खबर है कि विकास बहल की सुपर ३० प्रोजेक्ट में वापसी हो गई है। अब वह इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में
जुट सकेंगे।
इस फिल्म की एक दिन की शूटिंग बची हुई है। यह शूट पोलैंड में होना है। इस शूट के पूरा होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का
काम शेष रह जाएगा।
विकास बहल पर कुछ समय
पहले #मीटू अभियान के अंतर्गत यौन उत्पीड़न का आरोप,
फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाया गया था।
इस आरोप से पहले ही,
अनुराग कश्यप ने अपनी कंपनी, जिसमे विकास
बहल, मधु मंतेना और विक्रमदित्य मोटवाने भी
साझीदार थे, को विघटित कर दिया था। उन्होंने यह स्वीकार किया था कि एक सह निर्देशक
का उत्पीड़न किया गया।
इस घटनाक्रम के बाद
विकास बहल ने न्यायलय की शरण ली थी और अनुराग कश्यप को मानहानि का नोटिस भेजा
था।
लेकिन, दो तीन दिन
पहले, आरोप लगाने वाली महिलाकर्मी ने साफ़ किया कि
वह कोई आरोप दर्ज नहीं करवा रही। उसने ऐसा
सिर्फ अपनी बात रखने के लिए किया था।
इसके बाद विकास बहल पर कोई दोष मढ़ा नहीं जा सकता
था। इस तरह से,
विकास बहल एक बार फिर सुपर ३० के निर्देशक की कुर्सी पर काबिज़ हो जाते
हैं।
सुपर ३० की शूटिंग ठीकठाक ढंग से
पूरी हो गई और कोई अड़ंगा नहीं लगा तो सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़
झाँसी के खिलाफ खड़ी नज़र आएगी।
यहाँ,
बताते चले कि कंगना रनौत सुपर ३० के निर्देशक विकास बहल और एक्टर हृथिक
रोशन पर आरोप मढ़ चुकी हैं।
अनु मालिक हो गए इंडियन आइडल से बाहर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment