सोनू के टीटू की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह, अब सोलो
हीरो फिल्म करने जा रहे हैं। प्यार का पंचनामा सीरीज और सोनू के टीटू की स्वीटी के
निर्माता लव रंजन की इस फिल्म का टाइटल जय मम्मी दी है।
यह हलकी फुलकी कॉमेडी फिल्म दो माओं की कहानी है, जो अपने बच्चों के लिए आपस में हमेशा भिड़ी रहती है । इस फिल्म में दो माताओं की भूमिका सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों कर रही हैं।
फिल्म की रोमांटिक जोड़ी सनी सिंह के साथ, फिल्म प्यार का पंचनामा २ में उनकी बेमेल जोड़ीदार सोनाली सेगल बना रही है। इस पारिवारिक हास्य फिल्म से, नवजोत गुलाटी की बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है। जवजोत ने, दो शॉर्ट फ़िल्में बेस्ट गर्लफ्रेंड और जय माता दी का निर्देशन किया है।
सोनाली सेगल ने, प्यार का पंचनामा, वेडिंग पुलाव और हाई जैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। सोनाली की एक थ्रिलर फिल्म सेटर्स, १५ मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी चौधरी ने किया है।
फिल्म जय मम्मी दी के बारे में लव रंजन कहते हैं, "जय मम्मी दी हास परिहास से भरपूर पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है। आजकल का दर्शक पारिवारिक गतिशीलता पर केंद्रित कहानियों वाली फिल्मों को पसंद कर रहा है। पिछले साल रिलीज़, सोनू के टीटू की स्वीटी और बधाई हो इसका उदाहरण हैं। हम लोग, जुलाई में दर्शकों के सामने जय मम्मी दी पेश करते हुए काफी उत्साहित हैं।"
जय मम्मी दी १२ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।
यह हलकी फुलकी कॉमेडी फिल्म दो माओं की कहानी है, जो अपने बच्चों के लिए आपस में हमेशा भिड़ी रहती है । इस फिल्म में दो माताओं की भूमिका सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों कर रही हैं।
फिल्म की रोमांटिक जोड़ी सनी सिंह के साथ, फिल्म प्यार का पंचनामा २ में उनकी बेमेल जोड़ीदार सोनाली सेगल बना रही है। इस पारिवारिक हास्य फिल्म से, नवजोत गुलाटी की बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है। जवजोत ने, दो शॉर्ट फ़िल्में बेस्ट गर्लफ्रेंड और जय माता दी का निर्देशन किया है।
सोनाली सेगल ने, प्यार का पंचनामा, वेडिंग पुलाव और हाई जैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। सोनाली की एक थ्रिलर फिल्म सेटर्स, १५ मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी चौधरी ने किया है।
फिल्म जय मम्मी दी के बारे में लव रंजन कहते हैं, "जय मम्मी दी हास परिहास से भरपूर पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है। आजकल का दर्शक पारिवारिक गतिशीलता पर केंद्रित कहानियों वाली फिल्मों को पसंद कर रहा है। पिछले साल रिलीज़, सोनू के टीटू की स्वीटी और बधाई हो इसका उदाहरण हैं। हम लोग, जुलाई में दर्शकों के सामने जय मम्मी दी पेश करते हुए काफी उत्साहित हैं।"
जय मम्मी दी १२ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।
गली बॉय का शेर बनेगा सोलो हीरो ! - क्लिक करें