राष्ट्रीय
फिल्म पुरस्कार विजेता गीतकार गुलजार और लोकप्रिय फिल्म संगीतकार प्रीतम की जोड़ी
का, फिल्म द स्काई इज पिंक के गीत का विडियो जारी हो चुका है। प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर पर फिल्माया गया दिल ही तो है मुखड़े
वाला यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। गीत की खासियत है इसके सार्थक बोल और
मधुर संगीत। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, जय गंगाजल (२०१६) के बाद, बॉलीवुड में
वापसी कर रही हैं। द स्काई इज पिंक एक पारिवारिक संवेगों से भरपूर फिल्म है। ऎसी
फिल्मो के गीतों का अर्थवान होना ज़रूरी होता है। इस लिहाज़ से, अपनी धुनों पर गुलज़ार से
बोल लिखवाना, संगीतकार प्रीतम का सही फैसला लगता है। क्योंकि, गीत के बोलों को अर्थ देना गुलज़ार के बस की ही बात है। इस गीत से, फिल्म के दो
मुख्य किरदारों के बीच की केमिस्ट्री ख़ास तौर पर उभर कर आती है। दोनों के बीच का
रोमांस, श्रोताओं के दिलों को रोमांस से भर देने वाला बन जाता है। गुलजार और
प्रीतम की गीतकार-संगीतकार जोड़ी ने इस फिल्म से पहले जस्ट मैरिड (२००७), बिल्लू
(२००९) और राजनीति (२०१०) के गीतों पर साथ काम किया है। अब द स्काई इज पिंक में
गुलजार के साथ को लेकर प्रीतम कहते हैं, “गुलज़ार साब के साथ काम करना मेरे लिए
सम्मान की बात है। दिल ही तो है बहुत ख़ास गीत है।” प्रीतम ने, दिल ही तो है गीत की
विशिष्टिता बनाए रखने के लिए इसे तीन गायक कलाकारों अरिजीत सिंह, निखिल दिसौज़ा और अन्तर
माली से गवाया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 29 September 2019
The Sky Is Pink के लिए Preetam के साथ Gulzar
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment