Showing posts with label सम्मान. Show all posts
Showing posts with label सम्मान. Show all posts

Saturday 2 November 2019

Rajanikanth बने Icon of Golden Jubilee of IFFI


गोवा में इस सालभारत के अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का पचासवां संस्करण शुरू होने जा रहा है।  फेस्टिवल के स्वर्ण जयंती समारोह के  अवसर पर, भारत  सरकार ने ख़ास अवार्ड आइकॉन ऑफ़ गोल्डन जुबली ऑफ़ इफ्फी की स्थापना की है।  इस पुरस्कार को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा।

६८ साल के रजनीकांत को फिल्म उद्योग में ४५ साल हो रहे हैं।  उनकी पहली फिल्म तमिल भाषा की अपूर्व रागंगाल थी, जो १८ अगस्त १९७५ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के नायक कमल हासन थे।  रजनीकांत ने फिल्म में खलनायक पांडियन की भूमिका की थी।

रजनीकांत ने तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में भी की है।  उनकी उल्लेखनीय हिंदी फिल्मों में अंधा कानून, जीत हमारी, मेरी अदालत, गंगवा, जॉन जानी जनार्दन, महागुरु, वफादार, गिरफ्तार, बेवफाई, भगवांन दादा, असली नकली, दोस्ती दुश्मनी, डाकू हसीना, इन्साफ कौन करेगा, उत्तर दक्षिण, तमाचा, गैर कानूनी, चालबाज़, हम, फ़रिश्ते, खून का क़र्ज़, फूल बने अंगारे, आदि थी।  उनकी पिछली फिल्म विज्ञान फंतासी २.० को हिंदी बेल्ट में बड़ी सफलता मिली थी। उनकी अगली फिल्म दरबार है।