दो साल पहले, १ जून २०१८ को, दो फ़िल्में निर्देशक शशांक घोष की बडी कॉमेडी वीरे दी वेडिंग और निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने की विजिलांते एक्शन फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो रिलीज़ हुई थी। निर्माता फैंटम फिल्मस की भावेश जोशी सुपरहीरो का बजट २१ करोड़ था। निर्माता एकता कपूर रिया कपूर और निखळ द्विवेदी की फिल्म वीरे दी वेडिंग का बजट तीन गुना यानि ७५ करोड़ था। वीरे दी वेडिंग के कहानी के केंद्र में चार आधुनिकाओं के जीवन का चित्रण हुआ था। जबकि, भावेश जोशी के केंद्र में एक विजिलांते था, जो रात में भ्रष्ट लोगों का काम तमाम किया करता था। यहाँ दिलचस्प बात यह थी कि इन दोनों की फिल्मों की रिलीज़ से ही पहले माहौल बन चुका था। भावेश जोशी का प्रचार काफी डल था। जबकि, वीरे दी वेडिंग तीन आधुनिकाओं के ग्लैमर पर सवार कुलांचे भर रही थी। दोनों फ़िल्में रिलीज़ हुई। भावेश जोशी सुपरहीरो के सिनेमाघरों में सन्नाटा छाया हुआ था। यह भारतीय सुपरहीरो दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असफल हो रहा था। जबकि वीरे दी वेडिंग को झोला भर भर कर दर्शक मिल रहे थे। सिनेमाघरों के बाहर दर्शक पंक्तिबद्ध खड़ा हुआ था। वीरे दी वेडिंग में फिल्म में लड़कियों के
आकर्षण का केंद्र एक्टर सुमीत व्यास, दर्शकों के आकर्षण का केंद्र नहीं थे। बल्कि, फिल्म की चार नायिकाएं करीना कपुर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया थी। इस लिहाज़ से फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो के भावेश यानि हर्षवर्द्धन कपूर और उनके साथी निशिकांत कामथ, प्रियांशु पैन्यूली और आशीष वर्मा फीके पड़ गए थे। लेकिन, यहाँ सवाल बड़ा है कि इन दोनों फिल्मों का ज़िक्र करने का मक़सद क्या ? क्या यह कि २५ करोड़ में बनी भावेश जोशी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ १.४५ करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी, जबकि ७५ करोड़ की वीरे दी वेडिंग ने १३८.८० करोड़ का कारोबार किया था? इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का महत्व उस समय ख़ास हो जाता है, जब हमें यह मालूम पड़ता है कि वीरे दी वेडिंग की नायिका सोनम कपूर बॉलीवुड के झकास एक्टर अनिल कपूर की बड़ी बेटी है जबकि भावेश जोशी के हर्षवर्द्धन उनके छोटे बेटे। यानि बॉक्स ऑफिस पर बहन सोनम कपूर के ग्लैमर ने छोटे भाई के अभिनय को मात दे दी थी।भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 1 June 2020
जब बहन सोनम कपूर ने मात दी छोटे भाई हर्षवर्द्धन को !
Labels:
Harshvarddhan Kapoor,
Sonam Kapoor,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment