Wednesday 7 March 2018

विवाद होने पर भी अजय देवगन बनायेंगे तानाजी पर फिल्म

इस साल रिलीज़, संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस पद्मावत में, रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की भूमिकाओं को लेकर, कुछ गुटों द्वारा पूरे देश भर में जैसा बावेला मचा था, उससे फ़िल्मकार सहम गए जैसे लगते हैं। इसी कारण से पद्मावत को गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में न रिलीज़ हो पाने का खामियाजा बॉक्स ऑफिस पर भारी कलेक्शन का नुकसान हुआ. एक दूसरी ऐतिहासिक बायोपिक फिल्म, कंगना रानौत की मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी के साथ भी हुआ। राजस्थान की एक संस्था ने रानी लक्ष्मी बाई और एक अँगरेज़ ऑफिसर के बीच रोमांस के दृश्य फिल्माए जाने का आरोप लगा कर फिल्म रोके जाने की मांग कर दी। अब यह बात दीगर है कि उनकी मांग में कोई दम नहीं था।  इसलिए, इस विरोध की हवा ज़ल्द ही निकल गई।  इस समय भी, ऐतिहासिक सन्दर्भों को लेकर कुछ फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। इनमे अक्षय कुमार की बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर फिल्म केसरी और अजय देवगन की छत्रपति शिवाजी के सेनापति तानाजी मलुसरे पर फिल्म तानाजी, द अनसंग हीरो के नाम उल्लेखनीय है। अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग जारी है।  अजय देवगन भी अपनी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।  पहले अजय देवगन के भी बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर फिल्म बनाए जाने की खबर थी।  लेकिन, अब यह साफ़ हो गया है कि अजय देवगन तानाजी पर फिल्म पर ही आगे बढ़ेंगे।  छत्रपति शिवाजी के सेनापति की वीरता पर फिल्म का विषय भी काफी संवेदनशील है। क्या, पद्मावत या मणिकर्णिका की तरह तानाजी को भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा ? अजय देवगन इसे नहीं मानते।  अजय देवगन का सोचना है कि अगर आप तथ्यों पर काम करेंगे तो विरोध कैसा।  उनका इशारा, शायद संजय लीला भंसाली के फैक्ट्स के साथ फिक्शन का इस्तेमाल करने की ओर था। अजय देवगन कहते हैं, "अगर किसी को कोई आपत्ति है और आमने सामने आ कर बात करना चाहता है तो हम अपने तथ्य सामने रखेंगे। उनकी बात भी सुनेंगे।  कौन चाहता है विवाद में फंसना। फिल्म इंडस्ट्री को विवाद में फंसना ठीक नहीं।  हर बात को हैंडल किया जा सकता है।" निश्चित रूप से, कम से कम, संजय लीला भंसाली के फिल्म हम दिल दे चुके सनम के हीरो अजय देवगन, संजय से ज्यादा समझदार और सबक सीखने में तेज़ हैं।

No comments: