Showing posts with label Sunny Singh. Show all posts
Showing posts with label Sunny Singh. Show all posts

Tuesday 15 September 2020

जमेगी लव रंजन, कार्तिक, नुसरत और सनी की चौकड़ी !

क्या फिल्मकार लव रंजन का इरादा रोमकॉम फ़िल्में प्यार का पंचनामा ३ और सोनू के टीटू की स्वीटी २ बनाने का है ? अभिनेता सनी निज्जर से बात करे तो ऐसा लगता है कि लव रंजन के दिमाग में अपनी उपरोक्त दो हिट फिल्मों के सीक्वल बनाने का है। परन्तु, अभी सब कुछ कल्पना और विचारों में ही है। कागज़ पर कुछ नहीं उतरा है।

नई उम्र के रोमांस की तिकड़ी

निर्माता- निर्देशक लव रंजन ने, मंझोले बजट की हिट फिल्मों का फार्मूला पेश करते हुए प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी और प्यार का पंचनामा २ जैसी नई उम्र के रोमांस वाली फ़िल्में पेश की थी। इन फिल्मों से कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर की तिकड़ी से हिंदी फिल्म दर्शकों का परिचय हुआ। फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने इस तिकड़ी क्या निर्देशक के साथ चौकड़ी को १०० करोडिया बना दिया।

बड़ी हुई चौकड़ी !

ज़ाहिर है कि प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी का लव रंजन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर के करियर में ख़ास महत्व हैं। इन दो फिल्मों ने इन चारों को बड़े निर्देशकों और एक्टरों के बीच ला कर खडा कर दिया था। करियर ग्राफ ध्यान से देखें तो ऐसा लगेगा कि यह चारों एक दूसरे के बिना कभी पूरे नहीं हो पाते।

 

कार्तिक की पहली फिल्म पंचनामा

कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत ही प्यार का पंचनामा से की थी। इस फिल्म में उनकी नायिका नुसरत भरुचा थी। सनी निज्जर फिल्म में नहीं थे। कार्तिक ने जब लव रंजन के साथ आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की स्वीटी की सफल रहे। जैसे ही वह कैंप से बाहर निकल कर सुभाष घई जैसे दिग्गज निर्देशक की फिल्म कांची में गए, असफल हो गए। गेस्ट इन लन्दन और लव आजकल फ्लॉप हुई। लुका छुपी और पति पत्नी और वह में उतना मजा नहीं आया।

जय संतोषी माँ से नुसरत का डेब्यू  

प्यार का पंचनामा से पहले नुसरत भरुचा जय संतोषी माँ, कल किसने देखा, ताजमहल और  लव सेक्स और धोखा कर चुकी थी। लेकिन, प्यार का पंचनामा ने उन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया।  उन्होंने, लव रंजन की फिल्मों के अलावा डर एट द मॉल और मेरठिया गैंगस्टर जैसी असफल फ़िल्में भी की। सिर्फ ड्रीम गर्ल ही सफल हुई।

जब तिकड़ी बनी चौकड़ी  

सनी निज्जर ने दिल तो बच्चा है जी फिल्म में कैमिया से फिल्म डेब्यू किया था। आकाश वाणी फिल्म में वह कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और लव रंजन की तिकड़ी के साथ शामिल हुए। उन्होंने लव रंजन की फिल्मों के अलावा झूठा कहीं का और उजड़ा चमन में नायक की भूमिका की। पर फ़िल्में असफल हुई।

ज़रूरी है एक- दूजे के लिए चौकड़ी

साफ़ है कि कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर के लिए लव रंजन ज़रूरी हैं। खुद लव रंजन के लिए भी यह तिकड़ी ज़रूरी है। वह ऊंची छलांग मारते हुए, रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ एक फिल्म निर्देशित करना चाहते थे। लेकिन, अभी तक फिल्म का आधिकारिक ऐलान तक नहीं हो  है। शायद इसीलिए लव रंजन एक बार फिर, सीक्वल बना कर, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी की तिकड़ी का जादू जगाने की जुगत में है।


Sunday 20 October 2019

Bala vs. Ujda Chaman: बॉक्स ऑफिस पर गंजों का टकराव



बॉलीवुड में भाई-चारा जारी है। इसी भाईचारे का परिणाम है कि निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन ने अपनी अपनी फिल्मों की स्वैपिंग कर ली है। अब, भूषण कुमार की एक्शन फिल्म मरजावां १५ नवम्बर को तथा दिनेश विजन की कॉमेडी फिल्म बाला ७ नवम्बर को रिलीज़ होगी। बाला की तारीख़ के इस बदलाव के साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजों का टकराव सुनिश्चित हो गया है। बाला और उजड़ा चमन के कथानक एकदम समान हैं। बाला की कहानी आयुष्मान खुराना के चरित्र गौरव रावत की है, जिसके बाल असमय झड़ते जा रहे हैं। इस से उसे बाला नाम से बुलाया जाने लगता है। इसी तारीख़ को, सोनू के टीटू 
की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी रिलीज़ हो रही है। उजड़ा चमन की कहानी एक युवक चमन कोहली की है, जिसके बाल असमय झड रहे हैं। यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ एक कन्नड़ फिल्म ऊंडु मोत्तेया काथे की रीमेक है। अब, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजे किरदारों के टकराव के साथ साथ दो एक्टरों आयुष्मान खुराना और सनी सिंह का टकराव भी होगा। आयुष्मान खुराना ने, लगातार बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल १५ और ड्रीम गर्ल जैसी हिट फ़िल्में दे कर खुद को भरोसेमंद साबित कर दिया है। जबकि सनी सिंह, कार्तिक आर्यन के जोड़ीदार बन कर ही सफल होते रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म झूठा कहीं का फ्लॉप हुई थी। इस लिहाज़ से, सनी सिंह के गंजेपन पर गंजे आयुष्मान खन्ना भारी लगते हैं।  यहाँ ख़ास बात यह कि इन दोनों ही फिल्मों में सौरभ शुक्ल की भूमिकाये ख़ास हैं।

Thursday 28 February 2019

सनी सिंह और सोनाली सेगल की जय मम्मी दी


सोनू के टीटू की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह, अब सोलो हीरो फिल्म करने जा रहे हैं। प्यार का पंचनामा सीरीज और सोनू के टीटू की स्वीटी के निर्माता लव रंजन की इस फिल्म का टाइटल जय मम्मी दी है।

यह हलकी फुलकी कॉमेडी फिल्म दो माओं की कहानी है, जो अपने बच्चों के लिए आपस में हमेशा भिड़ी रहती है । इस फिल्म में दो माताओं की भूमिका सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों कर रही हैं। 


फिल्म की रोमांटिक जोड़ी सनी सिंह के साथ, फिल्म प्यार का पंचनामा २ में उनकी बेमेल जोड़ीदार सोनाली सेगल बना रही है। इस पारिवारिक हास्य फिल्म से, नवजोत गुलाटी की बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है। जवजोत ने, दो शॉर्ट फ़िल्में बेस्ट गर्लफ्रेंड और जय माता दी का निर्देशन किया है।

सोनाली सेगल ने, प्यार का पंचनामा, वेडिंग पुलाव और हाई जैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। सोनाली की एक थ्रिलर फिल्म सेटर्स, १५ मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी चौधरी ने किया है।


फिल्म जय मम्मी दी के बारे में लव रंजन कहते हैं, "जय मम्मी दी हास परिहास से भरपूर पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है।  आजकल का दर्शक पारिवारिक गतिशीलता पर केंद्रित कहानियों वाली फिल्मों को पसंद कर रहा है। पिछले साल रिलीज़, सोनू के टीटू की स्वीटी और बधाई हो इसका उदाहरण हैं। हम लोग, जुलाई में दर्शकों के सामने जय मम्मी दी पेश करते हुए काफी उत्साहित हैं।" 

जय मम्मी दी १२ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।


गली बॉय का शेर बनेगा सोलो हीरो ! -  क्लिक करें 

Thursday 22 February 2018

सोनू के टीटू की स्वीटी :क्या सोनू की हो पायेगी स्वीटी ?

टीटू अपने लिए सबसे अच्छी जीवन साथी स्वीटी से शादी करने जा रहा है। लेकिन, उसके ख़ास दोस्त सोनू को लगता है कि स्वीटी उसका सबसे अच्छा चुनाव नहीं है। वह स्वीटी के चरित्र पर शक करता है। जबकि, टीटू को ऐसा मानने का कोई कारण नहीं लगता। लेकिन, सोनू मानने को तैयार नहीं। वह यह शादी तुडवाना चाहता है। इसके साथ ही दोनों दोस्तों की बीच युद्ध सा छिड़ जाता है कि ब्रोमांस (दो दोस्तों की घनिष्ठता को ब्रोमांस नाम दे दिया गया है) रहेगा या रोमांस ! यह कहानी फिल्म निर्माता और निर्देशक लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की है। इस फिल्म मे सोनू की भूमिका कार्तिक आर्यन, टीटू की भूमिका सनी सिंह निज्जर कर रहे हैं। इन दोनों के बीच तकरार का कारण स्वीटी नुसरत भरूचा बनी है। लव रंजन और कार्तिक आर्यन की जोडी तीन फिल्म पुरानी है। यह दोनों इससे पहले प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी और लव का पंचनामा २ साथ कर चुके हैं। जहाँ तक कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की जोड़ी का सवाल है, यह दोनों  ही लव रंजन की पहली तीन फिल्मों के नायक नायिका थे।  ज़ाहिर है कि दोनों क्या इन तीनों की केमिस्ट्री बढ़िया है। लव रंजन की बाद की दो फिल्मों में कार्तिक और नुसरत के साथ सनी सिंह भी थे। कार्तिक आर्यन की पिछले साल रिलीज़ फिल्म गेस्ट इन लन्दन फ्लॉप हुई थी। फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की कहानी राहुल मोदी के साथ लव रंजन ने लिखी है। इस फिल्म के निर्माण में ३० करोड़ खर्च हुए हैं। फिल्म कल (२३ फरवरी को) परेशान परिंदा और वेलकम टू न्यू यॉर्क के साथ  रिलीज़ हो रही है। 


Wednesday 7 February 2018

पापा हमेशा से चाहते थे कि मैं हीरो बनूँ - सनी सिंह

शाहरुख़ खान और सोनाली बेंद्रे की फिल्म इंग्लिश बाबू देसी मेम में बाल कलाकार के तौर पर एक्टिंग डेब्यू करने वाले सनी सिंह अब तक पाठशाला, दिल तो बच्चा है जी, सलाम वालेकुम और  प्यार का पंचनामा २ जैसी फ़िल्में कर चुके सनी सिंह अब फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में सोनू के टीटू की भूमिका में नज़र आएंगे।  उनके पिता फिल्मों  के एक्शन डायरेक्टर हैं।  वह चाहते थे कि उनका सनी भी हीरो बने। सो सनी सिंह बन गए हीरो। पेश है उनसे  बातचीत के अंश - 
कार्तिक से माँ वाला प्यार मिला ! कैसे ?
मैं कार्तिक के साथ पर्सनली भी काफी बातें शेयर करता हूँ।  वो बिल्कुल परिवार के जैसे हो गया है। बहुत लकी हैं की प्रोडक्शन एक दुसरे का ध्यान देते हैं। 
फिल्म कैसे मिली ?
मुझे पहले पता ही नहीं था कि फिल्म का नाम क्या है। वैसे भी फिल्म का नाम प्यार का पंचनामा नहीं था। इस फिल्म का नाम भी काफी अलग है और फिल्म में कई सारे सरप्राईजेज हैं। 
अपने बारे में बताएं
मैं मुंबई से ही हूँ।  मेरे पापा पिछले 35 साल से एक्शन डायरेक्शन में हैं।  हमेशा से अक्षय कुमार और अजय देवगन सर को देखते हुए बड़ा हुआ हूँ। हमेशा से एक्टर ही बनना था। हर तरह की क्लासेस भी मैंने ली हैं। मैं लकी हूँ की लव रंजन सर से मेरी शुरुआत हुयी। 
पापा की किन फिल्मों के शूट पर गए हैं ?
मैं शर्मीला इंसान हूँ तो ज्यादा नहीं गया। मेरे दोस्त मुझे कहते हैं की मैं काफी सीधा हूँ। मैं विजयपथ की फिल्म की शूटिंग पर गया था। वहाँ सेट पर मैंने एक शेर के साथ फोटो भी खींचाई थी। मेरे पापा एक्शन कहते थेयाद रहता था। पहले एक्शन करना बहुत मुश्किल होता था। वहाँ से काफी अनुभव मिला। पापा मुझसे पूछते थे कि कर लोगे ना ! क्योंकि बहुत मुश्किल काम है। 
पापा की सलाह क्या थी ?
पापा हमेशा से चाहते थे की मैं हीरो बनूँ। पापा का वो सपना है। वो एक्शन डायरेक्टर हैं लेकिन उन्होंने मुझे बता दिया था कि अगर आप ध्यान दो तो काम जरूर मिलेगा। 
अजय देवगन से कैसे रिश्ते हैं ?
मैं उन्हें भैया बुलाता हूँ। उनसे सीखने को बहुत कुछ मिलता है। उनकी शादी में भी गया था। फॅमिली का रिश्ता रहा है। वो मेरे लिए प्रेरणा भी है। घर का भी आना जाना है। बहुत ही अच्छे इंसान हैं। 
आपको दिल तो बच्चा हैकैसे मिली ?
कुमार मंगत जी एक प्रोड्यूसर और फॅमिली फ्रेंड भी हैं। मैं ऑडिशन पर जाया करता था। खुद से ही हर जगह भागा दौड़ा करता था। मैंने दिल तो बच्चा है जी के लिए भी ऑडिशन दिया था, सेलेक्ट होने पर बहुत खुश भी हुआ। 
और कोई  फिल्म याद आती है ?
मैंने एक फिल्म की थी प्रणाम वालेकुमजो की रिलीज नहीं हुयी। उसमें पापा के फ्रेंड संजय मिश्रा जी थे। कुछ कारणों से वो पूरी नहीं हो पायी। उसी दौरान मैं कास्टिंग डायरेक्टर विकी सिदाना से मिला। उन्होंने मुझे कुमार जी के ऑफिस जाने के लिए प्रेरित किया और  लव रंजन सर की फिल्म 'आकाश वाणीमिली। 
लव रंजन के बारे में बताएं ?
वो परफेक्ट और करेक्ट हैं। उनकी एक एक बात इतनी परफेक्ट होती है कि मैं क्या बताऊँ। हमेशा व्यस्तता में भी मेरी बातें सुनते हैं। हमारे लिए वो मेहनत करते हैं। 

डरा डरा कर हैरान कर देगी अनुष्का शर्मा की परी – पढ़ने के लिए क्लिक करें