विद्या बालन की, ह्यूमन कंप्यूटर के टाइटल से विख्यात
गणितज्ञ शकुंतला देवी पर बायोपिक फिल्म की शूटिंग लंदन में १५ सितम्बर से शुरू हो
गई है। इस फिल्म में,
विद्या बालन ह्यूमन कंप्यूटर की भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं। ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से विख्यात शकुंतला
देवी को उनकी इस प्रतिभा के कारण द गिनेस
बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के १९८२ संस्करण
में स्थान दिया गया था। शकुंतला देवी ने गणित ही नहीं पाक कला और ज्योतिष
पर भी पुस्तकें लिखी हैं। होमोसेक्सुअलिटी पर उनकी किताब द वर्ल्ड ऑफ़ होमोसेक्सुअल्स
इस समुदाय के लोगों का गहराई से अध्ययन करने वाली पुस्तक मानी गई है। ज़ाहिर है कि शकुंतला देवी बहुमुखी प्रतिभा की
धनी थी। उनका चरित्र करना विद्या बालन के
लिए गौरव की बात है। ख़ास बात यह है कि
विद्या बालन ने अपनी पहली फिल्म से ही प्रतिष्ठित चरित्रों को परदे पर उतारना शुरू
कर दिया था। पहली फिल्म,
प्रदीप सरकार निर्देशित परिणीता में, विद्या बालन
ने शरतचंद्र चटर्जी के उपन्यास की लोलिता को परदे पर उतारा था। इस चरित्र को मीना कुमारी जैसी अभिनेत्री भी कर
चुकी हैं। फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में
विद्या बालन ने, एक बार गर्ल
जेसिका लाल की बहन सबरीना की रियल लाइफ भूमिका की थी। द डर्टी पिक्चर में,
विद्या बालन ने दक्षिण की पोर्न फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता की
भूमिका की थी। इस भूमिका के लिए,
विद्या बालन को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इसी
साल प्रदर्शित फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन ने इसरो की एक वास्तविक
महिला वैज्ञानिक की भूमिका की थी। विद्या
बालन एक ऎसी अभिनेत्री हैं, जो जिस किसी काल्पनिक चरित्र को परदे पर
करती है, वह लम्बे समय तक याद रहता है। आर बाल्की की
फिल्म पा में प्रोजेरिअ रोग से ग्रस्त १२ साल के बच्चे की माँ, इश्किया की गैंगस्टर किस्म की कृष्णा,
कहानी की विद्या बागची, बॉबी जासूस
की हैदराबादी जासूस बिलकिस उर्फ़ बॉबी तथा बेगम जान की विभाजन के दौर के बंगाल की
तवायफ बेगम जान के किरदार आज भी यादगार बन पड़े हैं तो विद्या बालन के अभिनय के
बूते पर ही।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 22 September 2019
लोलिता से शकुंतला देवी तक Vidya Balan
Labels:
Vidya Balan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment