Showing posts with label Kaitrina Kaif. Show all posts
Showing posts with label Kaitrina Kaif. Show all posts

Wednesday 17 April 2019

Salman Khan के भारत पोस्टर में Katrina Kaif

  
आज सलमान खान (Salman Khan) की भारत फिल्म का तीसरा पोस्टर जारी हुआ।

इस पोस्टर के ऊपर की और १९७० लिखा हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि भारत (Bharat) के पोस्टर में सलमान खान के जीवन के १९७० के दशक का यह लुक है।

इस लुक में वह खदान मज़दूरों द्वारा पहनी जाने वाली लाइट वाली कैप पहने हुए हैं।  फिल्म के इस काल खंड में, सलमान खान ने एक खदान मज़दूर की भूमिका की है।

पोस्टर जारी करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा है, "और फिर हमारी ज़िन्दगी में आई मैडम सर।"

इसका मतलब यह हुआ कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म में खदान मज़दूरों का  काम देखने वाली अधिकारी हैं। जो  शायद  मज़दूरों से, ख़ास तौर पर सलमान खान के भारत से, गहरी सहानुभूति रखती है । यह दोनों एक दूसरे से मोहब्बत भी करते होंगे । इसके बावजूद सलमान खान का कैटरीना कैफ से इज्ज़त वाला रिश्ता है ।

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भारत से पहले, मैंने प्यार क्यों किया (Maine Pyar Kyon Kiya), पार्टनर (Partner), युवराज (Yuvraj), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) और टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) जैसी पांच फिल्मों में काम किया है । पार्टनर में कैटरीना कैफ के जोड़ीदार सलमान खान नहीं, गोविंदा (Govinda) थे । सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह सभी पांच फ़िल्में सुपरहिट हुए थी ।

क्या भारत, इस जोड़ी की छठी सफल फिल्म साबित होगी ?

फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) है। 



आइटम गर्ल Sunny Leone को Nora Fatehi की चुनौती !- क्लिक करें 

Sunday 28 January 2018

खान अभिनेताओं की फिल्मों को पीछे छोड़ा पद्मावत ने

क्या इसे ऐसे कुछ कहा जा सकता है? दीपिका पादुकोण ने अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और करीना कपूर को पीछे छोड़ दिया है। आमिर खान और सलमान खान से रणवीर सिंह आगे निकल गए हैं।  यह सब कुछ हुआ है नार्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर।  नार्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का पहला दिन कैसा गया, इस पर बॉलीवुड की निगाहें लगी रहती हैं।  अभी तक, नार्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर, हिंदी फिल्मों के लिहाज़ से आमिर खान का दबदबा रहा है।  उनकी तीन फ़िल्में टॉप ५ में जगह बना सकी हैं।  सलमान खान की इकलौती फिल्म बजरंगी भाईजान पांचवे स्थान पर है।  आमिर खान की फिल्म पीके १,४१८,८१७ डॉलर के कलेक्शन के साथ दूसरे, १,३४६,२४७ डॉलर के साथ दंगल तीसरे और १,३०४,६७९ डॉलर के साथ धूम ३ चौथे स्थान पर रही है।सलमान खान और आमिर खान की फ़िल्में एक एक दर्जा इसलिए गिर गई, क्योंकि, उनके ऊपर आ बैठी थी रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत।  इस फिल्म ने पहले दिन, उत्तरी अमरीका के बॉक्स ऑफिस पर १,८४१,६२८ डॉलर का कारोबार किया था।  यह फ़िल्में नार्थ अमेरिका में क्रमशः २७ जनवरी २०१८, २० दिसम्बर २०१४, २५ दिसम्बर २०१६, २१ दिसम्बर २०१३ और १८ जुलाई २०१५ को रिलीज़ हुई थी।  अमेरिकी बाज़ार में दक्षिण की फिल्मों का दबदबा भी रहता है।  यह तुलना, बाहुबली सीरीज की फिल्मों के साथ नहीं है। पद्मावत के टॉप में जाने का फायदा शाहिद कपूर को ज्यादा लगता है।  क्योंकि, पद्मावत के कारण वह भी टॉप फाइव के एक्टरों में शामिल हो गए हैं।  

जुलाई में रिलीज़ होगी कंगना रानौत कीमणिकर्णिका- पढ़ने के लिए क्लिक कीजिये   

Monday 14 December 2015

कौन बनेगी मास्टरशेफ ! कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण !!

विन डीजल के साथ एक्सएक्सएक्स के बाद दीपिका पादुकोण के खाते में दूसरी हॉलीवुड फिल्म भी जा सकती है। लेकिन, इस फिल्म को पाने के लिए उन्हें बॉलीवुड में अपनी राइवल अभिनेत्री कैटरीना कैफ को पछाड़ना होगा। यह वही कैटरीना कैफ हैं, जिनका उस रणबीर कपूर के साथ गर्मागर्म रोमांस चल रहा है, जो कभी दीपिका पादुकोण के प्रेमी हुआ करते थे। जब भी रणबीर का ज़िक्र होता है तो कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के साथ उनका लव ट्रायंगल अपने आप बन जाता है। इस लिए यह हॉलीवुड फिल्म ख़ास हो जाती है। यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय शो ‘मास्टरशेफ’ पर आधारित होगी। इस फिल्म में हॉलीवुड के ऑस्कर पुरस्कार विजेता एक्टर कोलिन फ़र्थ और ऑस्कर पुरस्कारों में नामित अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच एक साथ होंगे। इस फिल्म का टाइटल ‘मास्टरशेफ’ ही रखा गया है। लेकिन, हॉलीवुड के दो बड़े एक्टरों के बावजूद यह फिल्म महिला प्रधान फिल्म है। इसलिए दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के लिए यह फिल्म का काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। यह फिल्म रोमांटिक कोण के साथ एक महिला शेफ की जीवन यात्रा है। शेफ की तमाम शूटिंग मुंबई और कुछ भाग कुनूर या दार्जीलिंग में शूट होगी। अगले साल, मई या जून से शुरू होकर फिल्म की शूटिंग ५५ दिनों में पूरी हो जायेगी। क्या दीपिका पादुकोण मास्टरशेफ के रूप में दूसरी हॉलीवुड फिल्म पा सकेंगी या कैटरिना कैफ उन्हें पछाड़ का मास्टरशेफ बन जायेंगी ? लेकिन, यह मुकाबला इस लिहाज़ से दिलचस्प नहीं होगा कि मास्टरशेफ दीपिका की दूसरी या कैटरीना कैफ की पहली हॉलीवुड फिल्म होगी . बल्कि, दिलचस्पी इस बात से होगी कि क्या दीपिका पादुकोण कैटरीना से जीत कर, कैटरीना कैफ द्वारा उनके रणबीर कपूर को चुराने का बदला ले सकेंगी। 

राजेंद्र कांडपाल