Showing posts with label Sanjana Sanghi. Show all posts
Showing posts with label Sanjana Sanghi. Show all posts

Tuesday, 12 February 2019

किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा


सचमुच किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा ही है।  फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर से पहली बार फिल्म डायरेक्टर बनने जा रहे मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra)सचमुच बेचारे साबित हो रहे हैं।  उनकी पहली फिल्म किज़्ज़ी और मैन्नी का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज जैसा बड़ा बैनर कर रहा था।   मुकेश ने फिल्म के लिए अपने पसंदीदा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लिया था।  उनका साथ टीवी एक्ट्रेस संजना संघी कर रही थी।

सुशांत बेचारा
सब कुछ गुडी गुडी चल रहा था कि डेब्यू कर रही अभिनेत्री संजना संघी (Sanjana Sanghi) ने शोशा छोड़ दिया।  वह यकायक शूट छोड़ कर अपनी वैनिटी वैन में जा धंसी।  अपने माता पिता को  सेट पर बुला लिया। माँ-पिता ने ऐलान कर दिया, "संजना शूट नहीं करेंगी।  वह फिल्म छोड़ रही है। फिल्म के नायक सुशांत सिंह राजपूत कुछ ज़्यादा रोमांटिक हो रहे हैं।" इसके साथ ही तीनों स्टूडियो से बाहर ही नहीं गएदेश छोड़ कर चले गए।  बेचारा सुशांत !


मुकेश बेचारा
मुकेश छाबड़ाफिल्म  इंडस्ट्री कोफिल्म के  कथानक के अनुरूप  चरित्रों के लिए एक्टर मुहैया कराते हैं।  इसीलिएनए -पुराने स्टार उनके ऑफिस-घर चक्कर काटते रहते हैं।  मुकेश उनकी किन खासियतों के काऱण उन्हें फिल्म दिलाते हैंयह तो सही तौर पर मुकेश छाबड़ा ही बता सकते हैं।  लेकिनकम से कम दो स्ट्रगलर लड़कियों ने यह खुलासा किया कि मुकेश लड़कियों से फिल्म का सीन कराने के बहाने नज़दीक बुलाते हैं और छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हैं।  वह कुछ फेवर भी माँगते हैं। उन्होंने जैसे बम फोड़ दिया।  किज़्ज़ी और मैन्नी की शूटिंग रुक गई। बेचारा डायरेक्टर मुकेश।

स्टूडियो बेचारा
कई हिंदी फ़िल्में बना रहे फॉक्स स्टार स्टूडियोज के लिए यह बड़ा सदमा था।  पहले फिल्म के हीरो पर लम्पटई  करने का आरोप लगा।  सुशांत पर तब तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने का निर्देश दे दिया गया। फिर डायरेक्टर भी चपेट में आ गया।  स्टूडियो सन्न रह गया। फॉक्स स्टार स्टूडियोसेक्सुअल हरैसमेंट पर जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है।  इसलिएअमेरिका के ऑफिस से भारत के अधिकारीयों को निर्देश का गया कि फिल्म को बंद कर दिया गया है। 
  

अब फिल्म दिल बेचारा !
जब फिल्म का निर्माता स्टूडियोनिर्देशक और हीरो बेचारा साबित हो तो फिल्म क्यों न बेचारी हो। इसलिएकिज़्ज़ी और मैन्नी का टाइटल बदल कर दिल बेचारा रख दिया गया है।  संजना ने सुशांत पर आरोप वापस ले लिए हैं।  मुकेश को भी क्लीन चिट मिल चुकी होगी।  तभी तो फिल्म किज़्ज़ी और मैन्नी नाम बदल  कर दिल बेचारा बन  चुकी है।  अब   फिल्म की शूटिंग पूरी ओरिजिनल कास्ट के साथ शुरू हो चुकी है।

अगली फिल्म में भी मस्क्युलर नज़र आयेंगे साकिब सलीम - क्लिक करें 

Saturday, 17 November 2018

मीटू का शिकार हुई किजी और मैनी !


कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा नेहॉलीवुड की म्यूजिकल फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स (२०१४) पर हिंदी में किजी और मैनी बनाने का फैसला किया तो वह खुद इस फिल्म के डायरेक्टर बने। 

सुशांत सिंह राजपूत की नायिका संजना सांघी  
बतौर निर्देशक अपनी इस पहली फिल्म के लिए मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म का नायक चुना था। मुकेश ने सुशांत को ही अभिषेक कपूर  की फिल्म काइ पो चे दिलाई थी।  इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस संजना सांघी का फिल्म डेब्यू हो रहा था।


संजना सांघी ने लगाया सुशांत पर आरोप 
फिल्म की शूटिंग शुरू ही हुई थी कि एक दिन संजना सांघी ने बवाल मचा दिया। उन्होंने अपने माँ- पिता को फिल्म के सेट पर बुलवा लिया। संजना ने बताया कि फिल्म में उनके नायक सुशांत सिंह राजपूत कुछ ज़्यादा दोस्ताना हो रहे थे। संजना और उनके माता-पिता ने बेटी के फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। तीनों को हरचंद समझाने की कोशिश की गईजो बेकार हुई।

संजना ने कहा-कोई शिकायत नहीं 
इसके बाद संजना सांघी विदेश भ्रमण पर निकल गई। इसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी सफाई पेश की।  संजना सांघी के  मेल आदि साझा किये।  इसके बादसंजना ने विदेश से वापस आने के बाद बयान दिया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उनके साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं हुआ।


जीरो टॉलरेंस का शिकार किजी 
लेकिनतब तक काफी देर हो चुकी थी।फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज के अमेरिकी मालिक अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत फैसला ले चुके थे।  फिल्म से सुशांत को नहीं निकाला गयाबल्कि फिल्म ही बंद कर दी गई। कारण यह था कि फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा पर भी मीटू  के तहत आरोप लगे थे।  स्टूडियो के लिए यह संभव नहीं था कि फिल्म के नायक और निर्देशक की बदल कर फिल्म शुरू की जाए। 

करियर ख़त्म 
फिल्म बंद हो जाने के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत संजना के स्पष्टीकरण के बाद पाकसाफ साबित हो गए थे। लेकिनफिल्म की नायिका संजना सांघी और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया।  


फिल्म लिसा ३डी का फूँक सरकाने वाला टीज़र - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 24 October 2018

क्या संजना संघी का बयान दबाव में है ?



पिछले दिनों, किजि और मैन्नी के सेट पर, फिल्म के नायक सुशांत सिंह राजपूत के फिल्म की नायिका संजना सांघी से कुछ ज़्यादा मित्रवत हो जाने से नाराज़ संघी द्वारा अपने माँ-पिता को सेट पर बुला लेने और फिल्म छोड़ कर चले जाने की खबरें सुर्ख हुई थी।

यह खबरें उस समय उछलीं जब बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट उफान पर था।

हालाँकि, संजना ने किसी पर आरोप नहीं लगाया था। ज़्यादातर खबरें अखबारों या पीआर टीम की ही देन थी।

 सुशांत सिंह राजपूत को सफाई देनी पड़ी। उन्हें संजना के साथ अपनी ई-मेल साझी करनी पड़ी। इसके बावजूद उन पर निर्माता की गाज गिर ही गई। अमेरिका से फॉक्स स्टार स्टूडियोज के उच्च  अधिकारियों ने कड़े एक्शन लेने के निर्देश जारी कर दिए थे। सुशांत सिंह राजपूत किज़्ज़ी और मैन्नी से बाहर होने के कगार पर थे।

इसी दौरान फिल्म के डेब्यूटांट निर्देशक मुकेश छाबड़ा भी मीटू के घेरे में आ गए थे।

परन्तु, कथित मीटू का एंटी क्लाइमेक्स अब आ गया है।

संजना संघी ने अपना एक स्टेटमेंट जारी किया है।  उन्होंने अपना यह स्टेटमेंट अमेरिका की यात्रा से वापस आने के बाद जारी किया।


इसमें उन्होंने साफ़ किया कि "किजि और मैन्नी के सेट पर मुझसे दुर्व्यवहार और दुराचरण की निराधार और सारहीन खबरें मैंने अख़बारों में पढ़ी हैं। मैं साफ़ कर देना चाहती हूँ कि मेरे साथ  ऎसी कोई घटना नहीं हुई । उपयुक्त  होगा कि ऐसे सभी अनुमानों पर विराम लगा दिया जाए। "


संजना सांघी के इस स्पष्टीकरण के बाद, किन्नी और मैन्नी के विवाद में विराम लग जायेगा, इस पर शक करने की पूरी गुंजाईश है।

संजना सांघी की यह डेब्यू फिल्म थी। सेट से पैदा होने वाली तमाम खबरें उनके नकचढ़ी और अनावश्यक इमोशनल होने की ओर इशारा कर सकती हैं। यह उनके फिल्म करियर पर भारी पड़ सकता था ।

फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स की एक दूसरे के साथ फलर्टिंग और खिंचाई, वरिष्ठ एक्टर द्वारा नवोदित से दोस्ताना रवैया रख कर उनकी झिझक मिटाने की कोशिशे की जाती हैं।  संजना संघी इस मामले में बतंगड़ बनाने वाली साबित हो सकती थी।

हो सकता है कि उन्होंने अपना यह बयान इसी दबाव में दिया हो। क्योंकि, बीच शूटिंग में वह इतने दिन कहाँ चली गई थी। क्यों नहीं उन्होंने पहले यह बयान दिया? यह सवाल तो सर उठाते ही हैं। 




सोनम कपूर ने किया रायशा लालवाणी की पुस्तक का लोकार्पण -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 25 August 2018

कृति सैनन ने क्यों किनारा किया सुशांत सिंह राजपूत से ?

 क्या सुशांत सिंह राजपूत, रोमांस के मामले में दूसरी बार अभागे साबित होने जा रहे हैं।

खबर है कि अभिनेत्री कृति सैनन ने उनसे किनारा कर लिया है।

टीवी एक्ट्रेस, पवित्र रिश्ता की अंकिता लोखंडे के बाद, सुशांत सिंह राजपूत का दूसरा रोमांस, निर्देशक दिनेश विजन की फिल्म राब्ता की नायिका कृति सैनन के साथ गंभीर होता लगा था।  खबरें यह आ रही थी कि सुशांत जल्द ही कृति से शादी कर लेंगे।

लेकिन, अब इस ब्रेकअप की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

बताते हैं कि कृति सैनन ने यह रिश्ता ख़त्म करने का ऐलान किया है।

यह दूसरी बार है कि सुशांत को उनकी प्रेमिका ने उनके रोमांटिक आदतों के कारण किनारा किया। 

अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत को उनके अपनी कोस्टार्स के साथ फ़्लर्ट करने की खबरों के कारण छोड़ा था। कृति का मामला भी कुछ ऐसा ही लगता है।

सुशांत सिंह राजपूत कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म कीजी और मन्नी के नायक हैं। फिल्म में उनकी नायिका संजना सांघी हैं।

सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी को नई समझ कर सहज करने के लिए दोस्ताना व्यवहार कर रहे थे।

शायद, संजना सांघी से सुशांत सिंह कुछ ज़्यादा दोस्ताना बन गए थे या फिर सुशांत का यह दोस्ताना व्यवहार रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स जैसी फ़िल्में कर चुकी संजना सांघी को नागवार गुजरा था ।

उन्होंने, सुशांत सिंह की शिकायत अपने माँ- पिता से कर दी। उन्होंने, मुकेश छाबड़ा से सुशांत के व्यवहार शिकायत की। संजना इसके बाद शूटिंग पर भी नहीं पहुंची ।

ताज़ा खबर यह है कि किज़ी और मन्नी की शूटिंग रुकी हुई है ।

जब यह खबर कृति के पास पहुंची तो उन्हें सुशांत की यह हरकत नागवार गुजरी । उन्होंने, सुशांत से अपने सम्बन्ध तोड़ने का फैसला कर लिया ।

हालाँकि, कुछ सूत्र इन सभी खबरों को गलत बताते हैं ।

यहाँ बताते चलें कि किज़ी और मन्नी हॉलीवुड की म्यूजिकल रोमांस डांस फिल्म फाल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक फिल्म है ।


ज़ी क्लासिक बना नया मूवी चैनल 'जी बॉलीवुड'- पढ़ने के लिए क्लिक करें