Showing posts with label हॉररकॉम फिल्म. Ayushmann Khurrana. Show all posts
Showing posts with label हॉररकॉम फिल्म. Ayushmann Khurrana. Show all posts

Monday, 13 October 2025

#HorroCom #Thamma में #MalaikaArora और #NoraFatehi के साथ #RashmikaMandanna का #ItemSong




मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवी फिल्म थम्मा, इस साल दिवाली पर दर्शकों को हंसाने और डराने आ रही है।  इसी महीने ठीक आठ दिनों बाद २१ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदना की पिशाच जोड़ी डराएगी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और परेश रावल की जोड़ी दर्शकों को हँसाने का प्रयास करेगी। स्पष्ट रूप से, निर्माता दिनेश विजन की यह हॉररकॉम फिल्म छुट्टियों में दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होगी। 





किन्तु, इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में आइटम सांग्स का क्या काम ! यह फिल्म लोककथाओं में निषिद्ध प्रेम की पिशाच प्रेम गाथा है। आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना पिशाचनी बनी है। यह जोड़ी रोमांटिक है तो हिंदी फिल्मों की परंपरा में रोमांटिक गीत होने ही चाहिए। किन्तु, इस रोमांस में तुम मेरे न हुए जैसे आइटम ट्रैक की क्या आवश्यकता है? 






तुम मेरे न हुए को आइटम सांग इसलिए कहा गया कि यह गीत आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है।  गीत में रश्मिका पूरी उत्तेजना पैदा करती हुई, अपने शरीर के उतार चढ़ाव का झटकेदार प्रदर्शन कर रही है।  ऐसा नृत्य, सामान्य  रूप से कोई नायिका नहीं करती।  इसके लिए किसी आइटम गर्ल को लिया जाता है। 






मैडॉक फिल्म्स की हॉररकॉम फिल्मों में ऐसे आइटम सांग अवश्य रखे जाते है। उदाहरण के लिए स्त्री (२०१८) में एक आइटम गीत था। किन्तु, यह गीत नायिका श्रद्धा कपूर पर नहीं फिल्माया गया था। बल्कि, इसके लिए नोरा फतेही को लिया गया था।  नोरा ने इस कमरिया गीत पर अपनी कमर ही नहीं सारा बदन तोड़ मरोड़ डाला था।  स्त्री २ के आइटम गीत आज की रात को भी तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया था।  श्रद्धा कपूर पर नहीं। 






किन्तु, तुम मेरे न हुए को नायिका रश्मिका मंदना पर फिल्माया गया है।  रोचक तथ्य यह है कि फिल्म की नायिका पर आइटम सांग रखने के बाद भी एक अन्य आइटम सांग के लिए नोरा फतेही को लिया गया है। दिलबर की आँखों का बोल वाला इस रीमिक्स गीत में, नोरा फतेही अपनी चिरपरिचित झटके दे रही है और कमर हिला रही है। 





नोरा फतेही का यह गीत फिल्म का तीसरा आइटम गीत है। एक महीना पहले फिल्म से एक गीत रतिया प्रदर्शित किया गया था। इस गीत में बॉलीवुड की कभी की प्रसिद्द आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा थिरक रही है। गीत में मलाइका के साथ आयुष्मान खुराना भी है। स्पष्ट रूप से फिल्म में तीन गीत आइटम गीत है। 






 मैडॉक फिल्म्स के हॉररकॉम यूनिवर्स में तीन आइटम सांग (यदि फिल्म रिलीज़ होते होते कोई चौथा गीत न सामने आ जाए) क्या जताते हैं ? कहीं यह आइटम के तड़के की अधिकता तो नहीं ! प्रतीत ऐसा ही होता है।






तभी तो दिनेश विजन ने, नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा के आइटम के अतिरिक्त रश्मिका मन्दाना का आइटम दर्शकों को चौंकाने के लिए प्रतीत होता है कि दर्शक उत्सुक हों, बॉलीवुड और टॉलीवूड में समान रूप से सफल अभिनेत्री रश्मिका भी आइटम कर रही है।