Monday 1 June 2020

ओटीटी पर नहीं यशराज की फ़िल्में


भारत का  फिल्म उद्योग असमंजस में है! अपनी नई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करे या उन्हें अच्छी कीमत मिलने पर किसी ओवर द टॉप यानि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दे ! कुछ फिल्म निर्माताओं ने फैसला ले लिया है। गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी जैसी फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी। कुछ इंतज़ार कर रहे हैं कि सरकार थिएटर खोलने की अनुमति कब तक देती है। मल्टीप्लेक्स थिएटरों ने प्रस्ताव किया भी है। कुछ ऐसे भी निर्माता है जो पूरी तरह से साफ़ है कि वह अपनी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ से पहले अपनी फ़िल्में ओटीटी पर रिलीज़ नहीं करेगे। इनमे यशराज फिल्म्स अग्रणी है। यशराज फिल्म्स ने तो अपनी लम्बे समय से रिलीज़ नहीं हो पा रही फिल्म संदीप और पिंकी फरार को भी सिनेमाघरों में रिलीज़ से पहले ओटीटी पर स्ट्रीम न करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह हुआ कि यशराज फिल्म्स की निर्माण के विभिन्न चरणों में अथवा रिलीज़ के लिए तैयार कोई भी फिल्म पहले सिनेमाघर में ही रिलीज़ होगी। यशराज फिल्म की आगामी फिल्मों में सैफ अली खान, रानी मुख़र्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ की फिल्म बंटी और बबली २, रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की एक्शन फिल्म शमशेरा, रणवीर सिंह की सामजिक हास्य फिल्म जयेशभाई जोरदार और अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज प्रमुख है। यह सभी फ़िल्में पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी, उसके बाद ही ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होंगी।

No comments:

Post a Comment