कोरोना महामारी के दौर में उत्तर प्रदेश को एक के
बाद एक दो नुकसान हुए. मायानगरी के १९७० के दशक के गीतकार लखनऊ के योगेश के निधन
के बाद, अब सहारनपुर के वाजिद खान का निधन हो गया.
वाजिद खान ने अपने भाई साजिद के साथ साजिद-वाजिद जोड़ी बना कर बॉलीवुड की फिल्मों
में धूम मचा दी. मशहूर तबला वादक शराफत अली खान की संतान वाजिद का निधन ४२ साल की
छोटी उम्र में हुआ. इस जोड़ी ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत सलमान खान,
अरबाज़ खान और कजोल की रोमांस फिल्म प्यार किया तो डरना क्या (१९९८) में हिमेश रेशमिया और जतिन ललित की जोड़ी के साथ
एक गीत तेरी जवानी का संगीत दे कर की. इसके बाद से साजिद-वाजिद जोड़ी ने सलमान खान
की लगभग हर फिल्म में संगीत दिया. दबंग के गीत तेरे मस्त मस्त दो नैन ने दर्शकों
को सोनाक्षी सिन्हा की मस्त आँखों की मस्ती से भर दिया. वाजिद गायक भी खूब थे.
उन्होंने हमका पीनी है, जलवा,
पाण्डेय जी सीटी, सामने है
सवेरा, आदि गीतों में अपनी आवाज़ दी.
वाजिद किडनी और दिल की बीमार से ग्रस्त थे. उन्हें
कोरोना हो गया था. कल रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. उनकी
परिवार के प्रति संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
No comments:
Post a Comment