समाचार है कि १४ से २५ मई तक चलने वाले #CannesFilmFestival मे २० मई २०२४ को, महान शिव भक्त कनप्पा पर धार्मिक पौराणिक फिल्म #𝐊𝐚𝐧𝐧𝐚𝐩𝐩𝐚🏹का टीज़र लांच होगा.
इस फिल्म में शीर्षक भूमिका #VishnuManchu ने की है. #MukeshKumarSingh के निर्देशन में विष्णु मांचू की लिखी पटकथा पर इस फिल्म में भारत के भिन्न फिल्म उद्योगों के बड़े सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में लिए जा रहे है.
बॉलीवुड से #AkshayKumar ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. सुना यह जा रहा है कि वह भगवन शिव की भूमिका के दिखाई देंगे. जबकि कुछ #Prabhas द्वारा इस भूमिका को करना बता रहे है.
प्रभास ने भी अपनी भूमिका के लिए तीन दिन आवंटित
किये है.फिल्म की विशिष्ट भूमिका के लिए #KajalAggarwal को भी लिया गया है. इसके
अतिरिक्त #Nayanthara
#Mohanlal #ShivRajKumar #MohanBabu #Brahmanandam और #SarathKumar भी महत्वपूर्ण पर
संक्षिप्त भूमिका में दिखाई देंगे.
@24FramesFactory @avaentofficial @KannappaMovie
No comments:
Post a Comment