Indian Box Office पर
मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic
Univerese-MCU) की पिछली फिल्म एवेंजर : एन्डगेम (Avengers Endgame) को मिली ३०० करोडिया सफलता ने, हॉलीवुड के स्टूडियो की नज़रों में भारतीय बॉक्स ऑफिस (Indian Box Office) की अहमियत बढ़ा दी है।
इस समय
तमाम निगाहें अगली सुपर हीरो फिल्म स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम (Spider-man Far From Home) के
बॉक्स ऑफिस परिणाम पर लगी हुई हैं, जो
३ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, यूनिवर्सल
पिक्चर्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस को भुनाने की पूरी तैयारी कर ली है।
फ़ास्ट एंड फ़ुरियस सीरीज (Fast and Furious series) की फिल्मों को भारतीय दर्शकों
द्वारा काफी पसंद जाता है। इस देखते हुए यूनिवर्सल स्टूडियो (Universal Studios) ने इस सीरीज की स्पिन-ऑफ
फिल्म फ़ास्ट एंड फ़ुरियस हॉब्स एंड शॉ (Fast
and Furious Hobbs and Shaw) के दूसरे ट्रेलर को १० भारतीय
भाषाओं में रिलीज़ करने का फैसला किया है।
हालाँकि,
लगभग सभी हॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर हिंदी, तमिल और तेलुगु में जारी किये जाते रहे हैं। लेकिन, फ़ास्ट एंड फ़ुरियस हॉब्स एंड शॉ को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़
और बंगाली में भी रिलीज़ किया गया है ।
फ़ास्ट एंड फ़ुरियस हॉब्स एंड शॉ, २ अगस्त को
रिलीज़ हो रही है । ऊपर देखिये फिल्म का हिंदी ट्रेलर।
No comments:
Post a Comment