द स्काई इज पिंक की निर्देशक शोनाली बोस की फिल्म अमु (२००५) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अंग्रेजी भाषा में श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिल चुका है। अपनी फिल्मों में भी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की खिलाफत करने वाली प्रणब रॉय की बेटी और वृंदा करात की भतीजी शोनाली बोस को फिल्म द स्काई इज पिंक के सेट पर फरहान अख्तर से डर लगता था, यह जानकर किसी को भी आश्चर्य होना स्वाभाविक है। लेकिन, यह सच्चाई है, जो शोनाली ने खुद बयान की। वह कारण भी बयान करते हुए कहती हैं, "फिल्म की शुरुआत में मुझे फरहान और प्रियंका के साथ काम करने में थोड़ा डर लग रहा था। क्योंकि, फरहान खुद एक मंझे हुए निर्देशक हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ। फरहान ने एक फिल्म में प्रियंका को डायरेक्ट भी किया है। मेरा काम उस आसान हो गया, जब इन दोनों कलाकारों ने मुझपर पूरा विश्वास दिखाया और खुद को पूरी तरह मुझे सौप दिया।" ज़ाहिर है कि शोनाली बोस का फरहान अख्तर से शुरूआती भय फरहान अख्तर के मुख्य धारा की फिल्म का स्थापित निर्देशक होने का भय ही था। फरहान अख्तर ने दिल चाहता है, लक्ष्य, डॉन और डॉन २ में आमिर खान, सलमान खान, अक्षय खन्ना, सैफ अली खान, प्रीटी ज़िंटा, प्रियंका चोपड़ा, आदि बॉलीवुड दिग्गज सितारों को निर्देशित कर चुके हैं। जबकि, शोनाली ने अमु में कोंकणा सेन शर्मा, चटगांव में मनोज बाजपेयी और मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ में कल्कि कोएच्लिन को ही निर्देशित किया है। शोनाली बोस के लिए मुख्य धारा के बड़े सितारों को निर्देशित करने का यह पहला मौका था। सोनाली बोस ने अब तक बायोपिक प्रकार की फिल्मों का निर्देशन ही किया है। क्या फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक और बायोपिक फिल्म द स्काई इज पिंक को हिट करा पाएंगी ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 22 September 2019
Shonali Bosae को डर लगता था Farhan Akhtar से
द स्काई इज पिंक की निर्देशक शोनाली बोस की फिल्म अमु (२००५) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अंग्रेजी भाषा में श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिल चुका है। अपनी फिल्मों में भी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की खिलाफत करने वाली प्रणब रॉय की बेटी और वृंदा करात की भतीजी शोनाली बोस को फिल्म द स्काई इज पिंक के सेट पर फरहान अख्तर से डर लगता था, यह जानकर किसी को भी आश्चर्य होना स्वाभाविक है। लेकिन, यह सच्चाई है, जो शोनाली ने खुद बयान की। वह कारण भी बयान करते हुए कहती हैं, "फिल्म की शुरुआत में मुझे फरहान और प्रियंका के साथ काम करने में थोड़ा डर लग रहा था। क्योंकि, फरहान खुद एक मंझे हुए निर्देशक हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ। फरहान ने एक फिल्म में प्रियंका को डायरेक्ट भी किया है। मेरा काम उस आसान हो गया, जब इन दोनों कलाकारों ने मुझपर पूरा विश्वास दिखाया और खुद को पूरी तरह मुझे सौप दिया।" ज़ाहिर है कि शोनाली बोस का फरहान अख्तर से शुरूआती भय फरहान अख्तर के मुख्य धारा की फिल्म का स्थापित निर्देशक होने का भय ही था। फरहान अख्तर ने दिल चाहता है, लक्ष्य, डॉन और डॉन २ में आमिर खान, सलमान खान, अक्षय खन्ना, सैफ अली खान, प्रीटी ज़िंटा, प्रियंका चोपड़ा, आदि बॉलीवुड दिग्गज सितारों को निर्देशित कर चुके हैं। जबकि, शोनाली ने अमु में कोंकणा सेन शर्मा, चटगांव में मनोज बाजपेयी और मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ में कल्कि कोएच्लिन को ही निर्देशित किया है। शोनाली बोस के लिए मुख्य धारा के बड़े सितारों को निर्देशित करने का यह पहला मौका था। सोनाली बोस ने अब तक बायोपिक प्रकार की फिल्मों का निर्देशन ही किया है। क्या फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक और बायोपिक फिल्म द स्काई इज पिंक को हिट करा पाएंगी ?
Labels:
Farhan Akhtar,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment