आज सलमान खान (Salman Khan) की भारत फिल्म का
तीसरा पोस्टर जारी हुआ।
इस पोस्टर के ऊपर की और १९७० लिखा हुआ है। इसका मतलब यह हुआ कि भारत (Bharat) के पोस्टर में सलमान खान के
जीवन के १९७० के दशक का यह लुक है।
इस लुक
में वह खदान मज़दूरों द्वारा पहनी जाने
वाली लाइट वाली कैप पहने हुए हैं। फिल्म
के इस काल खंड में, सलमान खान ने एक खदान मज़दूर की भूमिका की
है।
पोस्टर जारी करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने
लिखा है, "और फिर हमारी ज़िन्दगी में आई मैडम सर।"
इसका मतलब यह हुआ कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म में खदान मज़दूरों का काम देखने वाली अधिकारी हैं। जो
शायद मज़दूरों से,
ख़ास तौर पर सलमान खान के भारत से, गहरी सहानुभूति रखती है । यह दोनों एक
दूसरे से मोहब्बत भी करते होंगे । इसके बावजूद सलमान खान का कैटरीना कैफ से इज्ज़त
वाला रिश्ता है ।
सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भारत से पहले, मैंने प्यार क्यों
किया (Maine Pyar Kyon Kiya), पार्टनर (Partner), युवराज (Yuvraj), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) और टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) जैसी पांच फिल्मों में काम किया है । पार्टनर में कैटरीना कैफ के जोड़ीदार सलमान खान नहीं, गोविंदा (Govinda) थे । सलमान खान और
कैटरीना कैफ की यह सभी पांच फ़िल्में सुपरहिट हुए थी ।
क्या भारत, इस जोड़ी की छठी
सफल फिल्म साबित होगी ?
फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) है।
आइटम गर्ल Sunny Leone को Nora Fatehi की चुनौती !- क्लिक करें