भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label IFFI. Show all posts
Showing posts with label IFFI. Show all posts
Thursday, 28 November 2019
IFFI का पचासवें संस्करण का गोवा में हुआ रंगारंग समापन
Labels:
IFFI
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 21 November 2019
IFFI में आज प्रदर्शित होंगी फ़िल्में
Labels:
IFFI
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गोवा में शुरू हुआ International Film Festival Of India (IFFI)
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 2 November 2019
Rajanikanth बने Icon of Golden Jubilee of IFFI
गोवा में इस साल, भारत के
अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का पचासवां संस्करण शुरू होने जा रहा है। फेस्टिवल के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर, भारत सरकार ने ख़ास अवार्ड आइकॉन ऑफ़ गोल्डन जुबली ऑफ़
इफ्फी की स्थापना की है। इस पुरस्कार को
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा।
६८ साल के रजनीकांत को फिल्म उद्योग में ४५ साल हो रहे हैं। उनकी पहली फिल्म तमिल भाषा की अपूर्व रागंगाल
थी, जो १८ अगस्त १९७५ को रिलीज़ हुई थी।
इस फिल्म के नायक कमल हासन थे।
रजनीकांत ने फिल्म में खलनायक पांडियन की भूमिका की थी।
रजनीकांत ने तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और
मलयालम फ़िल्में भी की है। उनकी उल्लेखनीय
हिंदी फिल्मों में अंधा कानून, जीत हमारी,
मेरी अदालत, गंगवा, जॉन जानी
जनार्दन, महागुरु, वफादार,
गिरफ्तार, बेवफाई, भगवांन दादा,
असली नकली, दोस्ती दुश्मनी,
डाकू हसीना, इन्साफ कौन करेगा,
उत्तर दक्षिण, तमाचा, गैर कानूनी,
चालबाज़, हम, फ़रिश्ते,
खून का क़र्ज़, फूल बने अंगारे,
आदि थी। उनकी पिछली फिल्म विज्ञान
फंतासी २.० को हिंदी बेल्ट में बड़ी सफलता मिली थी। उनकी अगली फिल्म दरबार है।
Labels:
IFFI,
Rajanikanth,
सम्मान
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 29 November 2017
शानदार, जानदार और रंगारंग समाप्त हुआ ४८वा इफ्फी
फिर मिलेंगे नवम्बर २०१८ में |
पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर अमिताभ बच्चन |
अस्वस्थ होने के बावजूद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान समापन समारोह के लिए पहुंचे।
फिल्मकार करण जौहर के साथ सोनाली बेंद्रे और ज़ायरा 'दंगल' वसीम ने समापन समारोह को होस्ट किया।
मिस्त्र में जन्मे अमेरिकी फिल्म निर्देशक एटम इगोयन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर परिक्कर ने दिया।
फ्रेंच फिल्म १२० बीट्स पर मिनट्स को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड।
मलयाली फिल्म एक्ट्रेस पार्वती को फिल्म टेकऑफ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला। इसके अलावा फ्रेंच एक्टर नेहुएल पेरेज़ बिस्केयरट को फिल्म १२० बीट्स पर मिनट के लिए बेस्ट एक्टर घोषित किया गया। चीनी फिल्म एंजेल्स वियर वाइट की निर्देशक विवियन की श्रेष्ठ डायरेक्टर बनी।
बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए सिल्वर पीकॉक अवार्ड डार्क स्कल के निर्देशक कीरो रूसो को दिया गया।
टेकऑफ के डायरेक्टर महेश नारायण को स्पेशल जूरी अवार्ड दिया गया।
टेकऑफ कहानी है एक नर्स की जो घर में पैसे की किल्लत को देखते हुए युद्धग्रस्त इराक जाती है। इसी फिल्म में नर्स की भूमिका के लिए पार्वती को श्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है। इस फिल्म का एक दृश्य।
करण जौहर, सोनाली बेंद्रे और ज़ायरा वसीम ने सलमान खान और ट्यूबलाइट के बाल कलाकार मतिन रे तंगू का स्वागत किया।
रंगारंग कार्यक्रम
Labels:
IFFI
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 24 November 2017
दिल चाहता है की टीम ने गोवा में मनाया था सोनाली का जन्मदिन
कई पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी, हाल ही में,
भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने गोवा आयी हुई थी। उस दौरान बातचीत में उन्होंने गोवा में ही २००१ में शूट अपनी फिल्म दिल चाहता हैं की यादें ताजा
की। इफी के ४८वे संस्करण का हिस्सा हुई सोनाली कुलकर्णी बायोस्कोप विलेज
कार्यक्रम का हिस्सा हुई। साथ ही, सोनाली की
बहुचर्चित मराठी फिल्म कच्चा लिंबू की स्क्रीनगिन भी यहीं हुई थी । सोनाली कहती हैं,
“मुझे इफी का हिस्सा बनना पसंद हैं। गोवा आने के बाद मेरी फिल्म दिल चाहता
हैं की यादें भी ताजा हो जाती हैं। जोया अख्तर, रितेश
सिधवानी, और फरहान अख्तर के साथ इस फिल्म की शूटिंग
के पल मेरे लिया हमेशा यादगार रहेंगें। वह बतौर निर्माता काफी प्रोफेशनल थे। हमारी
शूटिंग नियोजनबध्द हुई थी। इस फिल्म के गोवा में हुए शूटिंग की कई मजेदार यादें
हैं। जब भी मैं गोवा आऊँ यह यादे ताजा हो जाती हैं। उस साल का मेरा जनमदिन गोवा
में ही मनाया गया था।“
Labels:
IFFI,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 23 November 2017
नाना पाटेकर और मनोज जोशी पहूँचे, इफ्फी गोवा 2017 में 'बायोस्कोप विलेज'
एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा व्दारा बायोस्कोप विलेज यह नयी परिकल्पना लायी गयी हैं। इस बायोस्कोप विलेज के
मोबाइल थिएटर आकर अभिनेता नाना पाटेकर और मनोज जोशी ने सिनेमा लवर्स के लिए इफी का
तिसरा दिन यादगार बनाया। इस मौके पर नाना पाटेकर ने कहाँ, “बायोस्कोप
विलेज यह परिकल्पना मेरे लिए काफी नयी हैं। मेरे बचपन में हमारे गांव में हम
बायोस्कोप पर फिल्म देखते थे। वह फिल्म देखना हमारे लिए काफी यादगार लम्हा हुआ
करता था। हम गांव में मल्टिप्लेक्सेस नही बना सकतें। ऐसे में बायोस्कोप परिकल्पना
जो सिनेमा देखने के लिए जिनके पास पैसे नहीं हैं, उनके लिए एक
अच्छी पहल हैं।“ इस मौके पर मनोज जोशी ने कहाँ, “गोवा को
सांस्कृतिक विरासत मिली हैं। और इश राज्य में इफी का आयोजन होना एक बेहतरीन बात
हैं।“ भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस साल अपना 48 वा साल मना
रहा हैं। जिसमें देश और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया हैं। और
यह निश्चित ही, यह फेस्टिवल इस साल सिनेमा जगत का सबसे बडा
और भव्य फेस्टिवल है।
Labels:
IFFI,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इफी के चौथे दिन युवा फिल्ममेकर्स का पैनल डिस्कशन
भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस साल अपना 48 वा साल मना
रहा हैं। जिसमें देश और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया हैं। निश्चित ही, यह फेस्टिवल इस साल सिनेमा जगत का सबसे बडा
और भव्य फेस्टिवल बन गया है। गुरूवार को इफी में पैनल डिस्कशन में युवा फिल्ममेकर्स शामिल हुए। अश्विनी
अय्यर तिवारी, भास्कर हजारिका,
कार्थिक सुब्बराज, राजा क्रिश्न मेनन जैसे युवा फिल्ममेकर्स का
सिनेमा की ओर नजरिया जानने का मौका सिनेमा लवर्स को मिला। इस सत्र में उभरती प्रतिभाओं और कथाओं को लेकर
यह युवा फिल्ममेकर्स बातचित की। साथ ही, फिल्ममेकर मधुर भांडारकर ने ब्रिक्स
फिल्ममेकिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। मधुर के अलावा यहाँ वॉल्टर सैलस,
एलेक्सी फेदर्चेन्को,
जेमिल एक्स. टी., क्यूबाका और
जिया झेंगके यह विभिन्न देशों के फिल्ममेकर्स का भी समावेश था। मधुर भंडारकर ने
कहा, "इस तरह के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं से
मिलना एक सम्मानजनक बात हैं। यह मेरे लिए एक यादगार लम्हा था।"
Labels:
IFFI,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
48 वे संस्करण में इफी एक अलग मकाम कायम करेंगीं
भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस साल अपना 48 वा साल मना रहा हैं।
जिसमें देश और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया हैं। और यह
निश्चित ही, यह फेस्टिवल इस साल सिनेमा जगत का सबसे बडा
और भव्य फेस्टिवल है।
इस साल के फेस्टिवल से कुछ आकर्षण पर नजर डालते हैं:
- इफी 2017 में फिल्म उद्योग की
विभिन्न शैलीय़ों की फिल्में देखने मिलने के साथ, अलग अलग
सिनेमा जगत के कुछ बड़े सितारों की भी उपस्थिति यहाँ होंगीं।
-सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस
फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शरीक हुए थे।
- सुपरस्टार सलमान खान इफी के समापन समारोह में शामिल होने वाले हैं।
- उद्घाटन समारोह में युवाओं का
प्रतिनिधीत्व करते हुए शाहिद कपूर मौजुद थे। तो सुपरस्टार श्रीदेवी ने भारतीय
पैनोरमा सेक्शन का उद्घाटन किया। और पिछले साल गुजरे हुए भारतीय सिनेमा जगत के
सिनेमा कुछ बडे सितारों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- देश के सबसे बड़े और एशिया के सबसे पुराने फिल्म महोत्सव इफी में
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को "इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ दि इयर" इस
पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- समापन समारोह में बॉलीवूड के
युवा सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा एक विशेष परफॉर्मन्स भी होनेवाला हैं।
- पद्मश्री और बाफ्टा पुरस्कार विजेता शेखर कपूर इस महोत्सव में एक विशेष
मास्टरक्लास में संबोधित करेंगें।
- फिल्म उद्योग में प्रतिभाओं की
खोज करने के प्रसिद्ध रहें कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाब्रा "कैरेक्टराइजेशन
एंड कास्टिंग फॉर सिनेमा" इस विषय पर एक मास्टरक्लास करेंगें।
- अकादमी पुरस्कार से नामांकित
हुए फिल्ममेकर, माजिद मजीदी अपनी नयी फिल्म "बियाँड दि
क्लाउड" का इंडिया प्रीमियर का प्रदर्शन करेंगे। इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज
और नमः पिक्चर्स व्दारा निर्माण किय़ा गया हैं।
- अर्जेंटीना के फिल्ममेकर पाब्लो सीजर अपनी फिल्म "थिंक्विंग ऑफ
हिम" का वल्ड प्रीमियर इफी में करेंगे। इफी के समापन समारोह में प्रस्तुत
होनेवाली यह फिल्म के स्क्रिनिंग के लिए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट उपस्थित
होनेवाली हैं।
- केनडा के सबसे मशहूर निर्देशकों में से रहें, एटम एजोन, इफी
में फिल्म निर्माण पर एक विशेष
मास्टरक्लास को संबोधित करेंगें।
- व्हाइप्लाश के ध्वनि डिजाइन करनेवाले और अकादमी पुरस्कार विजेता क्रेग
मेन भी इफी मं मांस्टरक्लास को संबोधित करनेवाले हैं।
- इफी में इस साल बेहतरीन वल्ड
सिनेमा दिखाय़ी देगा। जिसमें से फिल्मों के 3 वल्ड प्रीमियर और 64 से अधिक भारतीय
प्रीमियर होनेवाले हैं। ओरियंट एक्सप्रेस, मदर ,
दि स्क्वायर, पार्टी गर्ल, रेसर और
जेलबर्ड, स्पूर, ऐसी कुछ
फिल्में शामिल हैं।
- ईफी 2017 में फ्रेटिज़ लैंग की मेट्रोपोलिस,
ओजु की फ्लेवर ऑफ ग्रीन टी ओवर राइस और टारकोव्स्की की सैक्रीफाइज यह
फिल्में रिस्टोर्ड क्लासिक सेक्शन में दिखायी जायेंगी ।
- भूमी पेडनेकर, हुमा कुरेशी, अदिति राव
हैदरी और डायना पेंटी भी इस फेस्टिवल में शामिल होनेवाले हैं।-
- अक्षय कुमार, विद्या बालन, शिल्पा
शेट्टी, फरहान अख्तर, प्रकाश झा,
तिगमांशु धुलिया, राकेश रोशन, दिव्या
दत्ता और सैयमी खेर इन सितारों ने इफी 2017 में शामिल होने का दर्शकों को न्योता
दिया हैं।
- फिल्म दंगल के निदेशक नितेश तिवारी अपने फिल्म निर्माण के बारे मे इफी
में आकर चर्चा करेंगें।
-फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी, आर एस
प्रसन्ना और राजा कृष्ण मेनन एक पैनल डिस्कशन का हिस्सा होंगें। इस सत्र में उभरती
प्रतिभाओं और कथाओं को लेकर यह युवा फिल्ममेकर्स बातचित करेंगें। निर्माता रितेश
सिधवानी फिल्म कथाओं को निर्माण करने का जुनून, और क्राउड
फंडिंग को लेकर एक कार्यशाला को संबोधित करेंगें ।
- इफी 2017 का ओर एक आकर्षण होगा फिल्ममेकर करण जोहर और फिल्ममेकर एकता
कपूर का इकोनोमिक फोरम। इस नल डिस्कशन में भारतीय़ फिल्म और चेलीविजन की दुनिया में
आयी नयी तकनीके, और कारोबारी के बारे में चर्चा करते हुए
फिल्म निर्माण को नये आयाम देने की कोशीशों के बारे में भी बातचित होंगीं।
Labels:
IFFI,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 20 November 2017
गोवा फेस्टिवल में जेम्स बांड !
चौंकने की ज़रुरत नहीं। इंटरनेशनल होने के बावजूद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया, गोवा में कोई जेम्स बांड अभिनेता शामिल होने नहीं आ रहा। दरअसल, इस ४८वे संस्करण में जेम्स बांड के पचपन साल का जश्न मनाया जायेगा। पहली जेम्स बांड फिल्म डॉक्टर नो ५ अक्टूबर १९६२ को रिलीज़ हुई थी। पिछली जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर २०१५ में रिलीज़ हुई थी। इस बीच जेम्स बांड ने १२ अभिनेताओं के शरीर के ज़रिये २६ फिल्मों में अवतार लिया है। २७वी जेम्स बांड फिल्म ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होगी। ऐसे परमावतार बांड करैक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए फेस्टिवल में बांड रेट्रोस्पेक्टिव सेक्शन बनाया गया है। इसके अंतर्गत २०१२ तक रिलीज़ फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इन रेट्रोस्पेक्टिव में डॉक्टर नो, गोल्डफिंगर, गोल्डन ऑय, द वर्ल्ड इज नॉट एनफ, लाइसेंस टू किल, द स्पाई हु लव्ड मी, ऑक्टोपस्सी, ऑन हर मेजेस्टी सीक्रेट सर्विस और स्काईफॉल जैसी ९ फ़िल्में दिखाई जाएंगी। दुनिया के फिल्म मेलों के लिहाज़ से भारत के फिल्म मेले का एक दुनिया भर में लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों के प्रदर्शन का यह अपने आप में अनूठा प्रयास है। एक ख़ास बात और। मेले में जिस दिन ओक्टोपस्सी दिखाई जाएगी, उस दिन कबीर बेदी और विजय अमृतराज भी मौजूद रहेंगे। इन दोनों ने भारत की पृष्ठभूमि पर इस बांड फिल्म ऑक्टोपस्सी में अभिनय भी किया था।
Labels:
IFFI,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)