Saturday 19 January 2019

भारतीय गणतंत्र (Independence Day) के दिन रिलीज़ होगा भारत (Bharat) का ट्रेलर

 


पिछले साल, २७ दिसंबर को, सलमान खान के प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि सलमान के जन्मदिन पर, उनकी आगामी ईद वीकेंड २०१९ पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत का ट्रेलर दिखाया जाएगा। 
चूंकि, सलमान खान, आम तौर पर, अपने जन्म दिन पर अपने प्रशंसकों को ऐसा कोई तोहफा देते रहते हैं। लेकिन, उस दिन भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने ट्वीट किया, "सलमान खान के प्रशंसकों निराश न हो।  यह हमारा सोचा समझा निर्णय है कि भाई के जन्म दिन पर भारत के बारे में कुछ भी रिलीज़ नहीं किया जाए। हम अभी भी शूटिंग कर रहे हैं। नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे। नाम भारत है, डेट भी स्पेशल होगी।"


उसी समय साफ़ हो गया था कि फिल्म भारत के बारे में कोई सूचना २०१९ में और उसकी ख़ास तारीख़ में मिलेगी। यह ख़ास तारीख़ गणतंत्र दिवस (२६ जनवरी) के अलावा और क्या हो सकती थी।

अब यह साफ हो गया है कि सलमान खान की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत का ट्रेलर २६ जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। २०१४ की कोरियाई फिल्म एन ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक फिल्म भारत सलमान खान के चरित्र भारत पर केंद्रित होगी।

फिल्म की कहानी, १९४७ के भारत विभाजन से शुरू हो कर २०१० पर ख़त्म होगी।  फिल्म में सलमान खान, २५ साल के युवा से ६० साल के बूढ़े किरदार में दिखाई देंगे।  फिल्म के ट्रेलर से यह जानकारी हो सकती है कि फिल्म में सलमान खान का नाम भारत क्यों है ?

भारत, ईद वीकेंड पर ५ जून को रिलीज़ होगी।


फिल्म शकीला (Shakeela) का दिलचस्प और बोल्ड कैलेंडर (जुलाई से दिसम्बर)- क्लिक करें 

No comments: