फिल्म
निर्देशक संजय गुप्ता, छः साल बाद, गैंगस्टरों की दुनिया में वापसी कर रहे हैं । संजय
गुप्ता की पिछली गैंगस्टर फिल्म शूटआउट एट वडाला २०१३ में प्रदर्शित हुई थी । इस फिल्म
में, ११ जनवरी १९८२ को, तत्कालीन बम्बई के वडाला इलाके में, पुलिस द्वारा
गैंगस्टर मान्या सुर्वे के एनकाउंटर का चित्रण किया गया था । फिल्म में मान्या सुर्वे की भूमिका जॉन अब्राहम ने की थी । अनिल कपूर ने इस गैंगस्टर का एनकाउंटर
करने वाली पुलिस अधिकारी की भूमिका की थी । शूटआउट एट वडाला के बाद, संजय गुप्ता ने
दो फिल्मों जज्बा और काबिल का निर्माण किया । लेकिन, यह गैंगस्टर फ़िल्में नहीं थी,
बल्कि दक्षिण कोरियाई फिल्मों की रीमेक फ़िल्में थी । अब, संजय गुप्ता की फिल्म
मुंबई सागा, बम्बई के मुंबई बनने के १९८०-१९९० दशक के सफ़र की कहानी है । इस फिल्म
में तत्कालीन माफिया और राजनीतिक किरदार हैं । फिल्म में, मुंबई की पहचान कपड़ा
मिलों के बंद होने और उनकी जगह मुंबई की पहचान मल्टीप्लेक्स माल्स और ऊंची ऊंची
इमारते खडी होने का चित्रण किया गया है । इसी कहानी में तत्कालीन गैंगस्टर, माफिया
और राजनीतिक माफियाओं का चित्रण हुआ है । फिल्म में गैंगस्टर और पुलिस किरदारों
में जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी के साथ सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन
ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते नज़र आयेंगे । इस फिल्म मे शिवसेना सुप्रीमो बाला
साहेब ठाकरे का चरित्र भी देखने को मिलेगा । इस समय यह भूमिका महेश मांजरेकर कर रहे
हैं । जब जून २०१९ में फिल्म का ऐलान हुआ था, उस समय फिल्म की स्टारकास्ट में जैकी
श्रॉफ शामिल थे, जो बाल ठाकरे का रील किरदार करने वाले थे । साथ के चित्र में कोने में बैठे जैकी श्रॉफ को देखा जा सकता है। लेकिन, पहले की
फिल्मों में व्यस्तता के चलते, जैकी श्रॉफ ने मुंबई सागा को अलविदा कह दिया । उनकी
जगह महेश मांजरेकर ने ले ली । महेश मंजरेकर, सलमान खान की फिल्म दबंग ३ में सोनाक्षी
सिन्हा के पिता की भूमिका में नज़र आयेंगे । इस फिल्म से, महेश मांजरेकर की बेटी सई
का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 8 December 2019
Mumbai Saga के बाल ठाकरे हैं Mahesh Manjrekar
Labels:
Mahesh Manjrekar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment