बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर, जिस तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के रीमेक से हिट कबीर सिंह बने थे, उस फिल्म के नायक-अभिनेता विजय देवरकोण्डा के हिंदी फिल्मों में आने की खबर जंगल में आग की तरह फैली हुई हैं। खबरचियों का दावा है कि विजय को अपनी हिंदी फिल्म का नायक बनाने के लिए बॉलीवुड के तीन दिग्गज फिल्मकार करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर बेकरार हैं। कहा जा रहा है कि ६ सितम्बर को, विजय देवरकोण्डा मुंबई में थे। उनकी इन फिल्म निर्माताओं से बात ज़रूर हुई होगी। इसका क्या परिणाम निकला, पता नहीं चल सका है। लेकिन, जहां तक विजय का सवाल है, वह खुद इतने बेकरार नहीं। बेशक, बॉलीवुड की फिल्म कर, विजय को पूरे देश में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। लेकिन, बकौल अर्जुन देवराकोण्डा यह उनके काम को बढ़ाएगा, कोई ग्रोथ नहीं करेगा । तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के, विजय जैसे कई अभिनेता है, जो हिंदी फिल्मों के लिए ख़ास उत्सुक नहीं। महेश बाबू और जूनियर एनटीआर, तेलुगु फिल्मों के अत्यधिक व्यस्त अभिनेता हैं। उनके पास हिंदी फिल्मों के बारे में सोचने का वक़्त तक नहीं। इसके अलावा, अब तो दक्षिण की लगभग सभी बड़ी फिल्मों को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। इन्हे मूल हिंदी फिल्म करके क्या फायदा मिलेगा ! यहाँ बड़ा सवाल यह है कि कभी, शिवाजी गणेशन, जैमिनी गणेशन, कमल हासन, आदि की उपेक्षा करने वाला बॉलीवुड इन अभिनेताओं के लिए इतना बेकरार क्यों ? विजय देवराकोण्डा का तेलुगु फिल्म डेब्यू २०११ में फिल्म नवविला से हुआ था। येवडे सुब्रमण्यम की सह भूमिका से उनकी पहचान बनी। २०१६ में रिलीज़ फिल्म पेल्लि चूपुलु हिट हो गई। इसके बाद, अर्जुन रेड्डी ने उनकी यश गाथा बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं तक पहुंचा दी। २०१८ में उनकी महानटी, गीता गोविन्दम और नोटा जैसी फ़िल्में हिट हो गई। यही कारण था कि कबीर सिंह की सफलता से प्रभावित हो कर करण जौहर ने विजय देवराकोण्डा की फिल्म डिअर कामरेड के रिलीज़ होने से पहले ही इसके हिंदी रीमेक के अधिकार भारी रकम देकर खरीद लिए। पिछले कुछ सालों से दक्षिण के फिल्म अभिनेताओं प्रभास, राणा डग्गुबाती और यश की फिल्मों को दर्शकों ने स्वीकार किया है। बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को लगता है कि दक्षिण में सफल विजय देवराकोण्डा भी स्वीकार किये जाएंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 15 September 2019
कबीर सिंह का तेलुगु हीरो हिंदी फिल्मों में ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment