दो साल पहले, १ जून २०१८ को, दो फ़िल्में निर्देशक शशांक घोष की बडी कॉमेडी वीरे दी वेडिंग और निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने की विजिलांते एक्शन फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो रिलीज़ हुई थी। निर्माता फैंटम फिल्मस की भावेश जोशी सुपरहीरो का बजट २१ करोड़ था। निर्माता एकता कपूर रिया कपूर और निखळ द्विवेदी की फिल्म वीरे दी वेडिंग का बजट तीन गुना यानि ७५ करोड़ था। वीरे दी वेडिंग के कहानी के केंद्र में चार आधुनिकाओं के जीवन का चित्रण हुआ था। जबकि, भावेश जोशी के केंद्र में एक विजिलांते था, जो रात में भ्रष्ट लोगों का काम तमाम किया करता था। यहाँ दिलचस्प बात यह थी कि इन दोनों की फिल्मों की रिलीज़ से ही पहले माहौल बन चुका था। भावेश जोशी का प्रचार काफी डल था। जबकि, वीरे दी वेडिंग तीन आधुनिकाओं के ग्लैमर पर सवार कुलांचे भर रही थी। दोनों फ़िल्में रिलीज़ हुई। भावेश जोशी सुपरहीरो के सिनेमाघरों में सन्नाटा छाया हुआ था। यह भारतीय सुपरहीरो दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असफल हो रहा था। जबकि वीरे दी वेडिंग को झोला भर भर कर दर्शक मिल रहे थे। सिनेमाघरों के बाहर दर्शक पंक्तिबद्ध खड़ा हुआ था। वीरे दी वेडिंग में फिल्म में लड़कियों के
आकर्षण का केंद्र एक्टर सुमीत व्यास, दर्शकों के आकर्षण का केंद्र नहीं थे। बल्कि, फिल्म की चार नायिकाएं करीना कपुर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया थी। इस लिहाज़ से फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो के भावेश यानि हर्षवर्द्धन कपूर और उनके साथी निशिकांत कामथ, प्रियांशु पैन्यूली और आशीष वर्मा फीके पड़ गए थे। लेकिन, यहाँ सवाल बड़ा है कि इन दोनों फिल्मों का ज़िक्र करने का मक़सद क्या ? क्या यह कि २५ करोड़ में बनी भावेश जोशी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ १.४५ करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी, जबकि ७५ करोड़ की वीरे दी वेडिंग ने १३८.८० करोड़ का कारोबार किया था? इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का महत्व उस समय ख़ास हो जाता है, जब हमें यह मालूम पड़ता है कि वीरे दी वेडिंग की नायिका सोनम कपूर बॉलीवुड के झकास एक्टर अनिल कपूर की बड़ी बेटी है जबकि भावेश जोशी के हर्षवर्द्धन उनके छोटे बेटे। यानि बॉक्स ऑफिस पर बहन सोनम कपूर के ग्लैमर ने छोटे भाई के अभिनय को मात दे दी थी।भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Harshvarddhan Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Harshvarddhan Kapoor. Show all posts
Monday 1 June 2020
जब बहन सोनम कपूर ने मात दी छोटे भाई हर्षवर्द्धन को !
Labels:
Harshvarddhan Kapoor,
Sonam Kapoor,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday 28 May 2018
बहनों की फिल्म से टकराने को तैयार हर्षवर्द्धन का भावेश जोशी !
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर, अनिल कपूर
की बेटी और अपनी बहन सोनम कपूर और रिया कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग से टकराने को
तैयार हैं।
हर्षवर्द्धन कपूर के करियर की दूसरी की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो १ जून
को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इसी दिन,
सोनम कपूर की आल फीमेल बडी फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ हो रिलीज़ रही है।
हर्षवर्द्धन की भावेश जोशी सुपर हीरो के नायक को सुपर हीरो कहा जा रहा है।
वह कैसा सुपरहीरो है ?
क्या वह मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों के सुपर पावर रखने वाले
हीरो की तरह है ?
हर्षवर्द्धन कपूर के सुपर हीरो को समझना है तो मार्वल के सुपर हीरोज को
दिमाग से निकालना पड़ेगा।
वह एक आम नागरिक है। मगर सजग।
यानि अपने अधिकार के लिए सजग और दूसरों के अधिकारों को छीनने वालों के प्रति हिंसक। यह एक सजग नागरिक
विजिलांत है।
इस किरदार को ज़्यादा अच्छी तरह से समझने के लिए महमूद की फिल्म शबनम,
अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह और कमल हासन की फिल्म इंडियन को याद करना
होगा।
भावेश जोशी सुपरहीरो,
कमल हासन के इंडियन के ज़्यादा
नज़दीक है।
वास्तविकता तो यह है कि दक्षिण के फिल्मकारों ने सजग भारतीय के किरदारों
को ख़ास महत्त्व दिया है। बॉलीवुड शायद अब ऎसी कोशिश कर रहा है।
इस सजग भारतीय का भविष्य भावेश जोशी सुपरहीरो के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर
निर्भर है।
क्या हिट होगी भावेश जोशी सुपरहीरो ?
वरुण धवन रणभूमि में 'सारा' नहीं है फाइनल ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Harshvarddhan Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday 12 May 2018
हर्षवर्द्धन को स्टार बना पायेगा भावेश जोशी सुपर हीरो
अभी अभी सोनम कपूर आहूजा बनी एक्ट्रेस के भाई और
एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर, मिर्ज़्या की बड़ी
असफलता से उबरना चाहते हैं। हर्षवर्द्धन
कपूर की पहली फिल्म मिर्ज़्या ७ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा थे। फिल्म
को गुलजार ने लिखा था। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान- लॉय ने दिया था। इस फिल्म का बजट ४५ करोड़ था। यानि सब कुछ अच्छा !
दूसरी फिल्म क्यों !
इसके बावजूद,
हर्षवर्द्धन कपूर को दूसरी फिल्म का इंतज़ार क्यों
है। क्यों दो साल बाद भी वह नवोदित जैसा
समझा जा रहा है। इसके लिए भी ज़िम्मेदार है
हर्षवर्द्धन कपूर की पहली फिल्म
मिर्ज़्या। यहाँ यह याद
रखना होगा कि हर्षवर्द्धन कपूर, कभी नंबर वन एक्टर के दावेदार समझे जाने अनिल कपूर के बेटे हैं। अनिल कपूर,
एक फिल्म
निर्माता के बेटे ज़रूर है। लेकिन, उन्होंने यह पोजीशन
अपनी बढ़िया फिल्मों, बढ़िया अभिनय के बलबूते हासिल
की थी। फादर सुरिंदर कपूर, उनके गॉडफादर नहीं
बने। अनिल कपूर ने अच्छी कहानियां और खुद
पर फबने वाले किरदारों को चुनते हुए, फिल्मे चुनी। नतीजा आज का
अनिल कपूर है। इसलिए, उम्मीद की जाती थी
कि ऐसे अनिल कपूर के बेटे के लिए भी ऐसी ही व्यक्तित्व के अनुकूल और अच्छी
कहानियों वाली फिल्म चुनी जाएगी। मिर्ज़्या
कसौटी पर खरी उतरने वाली फिल्म नहीं थी।
दुखांत मिर्ज्या का बॉक्स ऑफिस पर दुखांत !
मिर्ज़्या की कहानी गुलजार ने लिखी थी।
लेकिन, उनकी यह कहानी पुराने जमाने वाली थी। फिल्म दुखांत कथा मिर्ज़ा साहिबान पर आधारित थी, जिसे वर्तमान
पाकिस्तान के सरगोधा के सूफी गीतकार हाफिज बरखुरदार राँझा ने लिखा था। इस कहानी दो भिन्न जनजातियों खरल मिर्ज़ा खान और
खेवा जनजाति की साहिबान के रोमांस और उनकी मृत्यु की दुःख गाथा थी। गुलजार ने इस कहानी को उतने ही पुराने ढंग से
लिखा था। आधुनिक भारत की होने की बावजूद
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस फिल्म को उतनी ही पुराने ढंग से फिल्माया था।
न फिल्म में आधुनिक भारत की तसवीर थी,
न प्राचीन अविभाजित भारत की शानोशौकत और
मिठास। मिर्ज़ा की भूमिका में हर्षवर्द्धन कपूर और साहिबान की भूमिका में सैयामी खेर फीके फीके से लगे थे।
प्राचीन रोमांस फिल्मों की खूबी इसका लोक
संगीत होता है। लेकिन, यह फिल्म तो चूं चूं
का मुरब्बा थी। इसलिए, इस फिल्म को फ्लॉप
होना ही था। ४५ करोड़ के बजट में बनी
मिर्ज़्या बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ १० करोड़ ही बटोर सकी।
बॉलीवुड के सुपरस्टार पर भारी हॉलीवुड के सुपर
हीरो
किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुछ इस तरह ध्वस्त
होना किसी भी नवोदित के उत्साह को ख़त्म कर देने वाला होना चाहिए। ऐसा मिर्ज्या के सितारों के साथ हुआ भी। सैयामी खेर के पास एक भी हिंदी फिल्म नहीं
है। वह, रितेश देशमुख के साथ एक फिल्म ज़रूर कर रही हैं। लेकिन, यह फिल्म भी हिंदी नहीं मराठी
है। सैयामी से थोड़ा ज़्यादा सुविधापूर्ण
स्थिति में हर्षवर्द्धन कपूर ज़रूर है।
हालाँकि, उनकी अभिनव बिंद्रा पर बायोपिक फिल्म बनाये जाने की खबरें अख़बारों मे खबर ज़रूर बनी थी। लेकिन, अभी तक इस फिल्म के फ्लोर पर जाने का
ऐलान नहीं हुआ है। फिलहाल, हर्षवर्द्धन की भावेश जोशी के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर निगाहें टिकी
हुई हैं। इस फिल्म के निर्देशक
विक्रमादित्य मोटवाने हैं। विक्रमादित्य
ने ही,
अनुराग कश्यप और अभय कोरान्ने के साथ फिल्म को लिखा है। इस फिल्म का प्रचार हिंदी भाषा की सुपरहीरो
फिल्म के तौर पर किया जा रहा है। फिल्म की कहानी में सिकु की है, जो सही करना चाहता
है और गलत के खिलाफ खड़ा होना चाहता
है। सिकु को पता चलता है कि वह बड़ी चीजों
के लिए बना है। यह उसे आम आदमी से
सुपरहीरो बना देगा।
भावेश जोशी सुपर हीरो है !
फिल्म के ट्रेलर, पोस्टर, आदि में हर्षवर्द्धन कपूर काले लबादे में लिपटे नज़र आते हैं। ऐसा लबादा,
हॉलीवुड का सुपर हीरो पहनता है। क्या हर्षवर्द्धन कपूर भी मार्वेल कॉमिक्स के
सुपरहीरो की तरह बनने जा रहे हैं ? लेकिन, बॉलीवुड के इस सुपरहीरो को खतरे ज़्यादा हैं। हिंदी के सुपरहीरो का हॉलीवुड के सुपरहीरो से मुक़ाबला होगा। क्या विक्रमादित्य मोटवाने, अमित बहल, मधु मांटेना और
अनुराग कश्यप के साथ एरोस इंटरनेशनल और
रिलायंस दर्शकों को सुपरहीरो फंतासी में ले जा पाने में सफल होंगे ?
बॉलीवुड के सुपरस्टार पर भरी हॉलीवुड के सुपर
हीरो
बॉक्स ऑफिस से तो ऐसा नहीं लगता ! मार्वेल
सिनेमेटिक यूनिवर्स की २२ सुपरहीरो और हॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेता-अभिनेत्रियों
वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ने
हिंदुस्तान में तहलका मचा दिया है।
जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, हॉलीवुड की फिल्म
इंफिनिटी वॉर बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ बटोर चुकी होगी। यह किसी हॉलीवुड फिल्म का सबसे कारोबार
है। इस फिल्म के सामने, अमिताभ बच्चन और ऋषि
कपूर जैसे बॉलीवुड के सुपर सितारों और ओह माय गॉड -ओएमजी जैसी सफल फिल्म बनाने
वाले उमेश शुक्ला की फिल्म १०२ नॉट आउट बॉक्स ऑफिस पर टॉप से आउट ही रह कर, दूसरे नंबर पर ही
रही। भावेश जोशी से रिलीज़ से पहले यानि १८
मई को मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के एक दूसरे सुपरहीरो डेडपूल पर फिल्म फिल्म
डेडपूल २ रिलीज़ हो रही है। पहली डेडपूल
२०१६ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स
ऑफिस पर १७.५३ करोड़ का कारोबार किया था।
इस लिहाज़ से डेडपूल २ के भी बड़ी हिट फिल्म साबित होने की उम्मीद की जा रही
है।
२५ मई को भावेश जोशी बनाम सोलो
२५ मई को दिलचस्प स्थिति होगी। हर्षवर्द्धन कपूर की सोलो हीरो फिल्म भावेश
जोशी के सामने मार्वेल कॉमिक्स के एक सुपर हीरो सोलो अ स्टार वार्स स्टोरी रिलीज़
हो रही है। यह हॉलीवुड की ब्रह्माण्ड के
इर्दगिर्द घूमती साइंस फंतासी फिल्म स्टार वार्स की अन्थोलॉजी त्रयी का दूसरा हिस्सा है। इस त्रयी की पहली फिल्म रोग वन १६ दिसंबर २०१६
को रिलीज़ हुई थी। रोग वन ने उस साल टॉप का
कारोबार किया था। इस फिल्म ने भारतीय
बॉक्स ऑफिस पर ७.६९ करोड़ का कारोबार किया था।
रॉन होवार्ड की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता पाने की उम्मीद की जा रही
है।
हर्षवर्द्धन की कठिन परीक्षा !
हर्षवर्द्धन कपूर एक बार फिर कठिन परीक्षा में
फंसे हुए हैं। उन्हें हॉलीवुड के सुपरहीरो
से मुक़ाबला करना है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर
हॉलीवुड के सुपरहीरो सचमुच सुपरहीरो साबित हो रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ कमाने का कारनामा करने
वाले। अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर की ज़बरदस्त
सफलता के बाद हॉलीवुड की फिल्मों के स्टूडियोज उत्साहित हैं। जब अवेंजर्स दूसरे हफ्ते में कभी वन मैन
इंडस्ट्री कहलाने वाले अमिताभ बच्चन की फिल्म को चित कर सकते हैं तो दूसरी फिल्मों
की क्या बिसात ! २५ मई को भावेश जोशी के सुपरहीरो को हॉलीवुड के सुपरहीरो से
चुनौती तो मिलनी ही है, दूसरी फिल्मों के हीरो तो पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं। क्या भावेश जोशी सुपरहीरो बने हर्षवर्द्धन कपूर
हॉलीवुड के हान सोलो के सामने सुपरहीरोइज़्म झाड़ पाएंगे ? क्या वह हिट हीरो बन
पाएंगे ?
Labels:
Harshvarddhan Kapoor,
बॉलीवुड,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)