पिछले साल, फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली
की कुछ फिल्मों की चर्चा हुई थी । इनमे सलमान खान के साथ इंशाल्लाह,
प्रियंका चोपड़ा के साथ गंगुबाई और अजय देवगन को लेकर बैजू बावरा बनाए जाने
की चर्चा प्रमुख थी । अब यह बात दीगर है कि इंशाल्लाह डब्बाबंद हो गई । गंगुबाई
में, प्रियंका चोपड़ा की जगह अलिया भट्ट आ गई ।
सिर्फ बैजू बावरा की स्टारकास्ट में ख़ास तब्दीली नहीं हुई । अब इस बात की पुष्टि
हो चुकी है कि संजय लीला भंसाली द्वारा म्यूजिकल रोमांस फिल्म बैजू बावरा बनाई
जायेगी । २०२१ के बैजू बावरा में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को लिए जाने की खबर है
। इस फिल्म में रणवीर सिंह बैजू की भूमिका करेंगे । बैजू की प्रेरणा और प्यार गौरी
की भूमिका अलिया भट्ट करेंगी । अलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने जोया अख्तर की फिल्म
गली बॉय में सफीना और मुराद की भूमिका की थी । यह दोनों काफी हद तक काल्पनिक
चरित्र थे । लेकिन, बैजू बावरा की कहानी काफी हद तक काल्पनिक
होने के बावजूद रियल जैसी लगती है । क्योंकि, संजय लीला
भंसाली की फिल्म बैजू बावरा, १९५२ में
प्रदर्शित विजय भट्ट निर्देशित फिल्म बैजू बावरा की रीमेक है । १९५२ की बैजू बावरा
में बैजू और गौरी की भूमिका भारत भूषण और मीना कुमारी ने की थी । इस फिल्म के लिए
मीना कुमारी को पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था । इस फिल्म में ऐतिहासिक चरित्र
अकबर की भूमिका बिपिन गुप्ता और तानसेन की भूमिका सुरेन्द्र ने की थी । रीमेक
फिल्म में तानसेन की भूमिका में दर्शकों को दिलचस्पी हो सकती है । क्योंकि,
विजय भट्ट की बैजू बावरा में तानसेन और बैजू बावरा का संगीत मुकाबला बेहद
दिलचस्प और महत्वपूर्ण था । अजय देवगन का नाम भंसाली की फिल्म में तानसेन की
भूमिका के लिए ही सामने आया था । अब वक़्त बतायेगा कि संजय लीला भंसाली के बैजू
बावरा, गौरी और तानसेन कौन एक्टर बनते हैं । फिलहाल
तो संजय लीला भंसाली गंगुबाई की शूटिंग में व्यस्त है,
जो इस समय रुकी पड़ी है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 9 April 2020
बैजू बावरा में गली बॉय के एक्टर !
Labels:
Alia Bhatt,
Ranveer Singh,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment