Thursday 16 May 2024

#Coolie के लिए #Rajinikanth को २६० करोड़ ?




#AmitabhBachchan के ४१ साल बाद, उनके अच्छे मित्र  #Rajinikanth अब  #Coolie बनने जा रहे है. वह निर्देशक  #LokeshKanagaraj की फिल्म में कुली की भूमिका कर रहे है.




इस समय तो इस फिल्म का उल्लेख इसके अभिनेता और निर्देशक के पारिश्रमिक को लेकर किया जा रहा है. बताते हैं कि रजनीकांत ने इस फिल्म के लिए २६० करोड़ का पारिश्रमिक माँगा है. इसके निरेशक लोकेश कनकराज को ६० करोड़ दिए जायेंगे. इन दोनों को, क्या वास्तव में इतना पारिश्रमिक दिया जा रहा है ? वर्तमान में इसकी पुष्टि या खंडन नहीं हुई है. इसलिए इसे हवा में तैरती बात ही कही जायेगी.




अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली १९८३ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के स्टेट पर पुन्नेट इस्सर के घूसे से कथित रूप से घायल हुए अमिताभ बच्चन के प्रति दर्शकों में सहानुभूति की लहर थी. इसमें बह कर २ करोड़ के बजट में बनी कुली ने  बॉक्स ऑफिस पर १३ करोड़ बटोर लिए थे. क्या सहानुभूति की लहर में बही कुली का ४१ साल रजनीकांत के रूप में जन्म फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ५ गुना कारोबार दिला पायेगा?

No comments: