दुनिया की प्रमुख इंटरनेट एंटरनेटमेंट सर्विस नेटफ्लिक्स ने
प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड वन प्लस के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी समुदाय के
सामान्य दर्शन पर आधारित है। इसमें बहुप्रतीक्षित वन प्लस 7 प्रो मोबाइल पर नेटफ्लिक्स
को देखने का शानदार अनुभव मुहैया कराने के लिए उपभोक्ताओं को पहले सदस्य बनाने का
नजरिया अपनाया गया है। वनप्लस प्रो पर एचडीआर के सपोर्ट से साफ, चमकदार और पैनी तस्वीरें दिखाई देती है, जिससे मोबाइल पर किसी कंटेंट को देखने के मामले में नए मानक
तय होंगे। इस तकनीक से नेटफ्लिक्स के फैंस को मोबाइल पर वीडियो देखने का नया और
बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
इस साझेदारी का जश्न मनाते हुए नेटफ्लिक्स ने बहुप्रतीक्षित
ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स सीजन-2 के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं। इन पोस्टरों
को वन प्लस 7 प्रो पर शूट किया गया है। इससे वन प्लस 7 प्रो के कैमरा की असाधारण
क्षमता का प्रदर्शन होता है। इन आकर्षक पोस्टरों में सेक्रेड गेम्स के 2 सबसे
प्रिय चरित्रों- सरताज सिंह (सैफ अली खान) और गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी)
की चारित्रिक विशेषताओं को काफी गहराई से उभारा गया है। नेटफ्लिक्स ने अपने फैंस
को इस सीरीज के निर्माण के दौरान हुई दिलचस्प घटनाओं से परिचित कराने के लिए
बिहाइड द सीन्स वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो को भी वनप्लस 7 प्रो पर शूट किया
गया है। Link
नेटफ्लिक्स में एपीएसी के डायरेक्टर-पार्टनर मार्केटिंग
जिरोम बिजियो ने कहा, “वन
प्लस 7प्रो जैसे अविश्वसनीय डिवाइसेज के माध्यम से उपभोक्ता नेटफ्लिक्स पर वीडियो
देखने का शानदार और अद्भुत अनुभव हासिल करने में सक्षम हुए हैं। हम पोस्टर्स और
वनप्लस 7प्रो पर शूट किए गए बिहाइंड द स्क्रीन वीडियो के साथ सेक्रेड गेम्स जैसे
जबर्दस्त शो की फैंस में बढ़ती लोकप्रियता का जश्न मनाने के लिए काफी उत्साहित
हैं।"
वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा, “वन प्लस लगातार उपभोक्ताओं से जुड़ने और अपने इस समुदाय
को शानदार अनुभव दिलाने के लिए नए-नए तरीकों को अमल में ला रहा है। हम नेटफ्लिक्स
और सेक्रेड गेम्स सीजन-2 के साथ साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं, जिससे हमें वन प्लस 7प्रो की आकर्षक क्षमताओं को रचनात्मक
ढंग से प्रदर्शन में मदद मिलेगी। हम लॉन्च इवेंट में साझेदारी और अपने प्रॉडक्ट
के बारे में और खुलासा करने का इंतजार नहीं कर सकते।”
वनप्लस तीन कैमरों के शक्तिशाली सेटअप से लैस और शानदार
कारीगरी की मिसाल अपना नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन 14 मई 2019 को बेंगलुरु
इंटरनेशनल एगिजबिशन सेंटर में लॉन्च करेगा।
वन प्लस इंडिया के विषय में
वन प्लस एक वैश्विक मोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो तकनीक की परंपरागत अवधारणा को चुनौती दे रही है। कभी भी
अपनी परफॉर्मेंस से संतुष्ट न होने के मंत्र के साथ वन प्लस के शानदार ढंग से बनाए
गए स्मार्टफोन के निर्माण में प्रीमियम क्वॉलिटी और हाई परफॉर्मेंस सॉफ्टवेयर का
प्रयोग किया रहा है। वन प्लस उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध बनाने और अपने यूजर्स
और फैन की कम्युनिटी के विकास की बुनियाद पर फल-फूल रहा है।अधिक जानकारी के लिए
कृपया oneplus.in. पर
जाएं।
नेटफ्लिक्स के विषय में
नेटफ्लिक्स विश्व की प्रमुख इंटनरेट एंटरटेनमेंट सर्विस हैं, जिसके 190 से ज्यादा देशों में 148 मिलियन से ज्यादा सदस्य
हैं, जो
इस सर्विस का भुगतान करते हैं। नेटफ्लिक्स पर कई जोनर्स और भाषाओं में टीवी सीरीज, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में देखी जा सकती है। इंटरनेट से
जुड़ी स्क्रीन पर सदस्य इन्हें जितनी देर तक देखना चाहें, देख सकते हैं। सदस्य बिना किसी विज्ञापन के जब चाहे, तब तक इन्हें देख सकते हैं। चाहें तो देखना बंद कर सकते हैं
और मन होने पर फिर देख सकते हैं।
वन प्लस एक वैश्विक मोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो तकनीक की परंपरागत अवधारणा को चुनौती दे रही है। कभी भी
अपनी परफॉर्मेंस से संतुष्ट न होने के मंत्र के साथ वन प्लस के शानदार ढंग से बनाए
गए स्मार्टफोन के निर्माण में प्रीमियम क्वॉलिटी और हाई परफॉर्मेंस सॉफ्टवेयर का
प्रयोग किया रहा है। वन प्लस उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध बनाने और अपने यूजर्स
और फैन की कम्युनिटी के विकास की बुनियाद पर फल-फूल रहा है।अधिक जानकारी के लिए
कृपया oneplus.in. पर
जाएं।
नेटफ्लिक्स के विषय में
नेटफ्लिक्स विश्व की प्रमुख इंटनरेट एंटरटेनमेंट सर्विस हैं, जिसके 190 से ज्यादा देशों में 148 मिलियन से ज्यादा सदस्य हैं, जो इस सर्विस का भुगतान करते हैं। नेटफ्लिक्स पर कई जोनर्स और भाषाओं में टीवी सीरीज, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में देखी जा सकती है। इंटरनेट से जुड़ी स्क्रीन पर सदस्य इन्हें जितनी देर तक देखना चाहें, देख सकते हैं। सदस्य बिना किसी विज्ञापन के जब चाहे, तब तक इन्हें देख सकते हैं। चाहें तो देखना बंद कर सकते हैं और मन होने पर फिर देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स विश्व की प्रमुख इंटनरेट एंटरटेनमेंट सर्विस हैं, जिसके 190 से ज्यादा देशों में 148 मिलियन से ज्यादा सदस्य हैं, जो इस सर्विस का भुगतान करते हैं। नेटफ्लिक्स पर कई जोनर्स और भाषाओं में टीवी सीरीज, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में देखी जा सकती है। इंटरनेट से जुड़ी स्क्रीन पर सदस्य इन्हें जितनी देर तक देखना चाहें, देख सकते हैं। सदस्य बिना किसी विज्ञापन के जब चाहे, तब तक इन्हें देख सकते हैं। चाहें तो देखना बंद कर सकते हैं और मन होने पर फिर देख सकते हैं।
मर्दाना पुलिस वर्दी में बॉलीवुड की जनानियां - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment