इस साल गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प वॉर होगी। हमेशा
की तरह बॉलीवुड से एक बड़ी फिल्म गाँधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाने के
लिए प्रदर्शित हो रही है। यशराज फिल्म्स की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन ड्रामा
थ्रिलर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में है। हिंदी बेल्ट के ज़्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स थिएटरों में वॉर की धूम है। लेकिन, इस फिल्म को चुनौती दें प्रदर्शित हो रही है तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी
की तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी का हिंदी में डब संस्करण। सयेरा दक्षिण भारत से पहले स्वतंत्रता संग्राम पर बड़े बजट की
पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का बजट २५० करोड़ है तथा चिरंजीवी और उनके
बेटे रामचरण का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। चिरंजीवी भी अपनी फिल्म को ख़ास तौर पर
हिंदी बेल्ट में सफल बनाने को लेकर चिंतित है। दरअसल, वॉर भी हिंदी के अलावा
तेलुगु और तमिल में डब कर रिलीज़ हो रही है। चिरंजीवी को लगता है कि तेलुगु वॉर
उनकी फिल्म को हिंदी बेल्ट में नुकसान पहुंचा सकती है। यही चुनौती वॉर के
सामने भी है। सयेरा हिंदी में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश
सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट जोरशोर से रिलीज़ करने जा रही है। इस कंपनी द्वारा पिछले साल प्रदर्शित
फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को उखाड़ दिया था। यशराज फिल्म
की भी यही चिंता है। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन बटोरने के प्रयास किये जा
रहे हैं। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का बहुचर्चित डांस मुकाबला गीत जय जय शिव शंकर
रिलीज़ किया जा चुका है। उधर निर्माता रामचरण भी सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी ट्रेलर
में अमिताभ बच्चन और तमन्ना भाटिया के किरदारों को तरजीह दे रहे हैं। इस लिहाज़ से,
२ अक्टूबर का मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 29 September 2019
गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट मुक़ाबला !
Labels:
Indian Box Office,
गर्मागर्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment