भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Adah Sharma. Show all posts
Showing posts with label Adah Sharma. Show all posts
Monday, 3 February 2020
अदा की Adah Sharma
Labels:
Adah Sharma,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 23 October 2019
क्यों नहीं लुभा पाती AdaahSharma की अदा ?
जिस अभिनेत्री की दो शुरूआती फ़िल्में हिट हुई हों, जिसकी पहली
फिल्म के चार सीक्वल बनाये गए हों, जिसकी दक्षिण की छः फ़िल्में लगातार हिट हुई
हो, उसकी फिल्म का
रीमेक बॉलीवुड एक्ट्रेस को स्टार बना सकता हैं, परन्तु खुद वह स्टार नहीं बन सकती, उसे क्या
कहेंगे ! जी हाँ,
उसे अदा शर्मा कहेंगे। क्योंकि, अदा शर्मा ही ऐसी अभिनेत्री हो सकती है, जिसे सफलता
के रिकॉर्ड के बावजूद दो साल तक कोई फिल्म न मिली ।
सफल फिल्मों के बावजूद
अदा शर्मा की पहली फिल्म, २००८ में रिलीज़ हॉरर जॉनर की फिल्म १९२० थी। इस
फिल्म को सफलता मिली। बाद में इस फिल्म के तीन सीक्वल १९२०-द ईविल रिटर्न्स, १९२०-
लन्दन और १९२१ बनाए गए । लेकिन, इनमे से किसी भी फिल्म में अदा शर्मा नहीं थी ।
यहाँ तक कि हिट १९२० के तीन साल बाद, उनकी दूसरी फिल्म फिर रिलीज़ हुई । फिर सफल
हुई, मगर दूसरी फिल्म हम हैं राही कार के दो साल बाद रिलीज़ हुई । उनकी पिछली हिंदी
फिल्म कमांडो २ की सफलता के दो साल बाद कमांडो ३ प्रदर्शित होने वाली है ।
लगातार ६ हिट फ़िल्में
हँसी तो फसी (२०१४) के निर्माण के दौरान, अदा शर्मा ने तेलुगु इंडस्ट्री
का रुख किया । तेलुगु फिल्म निर्माताओं ने उन्हें हाथोंहाथ लिया । पुरी जगन्नाथ की
फिल्म हार्ट अटैक से उनका डेब्यू हुआ । उनकी लगातार छः तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्में
हिट साबित हुई । वह मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस मानी गई ।
अदा की हिट फिल्म की रीमेक बागी २
अदा शर्मा की तेलुगु मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म क्षणम बड़ी हिट साबित हुई थी ।
इस फिल्म की, टाइगर श्रॉफ के साथ रीमेक फिल्म
बागी २ बनाई गई । मगर, इस रीमेक फिल्म की नायिका अदा शर्मा को नहीं, बल्कि दिशा
पाटनी को बनाया गया । जबकि, अदा शर्मा ने उस समय तक, १९२० के अलावा फिर, हँसी तो फसी
और कमांडो २ जैसी हिट फिल्मे दे दी थी ।
दो फ़िल्में बाईपास रोड और कमांडो ३
अदा शर्मा की इस साल दो फ़िल्में एक्शन थ्रिलर कमांडो ३ तथा थ्रिलर ड्रामा
फिल्म बाईपास रोड एक के बाद एक प्रदर्शित होंगी । कमांडो ३ में वह दूसरी बार
कमांडो विद्युत् जामवाल की साथी इंस्पेक्टर भावना रेड्डी की भूमिका करेंगी । फिल्म
बाईपास रोड में उनके किरदार राधिका नायर की ह्त्या से फिल्म का रहस्य शुरू होता है
।
Labels:
Adah Sharma,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 22 April 2019
Adah Sharma की एक अदा यह भी
आजकल,
रोमांचित अदा शर्मा को देखना दिलचस्प होता है । अबीर सेनगुप्ता निर्देशित
फिल्म मैन टू मैन की कहानी बड़ी अनोखी और दिलचस्प है। इस फिल्म की कहानी दो चरित्रों
के इर्दगिर्द घूमती है।
सेक्स चेंज कराने वाली मर्द
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, वह एक औरत से प्यार करने के बाद, जब शादी
करता है तब उसे पता चलता है कि वह औरत
वास्तव में एक आदमी है,
जिसने ऑपरेशन के द्वारा अपना सेक्स बदला लिया है। इस भूमिका को अदा शर्मा
कर रही हैं।
भयावनी फिल्मों से शुरुआत
१९२० में एक लड़की और उसकी जुड़वा बहन की आत्मा की दोहरी भूमिका से अपने
फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली अदा शर्मा को बॉलीवुड की फिल्मों के नाम पर, दस सालों
में सिर्फ तीन फ़िल्में फिर,
हंसी तो फंसी और कमांडो २ ही मिली। उनकी पिछली फिल्म कमांडो २, २०१७ में रिलीज़
हुई थी।
पुलिस अधिकारी से ट्रांसजेंडर
इस समय वह कमांडो ३ में एक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही हैं।
थ्रिलर फिल्म बाईपास में वह एक फैशन के क्षेत्र में काम कर रही उद्यमी बनी हैं।
लेकिन, उनसे जब भी बात हो तो वह फिल्म मैन टू मैन
में अपनी ट्रांसजेंडर भूमिका का ही ज़िक्र करती है।
पहली फिल्म में चेहरे पर घाव
एक खूसूरत और सेक्स अपील रखने वाली एक्ट्रेस का ट्रांसजेंडर किरदार करना
सचमुच हिम्मत का काम है। लेकिन, अदा तो ऎसी अदाए दिखाती ही रहती हैं। वह, बॉलीवुड की
पहली ऎसी अभिनेत्री होंगी,
जिसने एक आत्मा की भूमिका के लिए अपने चेहरे पर गहरे घाव लगवाए थे। बाद
में ऐसी भूमिका फिल्म परी में अनुष्का शर्मा ने की थी।
कमांडो ३ और बाईपास
मैन टू मैन के अलावा, अदा शर्मा कमांडो सीरीज की तीसरी फिल्म कमांडो ३ और
नील नितिन नितिन मुकेश के भाई नमन की बतौर निर्देशक पहली थ्रिलर ड्रामा फिल्म
बाईपास भी कर रही हैं। ज़ी ५ की डिजिटल सीरीज मोह में अदा शर्मा के अवसाद ग्रस्त
लड़की की भूमिका में प्रभावित कर रही हैं।
एक भ्रम सर्वगुण संपन्न की भव्य लौन्चिंग - क्लिक करें
Labels:
Adah Sharma,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 10 February 2019
अदा शर्मा (Adaah Sharma) की अदाएं
Labels:
Adah Sharma,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 29 September 2018
कमांडो ३ में विद्युत् जम्वाल के धुंआधार एक्शन के साथ अदा की अदा
२०१३ में शुरू, विद्युत् जम्वाल के बिजली जैसे एक्शन से भरी फिल्म कमांडो अब तीसरी पायदान में पाँव रख चुकी है।
सितम्बर के आखिरी हफ्ते में, कमांडो ३ की शूटिंग, न्यू यॉर्क में शुरू हो गई। कमांडो सीरीज की पहली दो फिल्मों कमांडो अ वन मैन आर्मी और कमांडो २ : द ब्लैक मनी ट्रेल को सामान्य सी सफलता मिली थी।
इसके बावजूद, विपुल अमृतलाल शाह को तीसरी कमांडो की ज़रुरत महसूस हुई थी।
कमांडो २ में, कमांडो में विद्युत् जम्वाल की नायिका पूजा चोपड़ा नहीं ली गई थी। उनकी जगह अदा शर्मा आ गई थी। मगर, कमांडो ३ में भी, विद्युत् जम्वाल की नायिका अदा शर्मा ही हैं।
न्यूयॉर्क में, अदा शर्मा और विद्युत् जम्वाल के बीच कुछ रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए हैं। एक रोमांटिक गीत का फिल्मांकन भी इसी दौरान हुआ है। साफ़ है कि फिल्म में अदा शर्मा और विद्युत् जम्वाल की रोमांटिक जोड़ी बनी हुई है।
लेकिन, यह सोचना गलत होगा कि अदा शर्मा, विद्युत् जम्वाल से रोमांस करने तक सीमित हैं।
वह फिल्म में विद्युत् के साथ पाँव से पाँव और पंच से पंच तक मिला कर चलने जा रही है। कमांडो ३ में, अदा शर्मा की भूमिका भावना रेड्डी की है। शायद फिल्म में वह भी, विद्युत् की तरह कमांडो हैं।
अदा द्वारा अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट किये गए चित्र से तो ऐसा ही लगता है। वह इस चित्र में आकर्षक पोशाक में किक बॉक्सिंग का प्रदर्शन कर रही हैं।
कमांडो ३ के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं। आदित्य दत्त ने, तनुश्री दत्ता के साथ फिल्म आशिक़ बनाया अपने से फिल्म डेब्यू किया था।
उनकी पिछली फिल्म टेबल नंबर २१ थी, जो २०१३ में रिलीज़ हुई थी।
आदित्य दत्त की निर्देशित वेब सीरीज करेनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन को काफी पसंद किया जा रहा है।
नाना को छूने लगी है तनुश्री दत्ता की आग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करे
Labels:
Adah Sharma,
Vidyut Jammwal,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 3 September 2018
अब फ्लोर पर कमांडो ३
पांच साल पहले रिलीज़ फिल्म कमांडो अ वन
मैन आर्मी (२०१३)अब तीसरी पायदान तय कर रही है।
दिलीप घोष निर्देशित पहली कमांडो
फिल्म को सफलता मिलने के बाद इसकी सीक्वल फिल्म कमांडो २: द ब्लैक मनी ट्रेल २०१७
में रिलीज़ हुई।
पहली कमांडो फिल्म में, एक्टर विद्युत् जम्वाल की नायिका पूजा
चोपड़ा थी, सीक्वल फिल्म में अदा शर्मा आ गई।
पहली फिल्म के डायरेक्टर दिलीप घोष की जगह
एक्टर- डायरेक्टर देवेन भोजानी ने ले ली थी ।
पहली कमांडो में विद्युत् जम्वाल का
सैनिक कमांडो करणवीर सिंह डोगरा चीन की सीमा पर आतंकी गतिविधियों को ख़त्म करने में
जुटा हुआ था तो दूसरी कमांडो में वह ब्लैक मनी के खिलाफ मुहीम छेड़ रहा था।
अब इस
सीरीज की तीसरी फिल्म शुरू होने जा रही है। फिल्म का विषय का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, यह विषय सम-सामायिक ही होगा।
इस तीसरी कमांडो में विद्युत् जम्वाल को निर्देश टेबल नंबर वन और करेनजीत
कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन के डायरेक्टर आदित्य दत्त देंगे।
कमांडो ३ में, कमांडो २ की अदा शर्मा तो होंगी ही, उनके साथ अंगिरा धर और गुलशन देवैया को भी
शामिल किया गया है।
इस फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और विपुल शाह ने किया
है। फिल्म २०१९ के उत्तरार्ध मे रिलीज़ होगी।
कमांडो २ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं
मिल पाई थी । क्या आदित्य दत्त का साथ विद्युत् जामवाल की कमांडो ३ को हिट बना
पायेगा ?
Labels:
Adah Sharma,
Vidyut Jammwal,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 13 July 2018
क्या दर्शकों को भाएगी अदा शर्मा की यह अदा ?
सोलह साल की उम्र में,
किसी आत्मा की क़ैद में आ जाना मायने रखता है। अदा शर्मा ने पहली हिंदी फिल्म १९२० (२००८) में
भटकती आत्मा के शिकंजे में फंसी लिसा और उसकी आत्मा की दोहरी भूमिका की थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी।
लेकिन, अदा शर्मा आत्मा के चंगुल में फंस गई। वह एक हॉरर फिल्म की नायिका थी। ऎसी हॉरर फिल्म की नायिका से प्रोडूसर डरता
है।
अदा को तीन साल तक कोई फिल्म नहीं
मिली।
२०११ में एक क्राइम थ्रिलर फिल्म
फिर आई। दो साल बाद,
हम हैं रही कार के (२०१३) और हँसी तो फंसी (२०१४) रिलीज़ हुई।
इस बीच, अदा शर्मा
ने, पूरी जगन्नाथ की तेलुगु भाषा में रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म हार्ट अटैक मंज़ूर कर ली। नितिन के साथ अदा की यह फिल्म कामयाब हुई। जबकि दूसरी ओर उनकी रिलीज़ तमाम हिंदी फ़िल्में
फ्लॉप हो रही थी।
हार्ट अटैक के बाद,
अदा शर्मा की तेलुगु फिल्म एस/ओ सत्यमूर्ति, कन्नड़ फिल्म
राणा विक्रम हिट हो गई।
तेलुगु फिल्म
क्षणम की सफलता अदा के लिए फायदेमंद साबित हुई।
उनके पैर तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में जम गए।
२०१७ में उनकी विद्युत् जम्वाल के साथ हिंदी
फिल्म कमांडो २ को सफलता मिली। वह, कमांडो २ की
सीक्वल फिल्म कमांडो ३ में फिर विद्युत् जम्वाल
के साथ अभिनय कर रही है।
उनकी
प्रभुदेवा के साथ, तमिल डेब्यू फिल्म चार्ली चैपलिन २ पूरी हो
चुकी है। यह कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मॉडल और फैशन डिज़ाइनर निक्की
गलरानी भी अभिनय कर रही हैं।
अदा शर्मा एक हिंदी और अंग्रेजी द्विभाषी फिल्म
सोलमेट भी कर रही है।
अदा शर्मा, चाहे फिल्म कर रहे हों या नहीं कर रही हैं,
वह अपनी अदाओं से दर्शकों को लुभाती रहती हैं। उनके सोशल पेज पर विभिन्न मुद्राओं और एंगल से
खींचे गए लुभावने चित्र लगभग रोज ही देखे जा सकते हैं।
क्राइम थ्रिलर फिल्म पाखी का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Adah Sharma,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 14 February 2018
'सोलमेट' की तलाश में अदा शर्मा
बॉलीवुड ने, इस बार वैलेंटाइन्स डे को अपनी फिल्मों के
ऐलान का डे बना लिया लगता है। आज सुबह सुबह, सबसे पहले सलमान
खान ने अपने प्रोडक्शन की फिल्म लव रात्रि का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। अब इस कड़ी में अदा शर्मा का नाम भी जुड़ गया
है। उनकी नई फिल्म सोलमेट का ऐलान खुद उन्होंने थोड़ी देर पहले किया गया। यह फिल्म एक आधुनिका की अपने हमसफ़र की तलाश की कहानी है। इस फिल्म का लेखन निर्देशन अबिर सेनगुप्ता कर
रहे हैं। फिल्म के निर्माता इश्क फिल्म्स, प्रीति राठी गुप्ता और अनुश्री मेहता
हैं। अदा ने अपनी फिल्म का ऐलान नीचे दिए
चित्र को पोस्ट करते हुए किया। उन्होंने लिखा- हम दोनों की तरफ से हैप्पी
वैलेंटाइन्स डे।
इससे ऐसा
लगता है कि अदा शर्मा की फिल्म में दोहरी भूमिका है। इस चित्र में उनका एक पोज़ मिडिल फिंगर दिखाता
हुआ है। उन्होंने लिखा- अपनी शुभकामनाये दीजिये अपने सबसे अच्छे दोस्त या हमसफ़र
...या फिर उसे जिसे आप मिडिल फिंगर दिखाना चाहते हो। उन्हें अनुमान लगाने को कि तुमने उन्हें टैग
क्यों किया। हिंदी फिल्म दर्शक अदा शर्मा को अच्छी तरह से पहचानते होंगे। उनके फिल्म करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म १९२० से हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने लिसा और उसकी आत्मा बन
चुकी जुड़वाँ बहन की दोहरी भूमिका की थी। इस फिल्म के बाद वह रोमांस
थ्रिलर फिल्म फिर में रजनीश दुग्गल की ही
नायिका बनी। ज्योतिन गोयल की फिल्म हम हैं रही कार के की असफलता के बाद अदा भी
दक्षिण की फिल्मों में रम गई। पिछले साल रिलीज़ कमांडो २ भी औंधे मुंह गिरी। अब देखते हैं कि अपनी मिडिल फिंगर से अदा की
सोलमेट कैसी सफलता लाती है !
Labels:
Adah Sharma,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)