Sunday 14 October 2018

श्रीदेवी के स्क्रीन अवतार में राकुल प्रीत सिंह


एनटीआर बायोपिक का पहला हिस्सा एनटीआर कथानायकूड़ु ९ जनवरी २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

अब इस फिल्म के तमाम किरदारों का परिचय कराया जाना शुरू हो चुका है।

यह तो सभी जानते हैं कि एनटीआर के पुत्र नन्दीमुरि बालकृष्ण अपने पिता यानि एनटीआर की भूमिका कर रहे हैं।  बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने एनटीआर की पहली पत्नी बसवतारकम की भूमिका की हैं। आमणि, उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पारवती की भूमिका कर रही हैं। 

हरिकृष्ण के बेटे नन्दीमुरि कल्याणराम अपने रियल लाइफ पिता यानि हरिकृष्ण की भूमिका कर रहे हैं। एनटीआर जूनियर अपने चाचा बालकृष्ण की भूमिका कर रहे हैं।

बाहुबली एक्टर राणा डग्गुबाती ने वर्तमान मुख्य मंत्री और एनटीआर के दामाद चंद्रबाबू नायडू की भूमिका की है।

इसी फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने श्रीदेवी की भूमिका की है। तेलुगु फिल्मों के जानकार अच्छी तरह से जानते हैं कि श्रीदेवी ने एनटीआर के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया था। बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी ने रामाराव के साथ कोई १४ फ़िल्में साथ की थी।

ऐसा प्रतीत होता है कि बायोपिक के पहले हिस्से में एनटीआर के फ़िल्मी जीवन का चित्रण हुआ है। 

रकुल प्रीत सिंह ने दो हिंदी फिल्मों, दिव्या खोसला कुमार की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म यारियां और नीरज पांडेय की स्पाई फिल्म ऐयारी में नायिका की भूमिका की है।

उनकी हिंदी फिल्म दे दे प्यार दे अगले साल रिलीज़ होगी।   

Anupam Kher’s New Amsterdam comes to India - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment