Monday, 3 September 2018

कृष्ण भक्ति पर राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला !


इस बार तो जन्माष्टमी के पवित्र त्यौहार पर भगवान् कृष्ण पर फिल्मों का सिलसिला बन गया है।  एक के बाद एक, कृष्ण के चरित्र पर केंद्रित फिल्मों के निर्माण का ऐलान हो रहा है।

रिलायंस की फिल्म राधा कृष्ण के बाद, स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स की प्रस्तुति और प्रेमराज पिक्चर्स की फिल्म द्वारा राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला के निर्माण का ऐलान किया गया है।

इस फिल्म का पोस्टर आज जारी किया गया है।

पोस्टर में राधा और कृष्ण की आकृतियों को, सूर्योदय के उजाले की पृष्ठभूमि में श्याम और गुलाबी-पीले रंग से उकेरा गया है।

पोस्टर में गीता के उपदेश हिंदी में लिखे नज़र आते हैं।

पोस्टर में टाइटल के ऊपर द्वारका मंदिर का चित्र बना हुआ है।

लेकिन, निर्देशक प्रेम आर सोनी की यह फिल्म कृष्ण के चरित्र पर नहीं, कृष्ण की भक्ति पर केंद्रित है।

यह एक कृष्ण भक्त की कहानी है। प्रेम आर सोनी अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म के बारे में कहते हैं, "यह  धरती, जहाँ अतिथि को ईश्वर और महिलाओं को देवी माना जाता हैकृष्ण का बचपन से भक्त आता है । कृपया इस  जन्माष्टमी उसका खुले दिल से स्वागत कीजिये।"

फिल्म की स्टार कास्ट का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन पता चला है कि कृष्ण भक्त की भूमिका जूलिया बिएन द्वारा की जाएगी। 

अभी यह भी नहीं पता चला है कि क्या राधा कृष्ण के ध्यान रूप को दिखाया जायेगा या यह  फिल्म उनके उपदेशों के सहारे मानवीय कहानियों पर चलेगी।

फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला १७ अगस्त २०२० को रिलीज़ होगी।

फिल्म के निर्देशक प्रेम आर सोनी ने सलमान खान के साथ फिल्म मैं और मिसेज खन्ना और प्रीटी ज़िंटा के लिए फिल्म इश्क़ इन पेरिस निर्देशित की है।  


अब फ्लोर पर कमांडो ३ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: