Monday, 15 January 2018

कमला दास की बायोपिक में होंगे हिंदी गीत

कमला दास के गेटप में मंजू वारियर 
कुछ समय पहले, विद्या बालन के सन्दर्भ में खबर थी कि वह एक प्रतिष्ठित मलयाली कवयित्री कमला दास पर बायोपिक फिल्म आमी में कमला दास की भूमिका करने जा रही हैं। फिल्म आमी का निर्माण मलयालम फिल्म डायरेक्टर कमल कर रहे थे। बाद में, विद्या बालन के कमला दास बायोपिक छोड़ देने की खबर आई। मशहूर कवयित्री कमला दास का जन्म नायर परिवार में कमला सुरय्या उर्फ़ माधवी कुट्टी के तौर पर हुआ था। उन्होंने, १९९९ में एक मुसलमान सादिक अली से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था। बताते हैं कि सादिक ने शादी की शर्त इस्लाम कुबूल करना रखी थी। इससे उस समय बड़ा विवाद खडा हो गया था। विद्या के कमला दास बायोपिक छोड़ देने के बाद डायरेक्टर कमल ने अभिनेत्री मंजू वारियर् को इस भूमिका में ले लिया। कमला दास की कविताओं में नारी सेक्स की छौंक बेइंतहा होती है। इसलिए, कमल खुश हैं कि विद्या बालन ने फिल्म छोड़ दी। क्योंकि, अगर विद्या होती तो कमला दास के किरदार में सेक्सुअलिटी घुस ही जाती। मैंने उस समय इस ओर ध्यान नहीं दिया था। मंजू ने कमला के किरदार को बड़ी होशियारी से जीवंत किया है। बकौल कमल, उनके दिमाग में भी माधवी कुट्टी की सेक्सुअल इमेज ही बनी हुई थी, तभी विद्या बालन को लिया गया था। कमल कहते हैं, “मंजू ने खुद को कमला के किरदार में बदलने में सिर्फ दो दिन लिए।" इस फिल्म की एक ख़ास बात यह है कि कमल ने फिल्म में दो हिंदी गीत भी रखे गए हैं। इसके लिए गीतकार गुलज़ार और कंपोजर तौफिक कुरैशी को लिया गया है। तौफिक मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के भाई हैं। इस फिल्म के मलयालम गीत रफीक अहमद लिखेंगे और संगीत रचना एम जयचंद्रन करेंगे। 

 वर्ड्स टॉप मोस्ट १० में हृथिक रोशन और सलमान खान-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: