एक्टर चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। वह
एक ऎसी फिल्म करने जा रही है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर की अपील होगी। यानि यह फिल्म
पूरे देश में एक साथ हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी रिलीज़ की जायेगी।
यह फिल्म अनन्या को अपनी समकक्ष अभिनेत्रियों के मुकाबले काफी आगे ले जा सकती है।
फाइटर के लिए तारीखें
अनन्या की इस फिल्म का नाम फाइटर है। इस फिल्म के एक निर्माता करण जौहर भी
हैं। सूत्र बताते हैं कि अनन्या ने अपने मेंटर करण जौहर के कहने पर इस फिल्म के
लिए अपनी पहले की फिल्मों को दी गई तारीखों में बदलाव करते हुए, फाइटर के
लिए तारीखें एडजस्ट की । फिल्म का
निर्देशन पूरी जगन्नाथ कर रहे हैं। फाइटर के फाइटर विजय देवराकोण्डा होंगे। विजय
देवराकोण्डा,
दक्षिण की फिल्मों के सुपर सितारे हैं। उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी
रीमेक से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के करियर को नई दिशा मिल चुकी हैं।
फोटोशूट से शुरुआत
फिल्म फाइटर की शुरुआत मुंबई में हो भी चुकी है। इसका आगाज़ विजय और अनन्या
के साथ कुछ हल्केफुल्के मजाकिया फोटोशूट से हुआ। इस शूट के बाद, विजय फिल्म
के किरदार के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेने थाईलैंड चले गए। थाईलैंड में
ट्रेनिंग के बाद,
जब विजय की भारत वापसी होगी, तब अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू हो
जायेगी।
करण की फ्लॉप स्टूडेंट अनन्या !
अनन्या पाण्डेय के फिल्म करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द
इयर २ से हुई थी। यह फिल्म फ्लॉप हुई। लेकिन, अनन्या की दूसरी फिल्म, कार्तिक
आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति पत्नी और वह हिट साबित हुई। आजकल वह, निर्माता
अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली पीली की शूटिंग ईशान खट्टर के साथ कर रही हैं। संयोग
की बात है कि खाली पीली भी विजय देवराकोण्डा की तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला की रीमेक
फिल्म है।
बॉलीवुड-टॉलीवुड रीमिक्स
फाइटर की अखिल भारतीय पहुँच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि
फाइटर के निर्माताओं में बॉलीवुड के करण जौहर और अपूर्व मेहता के साथ दक्षिण से
पूरी जगन्नाथ और चार्मी कौर हैं। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और
मलायलम भाषाओं में भी बनाया जा रहा है। फिल्म में विजय देवराकोण्डा और अनन्या
पाण्डेय के अलावा रम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी हैं।