Showing posts with label Manisha Koirala. Show all posts
Showing posts with label Manisha Koirala. Show all posts

Wednesday, 18 March 2020

Manisha Koirala का पारसी स्टाइल मस्का


नेटफ्लिक्स पर, २० मार्च से स्ट्रीम होने जा रही ओरिजिनल फिल्म मस्का में भावनाओं के कई रंग है। यह फिल्म एक पारसी परिवार की है, जिसमे माँ और बेटा का बेहद भावुक रिश्ता है। माँ चाहती है बेटा ईरानी कैफ़े को आगे बढाए। बेटा चाहता है बॉलीवुड में नाम कमाना। इसके लिए चाहे उसे अपना पारिवारिक बिज़नस ही क्यों न छोड़ना पड़े। लेकिन सपने देखना और उनका पूरा होना एक अलग बात है। क्योंकि इसके साथ होती है निराशा और टूटे सपनों का दर्द।

लस्ट स्टोरीज के बाद मस्का
नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज के बाद, मनीषा कोइराला, अब एक बार फिर नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म मस्का में ठेठ पारसी माँ डायना की भूमिका में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में प्रीत कमानी उनके बेटे रूमी की भूमिका में हैं। शिरली सेतिया और निकिता दत्ता भी पारसी चरित्र करती नज़र आयेंगी। यह दोनों ही रूमी के जीवन को प्रभावित करती हैं।

कैंसर के बाद मनीषा की वापसी 
कैंसर पर जीत हासिल करने के बाद मनीषा कोइराला अभिनय की अपनी दुनिया को गंभीरता से ले रही हैं। २०१५ में उनकी लम्बे समय से रुकी फिल्म चेहरे अ मॉडर्न डे क्लासिक रिलीज़ हुई थी। उन्होंने २०१६ में कन्नड़ फिल्म से अपनी चुप शुरुआत की। हिंदी फिल्म डिअर माया में उनके अकेली महिला की भूमिका में अभिनय को सराहा गया। २०१८ में नेटफ्लिक्स की अन्थोलोजी फिल्म लस्ट स्टोरीज की अपने पति के दोस्त के साथ विवाहेतर सम्बन्ध रखने वाली अधेड़ महिला की भूमिका से उन्होंने बॉलीवुड में हलचल मचा दी।

एआर रहमान की फिल्म में
राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में नर्गिस की भूमिका से प्रभावित करने वाली मनीषा कोइराला को  नीरज उधवानी निर्देशित फिल्म मस्का के अलावा एआर रहमान की म्यूजिकल फिल्म ९९ सांग्स में भी देखा जा सकेगा। वह एक अमेरिकन कॉमेडी फिल्म इंडिया, स्वीट्स एंड स्पिसस भी कर रही हैं। वह दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म फ्रीडम भी कर रही है।


Wednesday, 21 August 2019

Sanjay Dutt के परिवार की कहानी हैं प्रस्थानम !


संजय दत्त ने, संजय दत्त प्रोडक्शंस की फिल्म प्रस्थानम का पोस्टर जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मिलिए बलदेव प्रताप सिंह और उसके परिवार से।" इस पोस्टर में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला, अली फजल, सत्यजीत दुबे और जैकी श्रॉफ खड़े नज़र आ रहे हैं।  इस परिवार के लिहाज़ से ख़ास है, पोस्टर में लिखे शब्द 'यह गद्दी विरासत से नहीं, काबिलियत से मिलती है।" इन शब्दों के बीच एक गन रखी हुई है। इससे साबित होता है कि विरासत बाहुबलियों के लिए है ।
 
हिंदी में भी तेलुगु प्रस्थानम
प्रस्थानम, इसी टाइटल वाली तेलुगु पोलिटिकल एक्शन फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म को भी मूल फिल्म के देव कट्टा ने निर्देशित किया है। प्रस्थानम की कहानी गाँव की राजनीति की पृष्ठभूमि पर एक परिवार की है। बलदेव प्रताप सिंह को, एक गाँव का नेता मरते समय, अपनी राजनीतिक विरासत की एवज में अपनी विधवा बेटी से शादी करने को कहता है। बलदेव इसके लिए तैयार हो जाता है। इसके साथ ही, उसे गाँव की राजनीति की विरासत भी मिल जाती है।  मगर, इस राजनीति की विरासत हथियाने के लिए बलदेव के परिवार के सदस्यों सगा और सौतेला बेटा और सौतेली बेटी में ही खूनी संघर्ष छिड़ जाता है। इस आग में घी डालता रहता है गाँव का ही एक विरोधी बाहुबली।

परिवार का परिचय
बलदेव  यानि  संजय दत्त के परिवार में सौतेला बेटा अली फज़ल, सगा बेटा सत्यजीत दुबे और सौतेली बेटी अमायरा दस्तूर। सौतेला  बेटा काबिल है।  बलदेव गाँव की राजनीति की कमान उसे सौंपना चाहता है। जबकि, सगा बेटा मानता है कि सगा बेटा होने के नाते यह विरासत उसकी है। सौतेली बेटी, अपनी माँ से शादी करने के कारण बलदेव से चिढ़ती है। इसी परिवार के बीच में जैकी श्रॉफ और चंकी पांडेय के करैक्टर भी हैं।

दस साल बाद संजय, जैकी और मनीषा !
संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला की तिकड़ी, १९९९ में प्रदर्शित महेश भट्ट की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म कारतूस में एक साथ नज़र आई थी। संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने हम भी इंसान हैं, खलनायक, मिशन कश्मीर, पिता और एकलव्य : द रॉयल गार्ड में साथ काम किया था। संजय दत्त और मनीषा कोइराला की जोड़ी ७ फिल्मों में बनाई गई। जबकि, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला ने दर्जन भर फ़िल्में की हैं।  लेकिन, अब यह तीनों १० साल बाद, फिर नज़र आएंगे।

क्या अजेय साबित होगी तिकड़ी ?
संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के  लिहाज़ से यह तिकड़ी अजेय लगती है। तेलुगु फिल्म प्रस्थानम ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास सफलता नहीं पाई थी। लेकिन, क्या इस तिकड़ी के साथ हिंदी प्रस्थानम कोई कीर्तिमान बना सकेगी ?

Wednesday, 10 April 2019

Vidya Balan ने इंदिरा गाँधी के लिए छोड़ी जयललिता


खबरें थी कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने, विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पीछे छोड़ कर, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता (J Jaylalitha) पर  बायोपिक फिल्म Thalaivi साइन की थी।  लेकिन, अब पता चला है कि कंगना से पहले यह बायोपिक फिल्म विद्या बालन को दी गई थी।  विद्या बालन, रूपहले परदे पर तमिल फिल्मों की सुपरस्टार की भूमिका निभाना भी चाहती थी।  लेकिन, आड़े आ गई इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) ।

जी हाँ, इस खबर में सच्चाई है। विद्या बालन (Vidya Balan), जयललिता बायोपिक में जयललिता की भूमिका करना चाहती थी।  लेकिन, इस फिल्म को करते समय वह किसी  दूसरी फिल्म पर ध्यान नहीं लगाना चाहती थी।  जबकि, विद्या ने पहले से ही एक  दूसरी बायोपिक फिल्म को मंजूरी दे दी थी।

यह बायोपिक Netflix के लिए उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) बना रहे थे।  यह बायोपिक  इंदिरा गाँधी के जीवन पर एक सीरीज के रूप में थी।  विद्या बालन को इंदिरा गाँधी का व्यक्तित्व आकर्षित करता रहा है।  वह परदे पर इस चरित्र को करना चाहती थी।  ऐसे में अगर वह जयललिता बायोपिक को मंजूर करती तो उन्हें इंदिरा गाँधी के साथ साथ जयललिता पर भी काम करना पड़ता। जो संभव नहीं हो सकता था। 

जयललिता और इंदिरा गाँधी के चरित्र काल्पनिक नहीं, बल्कि वास्तविक है।  जिन लोगों ने इन दोनों हस्तियों को देखा है, वह जानते-समझते हैं कि दोनों नेत्रियों के व्यक्तित्व और डीलडौल में भारी अन्तर है।  विद्या बालन (Vidya Balan) को इंदिरा गाँधी का चरित्र करते समय सामान्य शारीरिक वजन के साथ सिर्फ इंदिरा गाँधी के हावभाव और बातचीत के ढंग पर ध्यान रखना था। जबकि, जयललिता बायोपिक में उन्हें अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ता। क्योंकि, अभिनेत्री जयललिता दोहरे बदन की अभिनेत्री थी।  ऐसी दशा में, एक ही समय में दोनों चरित्रों को सेलुलॉइड पर करना आसान नहीं था।


१७ साल पहले, फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) के  निर्माता नितिन केनी (Nitin Keni) ने इंदिरा गाँधी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म की पटकथा  कमलेश्वर (Kamleshwar) ने  लिखी  थी।  इस फिल्म का निर्देशन एन चंद्रा (N Chandra) करने वाले थे।  फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका के लिए  मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को साइन किया गया था। लेकिन, यह फिल्म ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी। 


ज्यादा बड़ी होगी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की फैकल्टी !- क्लिक करें 

Wednesday, 27 February 2019

सीक्वल नहीं, बनेगी गुप्त फ्रैंचाइज़ी !


राजीव राय की बॉलीवुड में वापसी की खबरों के साथ ही, उनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म गुप्त: द हिडन ट्रुथ की चर्चा भी शुरू हो गई है।  यह फिल्म राजीव राय की दर्शकों को रहस्य की भूल-भुलैया में घुमा देने वाली ऐसी फिल्म थी, जिसने काजोल और मनीषा कोइराला की जोड़ी को हीरो की तरह चर्चित कर दिया था।



आजकल, सीक्वल फिल्मों का ज़माना है।  इसलिए, अगर कोई राजीव राय जैसा रहस्य और रोमांच का जादुई संसार बुनने वाला निर्देशक वापसी करता है तो उसके नाम  के साथ गुजरे समय की रहस्य और रोमांस से भरपूर फिल्मो के सीक्वल भी दर्शकों के ज़ेहन में घूमने लगते हैं।


राजीव राय के पिता गुलशन राय के बैनर त्रिमूर्ति फिल्म्स के अंतर्गत १३ फिल्मों का निर्माण किया गया था।  इनमे से ११ फ़िल्में सुपरडुपर हिट फिल्मों के तौर पर याद की जाती है।


इस बैनर से पहली फिल्म जॉनी मेरा नाम थी। इसके बाद, त्रिमूर्ति फिल्म्स के अंतर्गत जोशीला, दीवार, ड्रीम गर्ल, त्रिशूल, विधाता, युद्ध, त्रिदेव, विश्वात्मा, मोहरा, और गुप्त फिल्मों का निर्माण किया गया।  यह सभी फ़िल्में रहस्य और रोमांस का संगम थी।


इसलिए, चर्चा हुई कि राजीव राय इसी में से किसी फिल्म का सीक्वल बना  सकते हैं।  राजीव राय किसी सीक्वल फिल्म के बनाये जाने का खंडन करते हैं। वह, जिस फिल्म से अपनी वापसी करेंगे, वह मौलिक कथानक वाली घुमाव और उतार-चढ़ाव से भरपूर फिल्म है।


जहाँ तक, गुप्त की सीक्वल  फिल्म बनाये जाने का सवाल है, गुप्त द हिडन ट्रुथ में काजोल के  किरदार को गोली मार दी जाती थी। इसलिए, गुप्त का सीक्वल तो संभव ही नहीं है।  अलबत्ता, राजीव राय गुप्त को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते की रहस्य और रोमांस से भरपूर कहानियां मिल जाए।  


होली काऊ की प्रोडूसर बनी अलिया सिद्दीकी -  क्लिक करें


Tuesday, 5 June 2018

क्या एक बार फिर हिट साबित होगी कारतूस तिकड़ी !

निर्माता और अभिनेता संजय दत्त तेलुगु की हिट फिल्म प्रस्थानम (२०१०) की हिंदी रीमेक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।

पिछले दिनों, इस फिल्म में मनीषा कोइराला को शामिल किये जाने का ऐलान हुआ था।

अब इस स्टार कास्ट में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला के आने के  बाद जैकी श्रॉफ भी शामिल हो गए हैं।यह असाधारण नज़ारा है ।  क्योंकि, यह तीनों सितारे १९ साल बाद फिर तिकड़ी बना रहे थे।

अपने करियर के उठान के दौर में इन तीनों ने महेश भट्ट के निर्देशन में फिल्म कारतूस में अभिनय किया था।

१ मई १९९३ को हुए एक काल्पनिक बम विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपराधी के ज़रिये अपराधी पकड़ने की इस कहानी में संजय दत्त ने मौत की सज़ा पाए अपराधी राजा और जैकी श्रॉफ ने पुलिस अधिकारी जय राजवंशी की भूमिका की थी।  यहाँ मनीषा कोइराला का रोमांटिक एंगल था।

यह फिल्म हॉलीवुड की  फिल्म पॉइंट ऑफ़ नो रिटर्न्स की रीमेक फिल्म थी।

इस फिल्म की रिलीज़ के १९ साल बाद, यह तीनों फिर एक साथ है।  फिल्म में मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की पत्नी की भूमिका की है।

प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका अभी  साफ़  नहीं  है।

लेकिन, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ का पुराना दोस्ताना देखते हुए उम्मीद है कि जैकी श्रॉफ की भूमिका दमदार होगी ही।

संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने पहली बार फिल्म हम भी इंसान हैं (१९८९) में जोड़ी बनाई थी।  इसके बादइन दोनों ने जीने दो, खलनायक, कारतूस, जंग, मिशन कश्मीर, पिता, एक और एक ग्यारह और एकलव्य द रॉयल गार्ड जैसी आठ फ़िल्में और की।

संजय दत्त की आगामी फिल्मों में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३, टोरबाज़, कलंक और पानीपत हैं।


जैकी श्रॉफ भी कोई कम व्यस्त नहीं।  उनकी आगामी फिल्मों में फेमस, फिरकी, साहो, पल्टन और रोमियो  अकबर वालटर उल्लेखनीय हैं।  

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में रणवीर सिंह ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 1 June 2018

मनीषा कोइराला रील लाइफ में संजय दत्त की पत्नी भी और माँ भी

देव कट्टा निर्देशित तेलुगु राजनीतिक थ्रिलर फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक देव कट्टा ही निर्देशित कर रहे हैं।

इस फिल्म में संजय दत्त एक राजनेता की भूमिका कर रहे हैं, जिसे अपने परिवार से ही चुनौतियाँ मिलती हैं।

इस फिल्म में संजय दत्त की पत्नी की भूमिका अभिनेत्री मनीषा कोइराला कर रही हैं।

फिल्म में मनीषा की भूमिका एक विधवा की है, जिसके ससुर के कहने पर संजय दत्त का किरदार उससे शादी कर लेता है।

संजय दत्त और मनीषा कोइराला ने यलगार, सनम, कारतूस, खौफ, बागी और महबूबा जैसी फिल्मों में  रोमांस किया है। बुरी तरह से फ्लॉप हुई फिल्म महबूबा २००८ में रिलीज़ हुई थी।

इस प्रकार से, जब १० साल बाद मनीषा संजय दत्त के साथ वापसी कर रही हैं तो उनकी पत्नी बन कर।

लेकिन, इस फिल्म के बीच एक दूसरी फिल्म भी है।

यह है संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू।

इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं। लेकिन, संजय दत्त की रील लाइफ माँ की भूमिका मनीषा कोइराला कर रही हैं। वह इस फिल्म में नरगिस दत्त की भूमिका कर रही हैं।

संजू में मनीषा कोइराला की भूमिका छोटी मगर अहम् है। क्योंकि, नरगिस की मृत्यु के बाद ही, संजय दत्त की ज़िन्दगी में बड़ा बदलाव आया था।

इस प्रकार से, मनीषा कोइराला रील लाइफ में संजय दत्त की माँ और पत्नी दोनों की ही भूमिकाये करती नज़र आती हैं ।

संजू इसी  महीने २९ जून को रिलीज़ हो रही है।

जबकि, देव कट्टा की फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।  




तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म की शूटिंग शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 12 January 2016

कैंसर से जीतने वाली दो बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ

बॉलीवुड फिल्मों की दो जानी पहचानी अभिनेत्रियां अपनी गंभीर बीमारी से मुक्त हो कर फिर से  फिल्मों में वापसी कर रही हैं।  यह दो अभिनेत्रियां हैं नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला और इंडो कैनेडियन ब्यूटी लीज़ा रे।  नेपाली फिल्म करने के बाद मनीषा कोइराला ने सुभाष घई के निर्देशन में हिंदी फिल्म ' सौदागर' से डेब्यू किया।  फिल्म सुपर हिट हुई।  भेड़ चाल के तहत मनीषा कोइराला के आगे फिल्मों का ढेर लग गया।  यह सभी फ़िल्में मनीषा कोइराला की फिल्म सौदागर से बनी इलू इलू इमेज भुनाने के लिए बनी थी। नतीजे के तौर पर मनीषा कोइराला ने  फर्स्ट लव लेटर, यलगार,  इंसानियत के देवता, अनमोल, धनवान, यू ही  कभी, मिलन, १९४२: अ लव स्टोरी, संगदिल सनम, आदि असफल फिल्मों के ढेर लगा दिए।  इतनी ज़्यादा असफलता के बाद मनीषा कोइराला ने वापसी की।  यह उनकी ज़बरदस्त वापसी थी। क्रिमिनल और बॉम्बे  फिल्मों ने उन्हें फिर स्थापित कर दिया।  अकेले हम अकेले तुम से उनके अभिनयशील पक्ष को उजागर किया।  अग्निसाक्षी के बाद उन्हें टॉप की अभिनेत्रियों में शुमार किया जाने लगा। मनीषा का करियर उतार चढ़ाव वाला रहा।  वह एक ओर  हिट फ़िल्में  देती, दूसरी ओर  फ्लॉप फिल्मों का ज़खीरा खड़ा कर देती।  वह अपने करियर के प्रति उदासीन सी लगने लगी।   उनकी बददिमागी के किस्से सुर्खियां पाने लगे।  इसी दौरान उन्होंने पैसा वसूल का निर्माण किया।  फिल्म फ्लॉप हुई।  २०१० में उन्होंने एक नेपाली व्यापारी से विवाह कर लिया।  लेकिन, यह  शादी ज़्यादा नहीं टिक सकी।  रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत रिटर्न' के बाद उन्हें ओवरी के कैंसर का पता चला।  वह फिल्मों से दूर हो गई।  मनीषा कोइराला से केवल दो साल छोटी लीज़ा रे ने मनीषा के हिंदी फिल्म डेब्यू के दस साल बाद हिंदी फिल्म 'कसूर' (२००१)  से डेब्यू किया।  आफताब शिवदासानी के साथ यह थ्रिलर फिल्म हिट हुई।   लेकिन, लीज़ा को इस फिल्म से काफी पहले करण कपूर के साथ बॉम्बे डाईंग के विज्ञापन की मॉडल के  बतौर पहचाना जाने लगा था।  उन्होंने अपने विज्ञापनों से धूम मचा दी थी। ग्लैड रग्स के कवर पर बेवॉच स्विमसूट में वह गज़ब ढा रही थी।  वह वुमन ऑफ़ मिलेनियम चुनी गई। नुसरत फ़तेह अली खान के विडियो एल्बम आफरीन आफरीन (१९९६) और दलेर मेहंदी के विडियो हर तरफ तेरा जलवा (१९९९) से उनकी सेक्स अपील का डंका बज गया।  इसके बाद विक्रम भट्ट के निर्देशन में कसूर रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की खासियत यह थी कि फिल्म में लीज़ा रे के संवाद अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने डब किये थे। चूंकि,  फिल्म में दिव्या दत्ता भी अभिनय कर रही  थी, इसलिए दिव्या के संवाद वॉयसओवर आर्टिस्ट से डब कराये गए।  २००९ में लीज़ा रे को वाइट ब्लड सेल्स के कैंसर का मरीज़ पाया गया।  
यह दोनों अभिनेत्रियां इंसान के घातक बीमारी से लड़ कर जीतने का उदाहरण हैं। इन दोनों अभिनेत्रियों ने अपनी बीमारी से हार नहीं मानी।  वह लम्बे समय तक मर्मान्तक कष्ट झेलते हुए भी लड़ती रही और अंततः अपनी बीमारी से जीत पा सकी ।  अब मनीषा कोइराला तमिल-कन्नड़ फिल्म से अपनी वापसी कर रही है. इस फिल्म के लिए उन्होंने राजकुमार संतोषी की फिल्म को होल्ड में रखा था।  लिसा रे शीघ्र रिलीज़ होने जा रही फिल्म इश्क फॉरएवर से वापसी कर रही हैं।  इस फिल्म में वह एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में हैं।  इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो हश्र हो, लेकिन इन दोनों खूबसूरत अभिनेत्रियों की वापसी का स्वागत तो किया ही जाना चाहिए !