बाहुबली द कांक्लुजन के बाद, एक्टर प्रभास की पहली हिंदी फिल्म साहो ने
मुंबई के खुद को सरकार मानने वाले फिल्म समीक्षकों के फतवे को नकार दिया है। मुंबई के
लगभग सभी पत्रकारों ने, बाहुबली को डिजास्टर और वशआउट फिल्म बता कर नकार दिया था। लेकिन, हिंदी भाषा सहित देश के दूसरे हिस्से के दर्शकों ने उन्हें धता बता दी। समीक्षकों द्वारा बताई गई तमाम कमियों के बावजूद प्रभास और फिल्म के श्रेष्ठ तकनीक
का जादू चल गया। प्रभास की इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन बाहुबली के बाद दूसरे नंबर
की ओपनिंग ली। यह ओपनिंग हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और दूसरी दक्षिण की दूसरी कुछ भाषाओं
की थी। बॉक्स ऑफिस पर दौड़ते हुए प्रभास ने बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और अक्षय
कुमार के साथ तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को भी पछाड़ दिया। साहो ने पहले
दिन सभी भाषाओं में लगभग ८८ करोड़ का कारोबार किया। यह आंकड़े, शंकर निर्देशित
रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० के ६० करोड़ से २८ करोड़
ज्यादा थे। बुरी दशा हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की,
जो हॉलिडे वीकेंड में रिलीज़ हो कर ५२.२५ करोड़ का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई
थी, साहो से लगभग ३६ करोड़ पीछे रह गई। सभी भाषाओं में पहले दिन कारोबार करने के
ख्याल से प्रभास की ही फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन है, जिसने पहले दिन १२१ करोड़ का
कीर्तिमान कलेक्शन कर रखा है। टॉप ५ की सूची में प्रभास की फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग ५० करोड़ की ओपनिंग के साथ पांचवे स्थान पर है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 8 September 2019
बॉक्स ऑफिस पर Prabhas की जय हो करती SAAHO !
Labels:
Indian Box Office,
Prabhash,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment