रिलीज़ हो
रही विकास बहल की रियल लाइफ फिल्म सुपर ३०, कहानी है पटना के एक अध्यापक आनंद
कुमार की, जो गरीब छात्रों को मुफ्त पढ़ाते हैं। इस फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका हृथिक रोशन कर रहे हैं। हृथिक रोशन को, बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है। वह
बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्टर हैं। उन्होंने कई बड़ी हिट फ़िल्में
दी हैं। क्या सुपर ३० में पटना के रियल लाइफ टीचर की भूमिका को, हृथिक रोशन दर्शकों
के दिलों में उतार पायेंगे ?
स्थापित अभिनेत्रियों के साथ
१९ साल पहले,
रोमांटिक फिल्म कहो न प्यार है से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले हृथिक
रोशन ने अगली दो फिल्मों फिर्ज़ा और मिशन कश्मीर में आतंकवादी की भूमिकाये की। उनकी
रोमांटिक इमेज से परे, यह नकारात्मक भूमिकाये दर्शकों को रास नहीं आई। इसके बाद,
हृथिक रोशन ने ज्यादा फ़िल्में करीना कपूर, प्रीटी जिंटा, ऐश्वर्या राय और प्रियंका
चोपड़ा के साथ की। वह ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा और बैंग बैंग में कैटरीना कैफ के
साथ पहली बार जोड़ी बना रहे थे।
बड़ी एक्ट्रेस फंतासी फ़िल्में
देखा जाए तो
हृथिक रोशन, एक्शन, एक्शन फंतासी से भरपूर फिल्मों में, बड़ी अभिनेत्रियों के साथ
ज्यादा सफल रहे हैं। प्रीटी जिंटा (मिशन कश्मीर, कोई मिल गया, लक्ष्य), प्रियंका चोपड़ा
(कृष, अग्निपथ, कृष ३), ऐश्वर्या राय बच्चन (धूम २, जोधा अकबर, गुज़ारिश), कैटरीना
कैफ (ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, बैंग बैंग) के साथ उनकी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। यह ज़्यादातर फ़िल्में, हृथिक रोशन की लार्जर देन लाइफ भूमिका वाली थी।
रियल में फ्लॉप
हृथिक रोशन
को, उनके व्यक्तित्व के अनुरूप फंतासी भूमिकाये फबती हैं। वह ज्योहीं रियल में
उतरना चाहते है, फ़िल्में फ्लॉप हो जाती हैं। फिजा, मिशन कश्मीर, गुज़ारिश, आदि
फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। नवोदित या कम चर्चित अभिनेत्रियों के साथ भी उनका ट्रैक
रेकॉर्ड ५०-५० का है। बारबरा मोरी के साथ काइट्स और पूजा हेगड़े के साथ मोहनजोदड़ो असफल
हुई, लेकिन, यमी गौतम के साथ काबिल १०० करोड़ क्लब में पहुंची। अब उनकी फिल्म सुपर
३० की नायिका नवोदित मृणाल ठाकुर हैं। मृणाल की यह दूसरी फिल्म है।
No comments:
Post a Comment