लगातार फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर को, मरजावां के
एंग्री यंगमैन रघु ने नया जीवन दे दिया है। यह, सिद्धार्थ की पहली सोलो फिल्म है, जो ५० करोड़
क्लब में पहुंची। मरजावां के रघु की सफलता ने, सिद्धार्थ मल्होत्रा को एंग्री यंग मैन का
चोला पहनने के लिए मज़बूर कर दिया है। उनकी आगामी फिल्मों के बारे में छन कर आ रही
खबरों से तो ऐसा ही लगता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्रुद्ध युवा के रूप में न
केवल दर्शकों ने पसंद किया,
बल्कि फिल्म निर्माता भी सिद्धार्थ को एंग्री यंग मैन के तौर पर देखना
चाहते हैं। मरजावां की मिलाप ज़वेरी, भूषण कुमार और निखिल अडवाणी की तिकड़ी एक बार
फिर सिद्धार्थ को क्रोधित दिखाने जा रही है। भूषण कुमार ने, सिद्धार्थ
के सामने कहानी का जो खाका रखा है, वह विशुद्ध एक्शन फिल्म वाला है। इस फिल्म
की स्क्रिप्ट मिलाप ज़वेरी ही लिख रहे हैं। सिद्धार्थ को कहानी काफी पसंद आई। इसलिए, स्क्रिप्ट को सिद्धार्थ को शूट करने वाली
बनाया जा रहा है। खबर यह भी है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक रीमेक फिल्म करने जा
रहे हैं। यह फिल्म तेलुगु डिअर कामरेड का हिंदी संस्करण बताई जा रही है। कुछ समय
पहले यह खबर थी कि निर्माता करण जौहर ने, विजय देवेरकोंडा अभिनीत फिल्म डिअर कामरेड
को हिंदी में बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। यह फिल्म एक क्रोधित यूनियन लीडर की
कहानी है। करण,
इस फिल्म को शाहिद कपूर के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, शाहिद कपूर
ने इस रीमेक फिल्म को इंकार कर दिया। बाद में यह पता चला कि दक्षिण के फिल्म
निर्माता दिल राजू इस फिल्म को रीमेक करना चाहते हैं। वह शाहिद कपूर की फिल्म
जर्सी के हिंदी रीमेक के भी निर्माता हैं। वह इस रीमेक फिल्म में सिद्धार्थ को
लेना चाहते हैं। मरजावां के बाद, बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तफ़ाक़, ऐयारी और जबरिया जोड़ी जैसी सुपरफ्लॉप
फिल्मों के सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्मों की दिलचस्पी से प्रतीक्षा की जा
रही है। अभी तक ठंडी पड़ी फिल्म शेरशाह पर तमाम निगाहें हैं। सिद्धार्थ ने, विष्णु वर्द्धन
निर्देशित इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में, सिद्धार्थ
की नायिका किआरा अडवाणी है। मज़ेदार बात यह है कि सिद्धार्थ और किआरा के रोमांस के
किस्से भी हवा में उड़ रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 12 January 2020
एंग्री यंगमैन बनने की तैयारी में Siddharth Malhotra !
Labels:
Siddharth Malhotra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment