खबर गर्म है कि रणबीर कपूर और यशराज फिल्म्स फिर साथ आ रहे हैं। रणबीर कपूर ने यशराज फिल्म्स की दो फिल्मों बचाना ऐ हसीनो (२००८) और राकेट सिंह : सेल्समेन ऑफ़ द इयर (२००९) में अभिनय किया था। इस प्रकार से, रणबीर कपूर तीसरी बार यशराज बैनर की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा होंगे, जिन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। करण मल्होत्रा को यशराज बैनर द्वारा साइन किये जाने से निर्माता करण जोहर काफी नाराज़ बताये जा रहे थे। करण मल्होत्रा ने करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शंस की दो फिल्मों अग्निपथ और ब्रदर्स का निर्देशन किया था। लेकिन, शुद्धि के दौरान, इन दोनों के सम्बन्धो में खटास पैदा हो गई थी। करण मल्होत्रा को दोस्त आदित्य चोपड़ा द्वारा साइन किया जाना, करण जोहर को नागवार गुजरा था। लेकिन, रणबीर कपूर ने दोनों के बीच मध्यस्थता की। रणबीर के दोनों ही बैनरों से अच्छे सम्बन्ध हैं। वह धर्मा प्रोडक्शंस की ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र के हीरो हैं। रणबीर के बीच में आने से बॉलीवुड के दो बड़े बैनरो के बीच शांति हो गई। अब, करण मल्होत्रा रणबीर कपूर को किसी फिल्म मे निर्देशित कर सकेंगे। इस फिल्म में, रणबीर कपूर की नायिका वाणी कपूर होंगी। वाणी कपूर ने रणवीर सिंह के साथ यशराज फिल्म्स की बेफ़िक्रे की थी। वह सिद्धार्थ आनंद निर्देशित हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत अनाम फिल्म की भी नायिका बनाई गई है। रणबीर कपूर इस समय आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी अभिनेता संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू रिलीज़ के लिए तैयार है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 7 March 2018
यशराज फिल्म्स की फिल्म में रणबीर कपूर
Labels:
Ranbir Kapor,
Yashraj Films,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment