Showing posts with label Vikas Bahel. Show all posts
Showing posts with label Vikas Bahel. Show all posts

Friday, 27 March 2020

Deadly में Amitabh Bachchan और Katrina Kaif


कैटरीना कैफ, दस साल बाद, अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आने वाली थी। इस सफलतम जोड़ी की फिल्म की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद, सूर्यवंशी की रिलीज़ को कुछ हफ़्तों तक के लिए टाल दिया गया है। इसके बावजूद कैटरीना कैफ सुर्ख़ियों में बनी हुई है।

विकास बहल की फिल्म डेडली में
वह, विकास बहल की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म डेडली में बेटी की भूमिका में नज़र आने जा रही है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से बात की जा रही है।  अगर बात बन गई तो अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद, फिर एक साथ नज़र आयेंगे। लेकिन, दिलचस्प होगा अमिताभ बच्चन को कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका करते देखना ।

अमिताभ बच्चन के साथ बूम डेब्यू
कैटरीना कैफ का हिंदी फिल्म डेब्यू कैजाद गुस्ताद की ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बूम से हुआ था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक डॉन बड़े मिया बने थे। कैटरीना कैफ को फिल्म में अमिताभ बच्चन के डॉन की रखैल पोपड़ी चिंचपोकली की भूमिका के लिए मेघना रेड्डी की जगह लिया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ के बीच गर्मागर्म दृश्य फिल्माए गए थे।

गर्मागर्म दृश्य करने वाले पिता-बेटी
दर्शकों के लिए बूम के डॉन बड़े मिया और रखैल पोपड़ी चिंचपोकली को १७ साल बाद देखना दिलचस्प होगा। उनकी यह दिलचस्पी इस कारण से होगी कि विकास बहल की डेडली में यह दोनों पिता और बेटी की भूमिका में होंगे। इन दोनों को परदे पर बाप-बेटी बना देख कर दर्शकों को अनायास ही बूम के कामुक दृश्य याद आ जायेंगे।

हॉरर कॉमेडी फिल्म में कैटरीना कैफ 

कैटरीना कैफ डेडली के अलावा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म फ़ोनबूथ भी कर रही है। वह अली अब्बास ज़फर की दो फिल्मों टाइगर ३ और दूसरी महिला सुपर हीरो फिल्म में भी अभिनय करेंगी। इन फिल्मों की लिस्ट से ऐसा लगता है कि कैटरीना कैफ २०२१ तक काफी व्यस्त है तथा इस दौरान उनकी सितारों के साथ फ़िल्में रिलीज़ होंगी। 

Thursday, 11 July 2019

रियल लाइफ Super 30 को रील पर उतार पाएंगे Hrithik Roshan !



रिलीज़ हो रही विकास बहल की रियल लाइफ फिल्म सुपर ३०, कहानी है पटना के एक अध्यापक आनंद कुमार की, जो गरीब छात्रों को मुफ्त पढ़ाते हैं। इस फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका हृथिक रोशन कर रहे हैं। हृथिक रोशन को, बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है। वह बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्टर हैं। उन्होंने कई बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं। क्या सुपर ३० में पटना के रियल लाइफ टीचर की भूमिका को, हृथिक रोशन दर्शकों के दिलों में उतार पायेंगे ?

स्थापित अभिनेत्रियों के साथ 
१९ साल पहले, रोमांटिक फिल्म कहो न प्यार है से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले हृथिक रोशन ने अगली दो फिल्मों फिर्ज़ा और मिशन कश्मीर में आतंकवादी की भूमिकाये की। उनकी रोमांटिक इमेज से परे, यह नकारात्मक भूमिकाये दर्शकों को रास नहीं आई। इसके बाद, हृथिक रोशन ने ज्यादा फ़िल्में करीना कपूर, प्रीटी जिंटा, ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के साथ की। वह ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा और बैंग बैंग में कैटरीना कैफ के साथ पहली बार जोड़ी बना रहे थे।

बड़ी एक्ट्रेस फंतासी फ़िल्में 
देखा जाए तो हृथिक रोशन, एक्शन, एक्शन फंतासी से भरपूर फिल्मों में, बड़ी अभिनेत्रियों के साथ ज्यादा सफल रहे हैं। प्रीटी जिंटा (मिशन कश्मीर, कोई मिल गया, लक्ष्य), प्रियंका चोपड़ा (कृष, अग्निपथ, कृष ३), ऐश्वर्या राय बच्चन (धूम २, जोधा अकबर, गुज़ारिश), कैटरीना कैफ (ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, बैंग बैंग) के साथ उनकी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। यह ज़्यादातर फ़िल्में, हृथिक रोशन की लार्जर देन लाइफ भूमिका वाली थी।

रियल में फ्लॉप 
हृथिक रोशन को, उनके व्यक्तित्व के अनुरूप फंतासी भूमिकाये फबती हैं। वह ज्योहीं रियल में उतरना चाहते है, फ़िल्में फ्लॉप हो जाती हैं। फिजा, मिशन कश्मीर, गुज़ारिश, आदि फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। नवोदित या कम चर्चित अभिनेत्रियों के साथ भी उनका ट्रैक रेकॉर्ड ५०-५० का है। बारबरा मोरी के साथ काइट्स और पूजा हेगड़े के साथ मोहनजोदड़ो असफल हुई, लेकिन, यमी गौतम के साथ काबिल १०० करोड़ क्लब में पहुंची। अब उनकी फिल्म सुपर ३० की नायिका नवोदित मृणाल  ठाकुर हैं। मृणाल की यह दूसरी फिल्म है। 

Monday, 22 October 2018

सुपर ३० में विकास बहल की वापसी !


खबर है कि विकास बहल की सुपर ३० प्रोजेक्ट में वापसी हो गई है।  अब वह इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में जुट सकेंगे।

इस फिल्म की एक दिन की शूटिंग बची हुई है। यह शूट पोलैंड में होना है। इस शूट के पूरा होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शेष रह जाएगा।

विकास बहल पर कुछ समय पहले #मीटू अभियान के अंतर्गत यौन उत्पीड़न का आरोप, फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाया गया था।

इस आरोप से पहले ही, अनुराग कश्यप ने अपनी कंपनी, जिसमे विकास बहल, मधु मंतेना और विक्रमदित्य मोटवाने भी साझीदार थे, को विघटित कर दिया था।  उन्होंने यह स्वीकार किया था कि एक सह निर्देशक का उत्पीड़न किया गया।

इस घटनाक्रम के बाद विकास बहल ने न्यायलय की शरण ली थी और अनुराग कश्यप को मानहानि का नोटिस भेजा था।

लेकिन, दो तीन दिन पहले, आरोप लगाने वाली महिलाकर्मी ने साफ़ किया कि वह कोई आरोप दर्ज नहीं करवा रही।  उसने ऐसा सिर्फ अपनी बात रखने के लिए किया था।

इसके बाद विकास बहल पर कोई दोष मढ़ा नहीं जा सकता था।  इस तरह से, विकास बहल एक बार फिर सुपर ३० के निर्देशक की कुर्सी पर काबिज़ हो जाते हैं। 

सुपर ३० की शूटिंग ठीकठाक ढंग से पूरी हो गई और कोई अड़ंगा नहीं लगा तो सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के खिलाफ खड़ी नज़र आएगी।

यहाँ, बताते चले कि कंगना रनौत सुपर ३० के निर्देशक विकास बहल और एक्टर हृथिक रोशन पर आरोप मढ़ चुकी हैं।  


अनु मालिक हो गए इंडियन आइडल से बाहर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 16 October 2018

विकास बहल क्यों छोड़ें हृथिक रोशन की सुपर ३० को !


फैंटम फिल्म के ख़त्म हो जाने के बाद, ऎसी उम्मीद थी कि #मीटू के आरोप से घिरे फिल्म सुपर ३० के डायरेक्टर विकास बहल को या तो हटा दिया जाएगा या वह खुद इसे छोड़ देंगे।

उस समय यह खबरें भी थी कि विकास बहल को सुपर ३० के डायरेक्टर से हटा दिया गया है। अब उनका नाम, फिल्म की कास्टिंग में नहीं जाएगा।

लेकिन, विकास बहल ने हार नहीं मानी है।  वह सारे आरोपों का खंडन करते हुए न्यायालय की शरण में जाना चाहते हैं। विकास बहल ने, यों दबाव में आ कर फिल्म छोड़ कर बदनाम होने के बजाय कोर्ट के ज़रिये नाम साफ़ करवाना ज़्यादा सही समझा है।

हालाँकि, उनका यह कदम साजिद खान के तत्काल हाउसफुल ४ के डायरेक्टर का पद छोड़ देने के उलट है।  लेकिन, एक प्रकार से सही भी है।

क्योंकि अपने कदम से जहां साजिद खान दोषी प्रतीत होते हैं, वहीँ विकास बहल केवल संदेह के घेरे में नज़र आते हैं।

खुद सुपर ३० के निर्माता साजिद  नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट भी इंतज़ार के मूड में हैं।  वह कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रहे लगते हैं।  अन्यथा, विकास बहल को अब तक हटा दिया गया होता।

इस विवाद से पहले, फिल्म सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होनी थी। 



'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' का पोस्टर - देखने  के लिए क्लिक करें 

Friday, 12 October 2018

सुपर ३० और हाउसफुल ४ पर #मीटू की गाज ?

#मीटू हाउसफुल ४ 
बॉलीवुड पर मौत का सन्नाटा तो छाना शुरू ही हो चुका है।

जिस समय तनुश्री दत्ता, अख़बारों को अपने बयान में नाना पाटेकर के साथ काम करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स को लानत भेज रही थी, उसी समय अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग करने के बाद, बीवी और बच्चों सहित विदेश में छुट्टी मनाने निकल गए थे।

शायद तनुश्री दत्ता के द्वारा शुरू किये गए #मीटू मूवमेंट की आंच, विदेश में बैठे हुए अक्षय कुमार ने महसूस कर ली थी।

उन्होंने, आज  विदेश से वापस आते ही, एक लिखित बयान जारी कर हॉउसफुल ४ के निर्माताओं से अनुरोध किया कि जब तक आगे जांच पूरी न हो जाए, हाउसफुल ४ की शूटिंग रोक दी जाए। ऐसे लोगों को न्याय मिलना ही चाहिए।

अक्षय कुमार का यह बयान उस समय आया, जब फिल्म के निर्देशक साजिद खान पर भी आरोपों की झड़ी लग गई।

एक महिला पत्रकार ने तो साजिद खान पर प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप तक लगा दिया है। वह महिला साजिद खान का इंटरव्यू लेने गई थी।

आरोपों के बाद, खुद साजिद खान ने हाउसफुल ४ के निर्देशन के काम से खुद को अलग कर लिया है।

चूंकि, हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर और साजिद खान, दोनों ही जुड़े हुए हैं, इसलिए इस फिल्म का फिलहाल बनना मुश्किल लग रहा है।


सुपर ३० 

क्वीन के निर्देशक विकास बहल पर सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप के बाद, अनुराग कश्यप ने, फैंटम फिल्मस को ख़त्म कर दिया था। यह भी ऐलान किया गया था कि सुपर ३० के निर्देशक के तौर पर विकास बहल का नाम नहीं जाएगा।

लेकिन, अब खबर है कि सुपर ३० अपनी तय तारीख़ को रिलीज़ नहीं होगी।

इस फिल्म को अगले साल २५ जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी, ठाकरे और चीट इंडिया के साथ  रिलीज़ होना था।

परन्तु, विकास बहल एपिसोड के बाद इस फिल्म की रिलीज़ टालने की अफवाहें ज़ोरों पर हैं। हालाँकि साथ साथ इनका खंडन भी किया जा रहा है।

अब अगर कहीं #मीटू के झमेले में हृथिक रोशन भी फंस गए तो सुपर ३० की भैंस गई पानी में।



क्या #मीटू की मणिकर्णिका साबित होंगी कंगना रानौत ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें