निर्माता दिनेश विजन की फ़िल्में, आम तौर पर
हल्कीफुल्की शैली में, आम जीवन से जुड़ी समस्याओं का चित्रण करती
हैं। इन फिल्मों में, रोमांस की छौंक भी होती है और हास्य का तड़का
भी। उनकी मैडॉक फिल्म्स की,
इसी साल प्रदर्शित फिल्म लुकाछुपी में छोटे शहर का रोमांस था,
लेकिन यह इस लिहाज़ से बोल्ड थी कि फिल्म में लिव इन रिलेशनशिप का चित्रण
किया गया था। आम तौर पर, ऐसे सम्बन्ध मेट्रो शहर के युवाओं का शगल
है। इस फिल्म को, निर्देशक लक्षमण उतेकर ने रोमांस-हास्य में
लपेट का पेश किया था। कार्तिक आर्यन और कृति सैनन अभिनीत लुकाछुपी का निर्माण ३४
करोड़ के बजट से हुआ था तथा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १११ करोड़ का ग्रॉस किया
था। इसी सफलता का नतीजा है कि दिनेश विजन
ने लुकाछुपी का सीक्वल बनाने का ऐलान किया है।
सीक्वल फिल्म में भी कार्तिक आर्यन और कृति सैनन नायक-नायिका की भूमिका
करेंगे। लुकाछुपी के पहले संस्करण में
जहाँ लिव इन रिलेशनशिप का विषय था, वहीँ
लुकाछुपी २ में 'तलाक, परिवार के
साथ' होगा।
यानि, यह फिल्म ऐसे जोड़े की होगी,
जो तलाक़ तो ले लेता है, मगर अपने
परिवार को नहीं बताता। यह दोनों तलाक़ के
बाद भी परिवार में साथ रहते हैं। यानि, लुकाछुपी २ में परिवार काफी महत्वपूर्ण है।
लेकिन यह सब काफी हल्केफुल्के ढंग से दिखाया जाएगा। फिल्म का बाकी का विवरण अभी
बताया नहीं गया है. क्योंकि यह प्रोजेक्ट फिलहाल स्क्रिप्टिंग की स्टेज पर है। स्क्रिप्ट
पूरी होने में एक साल का समय लगेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 6 October 2019
दूसरी बार लुकाछुपी करेंगे Kartik Aryan और Kriti Sanon !
Labels:
Dinesh Vijan,
Kartik Aryan,
kriti Sanon,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment