनो और जोए पेसी अभिनीत, लेखक- निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेज़ की नई फिल्म द आयरिशमैन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद के अमेरिका में पनपे संगठित अपराध पर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी द्वितीय विश्वयुद्ध से निवृति के बाद संगठित अपराध में हिस्सा ले चुके एक उद्यमी के मुंह से कहलाई गई है।

इस फिल्म का कालखंड दशकों में फैला हुआ है तथा अमेरिकी इतिहास में दर्ज अनसुलझे अपराध रहस्यों पर केंद्रित है।

इस फिल्म में रॉबर्ट डि'नीरो ने फ्रैंक 'द आयरिशमैन' शीरन की भूमिका की है। अल पचीनो ने द आयरिशमैन यानि रॉबर्ट डि'नीरो के दोस्त और मज़दूर नेता जिमी हॉफ तथा जोए पेसी ने गैंगस्टर रसेल बफेलिनो की भूमिका की है।

मार्टिन स्कॉर्सेज़ को, अमेरिका के संगठित अपराध करने वाले गिरोहों के टकराव पर फिल्म द डिपार्टेड (२००६) के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। यह फिल्म १ नवंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही है।

No comments: