Showing posts with label MaddockFilms. Show all posts
Showing posts with label MaddockFilms. Show all posts

Monday, 13 October 2025

#HorroCom #Thamma में #MalaikaArora और #NoraFatehi के साथ #RashmikaMandanna का #ItemSong




मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवी फिल्म थम्मा, इस साल दिवाली पर दर्शकों को हंसाने और डराने आ रही है।  इसी महीने ठीक आठ दिनों बाद २१ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदना की पिशाच जोड़ी डराएगी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और परेश रावल की जोड़ी दर्शकों को हँसाने का प्रयास करेगी। स्पष्ट रूप से, निर्माता दिनेश विजन की यह हॉररकॉम फिल्म छुट्टियों में दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होगी। 





किन्तु, इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में आइटम सांग्स का क्या काम ! यह फिल्म लोककथाओं में निषिद्ध प्रेम की पिशाच प्रेम गाथा है। आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना पिशाचनी बनी है। यह जोड़ी रोमांटिक है तो हिंदी फिल्मों की परंपरा में रोमांटिक गीत होने ही चाहिए। किन्तु, इस रोमांस में तुम मेरे न हुए जैसे आइटम ट्रैक की क्या आवश्यकता है? 






तुम मेरे न हुए को आइटम सांग इसलिए कहा गया कि यह गीत आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है।  गीत में रश्मिका पूरी उत्तेजना पैदा करती हुई, अपने शरीर के उतार चढ़ाव का झटकेदार प्रदर्शन कर रही है।  ऐसा नृत्य, सामान्य  रूप से कोई नायिका नहीं करती।  इसके लिए किसी आइटम गर्ल को लिया जाता है। 






मैडॉक फिल्म्स की हॉररकॉम फिल्मों में ऐसे आइटम सांग अवश्य रखे जाते है। उदाहरण के लिए स्त्री (२०१८) में एक आइटम गीत था। किन्तु, यह गीत नायिका श्रद्धा कपूर पर नहीं फिल्माया गया था। बल्कि, इसके लिए नोरा फतेही को लिया गया था।  नोरा ने इस कमरिया गीत पर अपनी कमर ही नहीं सारा बदन तोड़ मरोड़ डाला था।  स्त्री २ के आइटम गीत आज की रात को भी तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया था।  श्रद्धा कपूर पर नहीं। 






किन्तु, तुम मेरे न हुए को नायिका रश्मिका मंदना पर फिल्माया गया है।  रोचक तथ्य यह है कि फिल्म की नायिका पर आइटम सांग रखने के बाद भी एक अन्य आइटम सांग के लिए नोरा फतेही को लिया गया है। दिलबर की आँखों का बोल वाला इस रीमिक्स गीत में, नोरा फतेही अपनी चिरपरिचित झटके दे रही है और कमर हिला रही है। 





नोरा फतेही का यह गीत फिल्म का तीसरा आइटम गीत है। एक महीना पहले फिल्म से एक गीत रतिया प्रदर्शित किया गया था। इस गीत में बॉलीवुड की कभी की प्रसिद्द आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा थिरक रही है। गीत में मलाइका के साथ आयुष्मान खुराना भी है। स्पष्ट रूप से फिल्म में तीन गीत आइटम गीत है। 






 मैडॉक फिल्म्स के हॉररकॉम यूनिवर्स में तीन आइटम सांग (यदि फिल्म रिलीज़ होते होते कोई चौथा गीत न सामने आ जाए) क्या जताते हैं ? कहीं यह आइटम के तड़के की अधिकता तो नहीं ! प्रतीत ऐसा ही होता है।






तभी तो दिनेश विजन ने, नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा के आइटम के अतिरिक्त रश्मिका मन्दाना का आइटम दर्शकों को चौंकाने के लिए प्रतीत होता है कि दर्शक उत्सुक हों, बॉलीवुड और टॉलीवूड में समान रूप से सफल अभिनेत्री रश्मिका भी आइटम कर रही है। 

Monday, 18 August 2025

#MaddockFilms की फिल्म #VampiresOfVijaynagar #Thamba या #Thama?




विगत वर्ष, निर्माता दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने, जब स्त्री २ और मुँज्या की सफलता के बाद, आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म की घोषणा की थी, तब इसका शीर्षक वैम्पायरस ऑफ़ विजयनगर, फिल्म की शैली बयान करने वाला था।  इस फिल्म का निर्देशन मुँज्या के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ही कर रहे थे।





इस फिल्म में, बाला के बाद, अभिनेता आयुष्मान खुराना दूसरी बार मैडॉक फिल्म्स की फिल्म में काम कर रहे है। उन्हें इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के चरित्र अलोक को इंसानियत की आखिरी उम्मीद बताया जा रहा है। इस फिल्म में उनकी वेशभूषा वैम्पायर किलर वाली लग रही है। 





फिल्म का सबसे दिलचस्प चरित्र नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का है।  वह फिल्म में सैकड़ों वर्षों से जीवित अजर अमर वैम्पायर बने है। ट्रेलर में उनका चरित्र उत्सुकता पैदा करता है।  पूरी फिल्म उन्ही के चरित्र पर केंद्रित लगती है।






इस फिल्म में दक्षिण की सुपर सितारा अभिनेत्री रश्मिका मंदना की आयुष्मान खुराना के साथ दिलचस्प जोड़ी बनाई जा रही है। यह जोड़ी इसलिए दिलचस्प है कि फिल्म चाहे दक्षिण की हो या बॉलीवुड की, रश्मिका की भूमिका सशक्त और दिलचस्प होती है। फिल्म के ट्राइले में वह एक सूटकेस को जमीन से निकाल कर, खींचते हुए कहीं ले जा रही है। 






इसी फिल्म में परेश रावल की भूमिका भी है।  फिल्म में वह क्या भूमिका कर रहे है, अभी ज्ञात नहीं है।  किन्तु, परेश के कद के अनुसार यह महत्वपूर्ण ही लगती है। इस फिल्म का ट्रेलर कल प्रदर्शित होने वाला है। संभव है कि उस समय परेश रावल की भूमिका पर थोड़ा अधिक प्रकाश डाला जाए। 





अब जबकि यह फिल्म दिवाली २०२५ पर प्रदर्शित होने जा रही है, फिल्म का शीर्षक बदला जा चुका है।  इस फिल्म को थाम्बा शीर्षक के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है। पता चला है कि इस फिल्म को एकाधिक सीक्वल के साथ बनाया जायेगा।  इस के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के वैम्पायर चरित्र को आगे भी ले जाया जायेगा। 

Wednesday, 30 July 2025

#ParamSundari को न #War 2 का भय न #Dhadak के #Andaaz का !

 

परम सुंदरी के लिए दर्शको को एक महीना और प्रतीक्षा करनी होगी। जाह्नवी कपूर की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ, रोमकॉम अर्थात रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी पहले २५ जुलाई को प्रदर्शित होनी थी। किन्तु, आज इस फिल्म के एक गीत के अनावरण के साथ फिल्म की नई तिथि की भी घोषणा की गई। अब यह फिल्म २९ अगस्त को प्रदर्शित होगी।





क्या यह सैयारा के सैलाब का भय है ? क्योंकि, सैयारा के सैलाब में तो शॉटगन सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा की पहली निर्देशित रहस्य भय वाली फिल्म निकिता रॉय और अनुपम खेर की ड्रामा फिल्म तन्वी द ग्रेट भी प्रदर्शित हुई थी। किन्तु, सैयारा के दुखांत रोमांस में दर्शकों के  टपकते आंसुओं के साथ  यह दोनों फिल्मे बह गई। इस सैलाब का अनुमान इससे लगा जा सकता है कि जब सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर २५० करोड़ का ढेर लगाया, वही निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट बॉक्स ऑफिस पर  २ करोड़ के लिए संघर्ष करती रही।





क्या, निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट की असफलता ने, परम सुंदरी को भयभीत कर दिया था ? क्योंकि, तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय, सैयारा से बिलकुल भिन्न शैली के बाद भी फ्लॉप हो गई।  जबकि, परम सुंदरी की शैली भी रोमांटिक है। निस्संदेह उसके रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का है। ऐसे में, जबकि एक रोमांस फिल्म दो सप्ताह पहले प्रदर्शित हो कर हिट हो रही हो, उसके सामने उसी शैली की अपनी फिल्म प्रदर्शित करना समझदारी की बात नहीं लगती।






बात कुछ भी हो, फिल्म की निर्माता कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने सही निर्णय लिया है कि फिल्म २९ अगस्त को प्रदर्शित हो।  उस समय तक, बॉक्स ऑफिस पर धड़क २ की रोमांटिक धड़कन और सन ऑफ़ सरदार २ की एक्शन कॉमेडी का बॉक्स ऑफिस पर निर्णय हो चुका होगा।  अंदाज़ २ की आयुष कुमार, अकेशा और नताशा फर्नांडेज की रोमांटिक तिकड़ी के रोमांस का खुमार, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किआरा अडवाणी की फिल्म वॉर २ के एक्शन त्रिकोण में तहस नहस हो चुका होगा। 





 
वॉर २ स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी १५ दिन बाद २९ अगस्त को  प्रदर्शित होगी। उस समय तक, बॉक्स ऑफिस पर वॉर २ के बारूद की गंध भी हवा में उड़ चुकी होगी या युद्ध मद्धम हो चुका होगा। परम सुंदरी को बहुत चिंता करने की अवश्यकता अनुभव नहीं होगी। 






परम सुंदरी, भिन्न  शैली की हिट फिल्मे बनाने वाले निर्माता दिनेश विजन की फिल्म है।  वह भूल चूक माफ़, छावा, स्काई फाॅर्स, स्त्री २, मुँज्या जैसी भिन्न शैली की हिट फ़िल्में बना चुके है।  निश्चित रूप से दिनेश ने परम सुंदरी के कथानक को भी दिलचस्प बनाया होगा ।






परम सुंदरी का कथानक अंतर्राज्यीय रोमांस वाला है।  नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा उत्तर के परम है, जबकि नायिका जाह्नवी कपूर दक्षिण की सुंदरी है। यह रोमांस भिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले दो परिवारों का है।  इसमें हास्य है, उथलपुथल है और उतार-चढ़ाव वाला घटनाक्रम है। फिल्म का निर्देशन दसवीं का निर्देशन करने वाले तुषार जलोटा ने किया है।  वही इस फिल्म के लेखक भी हैं। स्पष्ट है कि दर्शकों को भिन्न संस्कृति वाले दो राज्यों के रोमांस में रोमांस की अनुभूति होगी।