Monday, 20 November 2017

गोवा फेस्टिवल में जेम्स बांड !

चौंकने की ज़रुरत नहीं।  इंटरनेशनल होने के बावजूद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया, गोवा में कोई जेम्स बांड अभिनेता शामिल होने नहीं आ रहा।  दरअसल, इस ४८वे संस्करण में जेम्स बांड के पचपन साल का जश्न मनाया जायेगा। पहली जेम्स बांड फिल्म डॉक्टर नो ५ अक्टूबर १९६२ को रिलीज़ हुई थी। पिछली जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर २०१५ में रिलीज़ हुई थी। इस बीच जेम्स बांड ने १२ अभिनेताओं के शरीर के ज़रिये २६ फिल्मों में अवतार लिया है।  २७वी जेम्स बांड फिल्म ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होगी। ऐसे परमावतार बांड करैक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए फेस्टिवल में बांड रेट्रोस्पेक्टिव सेक्शन बनाया गया है।  इसके अंतर्गत २०१२ तक रिलीज़ फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इन रेट्रोस्पेक्टिव में डॉक्टर नो, गोल्डफिंगर, गोल्डन ऑय, द वर्ल्ड इज नॉट एनफ, लाइसेंस टू किल, द स्पाई हु लव्ड मी, ऑक्टोपस्सी, ऑन हर मेजेस्टी सीक्रेट सर्विस और स्काईफॉल जैसी ९ फ़िल्में दिखाई जाएंगी। दुनिया के फिल्म मेलों के लिहाज़ से भारत के फिल्म मेले का एक दुनिया भर में लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों के प्रदर्शन का यह अपने आप में अनूठा प्रयास है। एक ख़ास बात और। मेले में जिस दिन ओक्टोपस्सी दिखाई जाएगी, उस दिन कबीर बेदी और विजय अमृतराज भी मौजूद रहेंगे। इन दोनों ने भारत की पृष्ठभूमि पर इस बांड फिल्म ऑक्टोपस्सी में अभिनय भी किया था।   

No comments: