Monday, 1 June 2020

नागिन ४ से निआ और रश्मि का पत्ता साफ़ !


कोई दो महीने तक चर्चा से बाहर रहने के बाद, एकता कपूर का शो नागिन ४ एक बार फिर चर्चा में है। यह चर्चा तो पहले से थी कि नागिन का चौथा सीजन ख़त्म होने वाला है।  यह सीजन, नागिन ५ के लिए रास्ता खोलेगा। नागिन ५ को बिलकुल नई स्टारकास्ट और कहानी के साथ बनाया जाना है। इस बारे में नागिन ४ की स्टारकास्ट को बता दिया गया है। लेकिन, चौंकाने वाले बात यह है कि नागिन सीजन ४ जब फिर शुरू होगा, तब इसकी स्टारकास्ट में काफी परिवर्तन नज़र आएगा।  बताते हैं कि तमाम प्रमुख चरित्रों के एक्टरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इनमे शलाका की भूमिका में रश्मि देसाई और बृंदा की भूमिका में निआ शर्मा का नाम उल्लेखनीय है। शो में देव की भूमिका करने वाले विजयेंद्र कुमारिया के रोल पर भी तलवार लटकी हुई है। बताया जा रहा है कि नागिन के निर्माता शो का बजट घटाना चाहते हैं। इसमें रश्मि देसाई काफी महँगी पड़ रही थी। निश्चित रूप से नागिन ४ के दर्शकों के लिए यह निराशापूर्ण खबर है।

No comments: