एक तरफ जहाँ, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई
कठियावाड़ी का सेट पूरी तरह से सुरक्षित होने की खबर है,
वही दूसरी तरफ खबर यह भी है कि पृथ्वीराज को मैदान छोड़ना पड़ेगा। अक्षय
कुमार की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म पृथ्वीराज का सेट,
दहिसर में खुली जगह पर खडा किया गया था। इस सेट पर काफी शूटिंग हो भी चुकी
थी। लेकिन, इसके बाद लॉकडाउन के कारण शूटिंग नहीं हो
सकी। तब से, लगभग दो महीने हो गए हैं,
यह सेट उसी प्रकार से खड़ा हुआ है। अब मुंबई में मानसून निकट आता जा रहा
है। लॉकडाउन उठाये जाने पर कोई आदेश नहीं हुए हैं। उम्मीद यही है कि लॉकडाउन जून
तक बढेगा। ऐसी दशा में, फिल्म पृथ्वीराज के निर्माता यशराज फिल्म्स
को दहिसर में पृथ्वीराज के सेट को तोड़ना पड़ेगा। यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं
कि दहिसर में पृथ्वीराज के सेट को तोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। अब इस
सेट पर होने वाली बाकी शूटिंग इंडोर सेट्स खडा कर की जायेगी। डॉक्टर चन्द्रप्रकाश
द्विवेदी निर्देशित और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज को
दीवाली २०२० में प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, अब यह फिल्म
अगले साल ही रिलीज़ हो पाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 4 June 2020
मैदान छोड़ेगा, इंडोर होगा पृथ्वीराज
Labels:
Akshay Kumar,
Yashraj Films,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment