Showing posts with label Sreeleela. Show all posts
Showing posts with label Sreeleela. Show all posts

Monday, 1 September 2025

नाग और ज़ोंबी बनेंगे #KartikAryan



विगत  वर्ष  फिल्म भूल भुलैया ३ की सफलता के बाद भी, कार्तिक आर्यन की इस साल अभी तक कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। यद्यपि, वह फिल्मों की शूटिंग कर रहे है और नई फिल्मों के लिए भी अनुबंधित हो रहे है। 





कार्तिक आर्यन की फिल्मों के विषय में नवीनतम समाचार यह है कि वह शेरशाह के निर्देशक विष्णुवर्द्धन की फिल्म में काम करने के लिए सहमत हो गए है। उन्हें फिल्म का, विष्णुवर्द्धन द्वारा सुनाया गया विवरण बहुत पसंद आया।  भूल भुलैया ३ के रूह बाबा के लिए ऐसा संभव भी है। विष्णुवर्द्धन की अभी अनाम फिल्म ज़ोम्बी फिल्म है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ज़ोम्बी बने हैं या ज़ोंबी हंटर, स्पष्ट नहीं है।  इस फिल्म की शूटिंग जुलाई २०२६ से प्रारम्भ होगी। 





वर्तमान में, कार्तिक आर्यन कुछ विशेष फ़िल्में कर रहे है। यह फ़िल्में उनकी रोमांटिक और चॉकलेटी छवि से अलग भी होंगी। कार्तिक ने अभी अभी समीर विध्वांस की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी और अनुराग बासु के निर्देशन में एक अनाम फिल्म पूरी की है। कुछ समाचारों के अनुसार इस फिल्म का शीर्षक आशिकी ३ है। समीर की फिल्म में कार्तिक की  नायिका अनन्य पाण्डेय है। कार्तिक अनन्या की एक साथ दूसरी फिल्म है।





अनुराग बासु की फिल्म की नायिका श्रीलीला है। यह फिल्म क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी। यह दोनों फिल्मे रोमांस शैली की फ़िल्में है। स्पष्ट हैं कि कार्तिक इन फिल्मों में अपनी नायिका के साथ रोमांस कर रहे होंगे।




 

किन्तु, विशिष्ट होगी मृगदीप सिंह लाम्बा की अंतरिक्ष से आये प्राणी के साथ हास्य फिल्म। यह समाचार है कि नागजिला शीर्षक वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नाग की भूमिका कर रहे होंगे। निर्माता करण जोहर की योजना इस फिल्म को नाग पंचमी १४ अगस्त २०२६ को प्रदर्शित करने की है। 





कार्तिक आर्यन की एक अन्य फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म के निर्देशक तमिल फिल्म अमरन के निर्देशक राजकुमार पेरियास्वामी होंगे। इस फिल्म को एनिमल से भी अधिक रक्तरंजित और क्रूर होगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन का अक्षय खन्ना के विरुद्ध रक्तरंजित एक्शन होगा। इस फिल्म को टी सीरीज द्वारा बनाए जाने का समाचार है।