श्रद्धा कपूर की,
लगातार दो हफ़्तों में दो फिल्मों साहो और छिछोरे की बड़ी सफलता से सबसे
ज़्यादा उत्साहित हैं,
दिनेश विजन के साथ राज निदिमोरू और कृष्णा डीके निर्माता और लेखक
जोड़ी। इस तिकड़ी ने, २०१८ की हिट
कॉमेडी हॉरर फिल्म स्त्री का निर्माण किया था।
इस फिल्म को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने ही लिखा था। श्रद्धा कपूर की फिल्मों की हालिया सफलता के
बाद, स्त्री के
सीक्वल पर फिर से काम शुरू हो गया है।
हालाँकि, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके का इरादा अपनी २०१३ की हिट फिल्म गो गोवा गॉन की सीक्वल
फिल्म गो गोवा गॉन २ बनाने का है। इस
फिल्म के बाद,
स्त्री का सीक्वल नहीं, बल्कि फिल्म की ट्राइलॉजी बनाई जाएंगी। यानि स्त्री के सीक्वल स्त्री २ के बाद इसके
सीक्वल स्त्री ३ का निर्माण होगा। इसी साल मई में, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ स्त्री २ बनाने का ऐलान किया गया
था। लेकिन, अब निर्माताओं को ऐसा लगता है कि श्रद्धा
कपूर और स्त्री की सफलता के कारण, दर्शकों की अपेक्षाएं फिल्म के सीक्वल से काफी
ज़्यादा है। इसलिए, फिल्म की
तैयारी और स्क्रिप्ट पर कुछ ज़्यादा मेहनत करने की ज़रुरत महसूस की गई है। इसी बीच
निर्माताओं को ऐसा लगा कि स्त्री की ट्राइलॉजी बनाई जानी चाहिए। श्रद्धा कपूर इस समय स्ट्रीट डांसर ३डी और बागी
३ में व्यस्त हैं। स्ट्रीट डांसर ३डी
अगले साल २४ जनवरी को प्रदर्शित होगी।
श्रद्धा को इस फिल्म का प्रमोशन भी करना है। बाद में बागी ३ की शूटिंग भी करनी होगी। इसलिए, यह कहना ज़रा मुश्किल है कि श्रद्धा कपूर
ट्राइलॉजी में शामिल होंगी या नहीं ! जैसे
वह बागी २ में नहीं थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 22 September 2019
Shraddha Kapoor की सफलता के बाद स्त्री बनेगी ट्राइलॉजी !
Labels:
Shraddha Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment