Friday 10 May 2019

Zee Studios की स्लीपर हिट The Tashkent Files


तत्कालीन सोवियत संघ (USSR) में, ताशकंद (Tashkent) में, भारतीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की फाइलें पलटने वाली, ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) की विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files) हिट फिल्म साबित हो चुकी है 

इस फिल्म को स्लीपर हिट (Sleeper Hit) फिल्म कहा जा रहा है। जबकि इस फिल्म को वामपंथी मानसिकता वाले समीक्षकों द्वारा वाशआउट घोषित कर दिया गया था।

फिल्म द ताशकंद फाइल्स ने चार हफ़्तों में १४.३५ करोड़ का कारोबार कर लिया है । यह कारोबार इस लिए ज्यादा ख़ास है कि इस दौरान हॉलीवुड की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का कत्लेआम मचा रखा था । कलंक जैसी बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्म भी खेत रही थी ।

The Tashkent Files को पहली बार मुंबई, दिल्ली, कलकत्ता और बंगलौर में २५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था । बाद में, इस फिल्म को कोल्हापुर, नासिक, हुबली, कोटा, आदि शहरों में भी ले जाया गया । अब पांचवे हफ्ते में भी यह फिल्म १७० स्क्रीन्स पर चल रही है ।

ख़ास बात यह है कि इस फिल्म मे Box Office पर अब कुछ दमदार नजर न आने वाले नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty), श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad), मंदिर बेदी (Mandira Bedi), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), विनय पाठक (Vinay Pathak), आदि सशक्त अभिनेताओं ने भिन्न किरदार किये थे ।

लेकिन, कथानक और सशक्त निर्देशन के दम पर यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में कामयाब हो रही है ।  


अपनी सेक्स अपील से आग लगाने को तैयार Sara Ali Khan- क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment