Showing posts with label Manju Warrier. Show all posts
Showing posts with label Manju Warrier. Show all posts

Wednesday 20 November 2019

Manju Warrier की मलयालम फिल्म Prathi Poovan Kozhi का पोस्टर


Friday 25 October 2019

Rajanikanth की फिल्म : Manju Warrier, Jyothika या Keerthi Suresh !


रजनीकांत की फिल्म दरबार की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म अगले साल १४ जनवरी को प्रदर्शित की जायेगी। लेकिन, रजनीकांत के करियर की १६८वी फिल्म का ऐलान भी किया जा चुका  है। इस फिल्म का निर्देशन, अजित कुमार की तमिल सुपरहिट फिल्म विश्वासम निर्देशित करने वाले निर्देशक सिरुथाई शिवा करेंगे। 

अभी रजनीकांत की इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। यह एक खालिस मनोरंजक मसाला फिल्म है।  फिल्म की पृष्ठभूमि ग्रामीण है। बताया जाता है कि इस फिल्म में रजनीकांत की भूमिका, उनकी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग होगी। फिल्म की कहानी भी सामयिक, संदेशात्मक और मनोरंजक होगी।

फिल्म में, रजनीकांत बिलकुल नए अवतार में नज़र आयेंगे। फिल्म में, रजनीकांत की नायिका का चुनाव होना बाकी है। रजनीकांत की फिल्म की नायिका बनने के लिए बड़ी तारिकाएँ बेताब रहती हैं। रजनीकांत की इस १६८वी फिल्म की रेस में तीन नायिकाएं मंजू वारियर, ज्योतिका और कीर्ति सुरेश खडी नज़र आती हैं। 

मंजू वारियर, तमिल और मलायलम फिल्मों की नामचीन एक्ट्रेस हैं। साक्ष्यम फिल्म से डेब्यू करने वाली मंजू वारियर को मलयालम फिल्मों की सुपरस्टार कहा जाता है। तमिल और मलयालम फिल्मों के बड़े सितारों के साथ अभिनय कर चुकी मंजू की, रजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म होगी।

ज्योतिका का फिल्म डेब्यू, १९९८ में प्रदर्शित हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना से अक्षय खन्ना के साथ हुआ था। वह रजनीकांत के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी में अभिनय कर चुकी हैं। इस फिल्म को हिंदी में भूल भुलैया टाइटल से बनाया गया था। दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट हुई थी।

लेकिन, मंजू वारियर और ज्योतिका के बीच, कीर्ति सुरेश की दावेदारी ज्यादा मज़बूत मानी जा रही है। क्योंकि, मंजू को, रजनीकांत की अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्म दरबार की नायिका का प्रस्ताव भी दिया गया था। उस समय कीर्ति सुरेश ने सारी तारीखें हिंदी फिल्म 'मैदान' को दे रखी थी। अन्यथा, वह दरबार में रजनीकांत की नायिका बन जाती। इसलिए उनकी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए दावेदारी पक्की मानी जा रही है। 

Monday 15 January 2018

कमला दास की बायोपिक में होंगे हिंदी गीत

कमला दास के गेटप में मंजू वारियर 
कुछ समय पहले, विद्या बालन के सन्दर्भ में खबर थी कि वह एक प्रतिष्ठित मलयाली कवयित्री कमला दास पर बायोपिक फिल्म आमी में कमला दास की भूमिका करने जा रही हैं। फिल्म आमी का निर्माण मलयालम फिल्म डायरेक्टर कमल कर रहे थे। बाद में, विद्या बालन के कमला दास बायोपिक छोड़ देने की खबर आई। मशहूर कवयित्री कमला दास का जन्म नायर परिवार में कमला सुरय्या उर्फ़ माधवी कुट्टी के तौर पर हुआ था। उन्होंने, १९९९ में एक मुसलमान सादिक अली से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था। बताते हैं कि सादिक ने शादी की शर्त इस्लाम कुबूल करना रखी थी। इससे उस समय बड़ा विवाद खडा हो गया था। विद्या के कमला दास बायोपिक छोड़ देने के बाद डायरेक्टर कमल ने अभिनेत्री मंजू वारियर् को इस भूमिका में ले लिया। कमला दास की कविताओं में नारी सेक्स की छौंक बेइंतहा होती है। इसलिए, कमल खुश हैं कि विद्या बालन ने फिल्म छोड़ दी। क्योंकि, अगर विद्या होती तो कमला दास के किरदार में सेक्सुअलिटी घुस ही जाती। मैंने उस समय इस ओर ध्यान नहीं दिया था। मंजू ने कमला के किरदार को बड़ी होशियारी से जीवंत किया है। बकौल कमल, उनके दिमाग में भी माधवी कुट्टी की सेक्सुअल इमेज ही बनी हुई थी, तभी विद्या बालन को लिया गया था। कमल कहते हैं, “मंजू ने खुद को कमला के किरदार में बदलने में सिर्फ दो दिन लिए।" इस फिल्म की एक ख़ास बात यह है कि कमल ने फिल्म में दो हिंदी गीत भी रखे गए हैं। इसके लिए गीतकार गुलज़ार और कंपोजर तौफिक कुरैशी को लिया गया है। तौफिक मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के भाई हैं। इस फिल्म के मलयालम गीत रफीक अहमद लिखेंगे और संगीत रचना एम जयचंद्रन करेंगे। 

 वर्ड्स टॉप मोस्ट १० में हृथिक रोशन और सलमान खान-  पढ़ने के लिए क्लिक करें